{"_id":"68edf36d2f33a18f4c0d05c6","slug":"tn-man-sends-hoax-bomb-threat-to-residences-of-karnataka-cm-deputy-cm-probe-launched-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hoax Bomb Threat: कर्नाटक सीएम और डिप्टी सीएम के घर पर बम की धमकी का मेल, तमिलनाडु के शख्स के खिलाफ जांच शुरू","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Hoax Bomb Threat: कर्नाटक सीएम और डिप्टी सीएम के घर पर बम की धमकी का मेल, तमिलनाडु के शख्स के खिलाफ जांच शुरू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू
Published by: पवन पांडेय
Updated Tue, 14 Oct 2025 12:23 PM IST
विज्ञापन
सार
Hoax Bomb Threat: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के घरों को धमकी देने वाला एक झूठा ईमेल भेजा गया। यह ईमेल तमिलनाडु के एक व्यक्ति ने भेजा था। पुलिस अब उस व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, 11 अक्तूबर को तमिलनाडु के डीजीपी को यह ईमेल मिला।

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के घरों पर बम की धमकी देने वाला एक झूठा ईमेल मिला था। इसे भेजने वाले तमिलनाडु के व्यक्ति की पहचान के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, 11 अक्तूबर को तमिलनाडु के डीजीपी को बम की धमकी भरा एक ईमेल भेजा गया था। इस ईमेल में दावा किया गया था कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के घरों में चार आरडीएक्स बम और कई आईडी उपकरण रखे गए हैं और इन्हें दूर से उड़ा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Raids: बैंक धोखाधड़ी मामले में ED ने कई शहरों में की छापेमारी, कर्नाटक में 12 सरकार अफसरों पर लोकायुक्त की रेड
बम निरोधक दल की जांच में कुछ नहीं मिला
इस सूचना के बाद कर्नाटक पुलिस तुरंत सतर्क हो गई और सुरक्षा उपाय अपनाए गए। बंगलूरू पुलिस ने दोनों घरों में बम निरोधक दल के साथ तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, पूरी जांच के बाद पाया गया कि यह धमकी ईमेल झूठा था।
ईमेल भेजने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज
हालासुरु गेट पुलिस स्टेशन में इस झूठे ईमेल के भेजने वाले के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(4) (आपराधिक धमकी) और 353(1)(b) (सार्वजनिक अशांति फैलाने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें - Durgapur Case: दुष्कर्म कांड के आरोपियों को वारदात स्थल पर ले जाएगी पुलिस, किया जा सकता है सीन-रिक्रिएशन
तमिलनाडु के शख्स से जुड़ी है ईमेल आईडी
पुलिस ने बताया कि यह ईमेल आईडी तमिलनाडु के एक व्यक्ति से जुड़ी हुई है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में ऐसे कई झूठे ईमेल मिल चुके हैं, जिनमें धमकी दी गई होती है, लेकिन बाद में वे झूठे साबित होते हैं। एक विशेष जांच दल (एसआईटी) भी इस तरह के झूठे ईमेल भेजने वालों का पता लगाने के लिए बनाया गया है। एसआईटी झूठे ईमेल भेजने वालों की पहचान कर रही है और आरोपी को पकड़ने की कोशिश जारी है।

यह भी पढ़ें - Raids: बैंक धोखाधड़ी मामले में ED ने कई शहरों में की छापेमारी, कर्नाटक में 12 सरकार अफसरों पर लोकायुक्त की रेड
विज्ञापन
विज्ञापन
बम निरोधक दल की जांच में कुछ नहीं मिला
इस सूचना के बाद कर्नाटक पुलिस तुरंत सतर्क हो गई और सुरक्षा उपाय अपनाए गए। बंगलूरू पुलिस ने दोनों घरों में बम निरोधक दल के साथ तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, पूरी जांच के बाद पाया गया कि यह धमकी ईमेल झूठा था।
ईमेल भेजने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज
हालासुरु गेट पुलिस स्टेशन में इस झूठे ईमेल के भेजने वाले के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(4) (आपराधिक धमकी) और 353(1)(b) (सार्वजनिक अशांति फैलाने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें - Durgapur Case: दुष्कर्म कांड के आरोपियों को वारदात स्थल पर ले जाएगी पुलिस, किया जा सकता है सीन-रिक्रिएशन
तमिलनाडु के शख्स से जुड़ी है ईमेल आईडी
पुलिस ने बताया कि यह ईमेल आईडी तमिलनाडु के एक व्यक्ति से जुड़ी हुई है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में ऐसे कई झूठे ईमेल मिल चुके हैं, जिनमें धमकी दी गई होती है, लेकिन बाद में वे झूठे साबित होते हैं। एक विशेष जांच दल (एसआईटी) भी इस तरह के झूठे ईमेल भेजने वालों का पता लगाने के लिए बनाया गया है। एसआईटी झूठे ईमेल भेजने वालों की पहचान कर रही है और आरोपी को पकड़ने की कोशिश जारी है।