Top News: देश में बारिश की मार; बाबाधाम में सावन मेला; कांवड़ यात्रा की खास तैयारियां; छांगुर पर बड़ा खुलासा


देशभर में हो रही मूसलाधार बारिश से कई नदियां उफान पर हैं। यूपी के वाराणसी और प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। वाराणसी में मणिकर्णिका समेत कई घाट डूब गए गए हैं। नागपुर में मूसलाधार बारिश के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, एक व्यक्ति पानी की तेज धार में बह गया है और 71 गांव जलमग्न हो गए। इसके अलावा, विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन 10 जुलाई गुरुवार को सुबह दस बजे दुम्मा मुख्यद्वार से होगा। इसकी तैयारी को लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी है। डीसी ने बताया कि मंत्री सुदिव्य कुमार की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई, जिसमें जिसमें विभागीय सचिव भी शामिल हुए। इसके अलावा, कांवड़ यात्रा को लेकर बृहस्पतिवार से भारी वाहनों का रूट डायवर्जन प्लान शुरू हो जाएगा। शहर में एक लेन में कावड़िये और दूसरी लेन में हल्का ट्रैफिक चलेगा। हल्के और मध्यम वाहन का यातायात डायवर्जन 14 जुलाई की रात से प्रभावी होगा। इसके अलावा, अवैध धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार छांगुर बाबा ने तीन से चार हजार से अधिक हिंदुओं को निशाना बनाया था, जिनको वह अपना अनुयायी और मुरीद बताता था। इनमें महिलाओं की संख्या 1500 से अधिक होने की आशंका जताई गई है। छांगुर बाबा के अवैध धर्मांतरण रैकेट की जांच करने वाली एसटीएफ को इसके पुख्ता सुराग मिले थे, जिसके बाद जांच का जिम्मा यूपी एटीएस को सौंप दिया गया। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...

Weather: देशभर में भारी बारिश, कई नदियां उफनीं; त्रिपुरा में बाढ़...सैकड़ों बेघर
देशभर में हो रही मूसलाधार बारिश से कई नदियां उफान पर हैं। यूपी के वाराणसी और प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। वाराणसी में मणिकर्णिका समेत कई घाट डूब गए गए हैं। नागपुर में मूसलाधार बारिश के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, एक व्यक्ति पानी की तेज धार में बह गया है और 71 गांव जलमग्न हो गए। दक्षिण त्रिपुरा में भी बारिश ने कहर बरपाया है और 100 से अधिक परिवार बेघर हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर...

श्रावणी मेला देवघर का आज से शुभारंभ: बाबाधाम आकर महादेव का जलाभिषेक करेंगे लाखों शिवभक्त
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन 10 जुलाई गुरुवार को सुबह दस बजे दुम्मा मुख्यद्वार से होगा। इसकी तैयारी को लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी है। डीसी ने बताया कि मंत्री सुदिव्य कुमार की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई, जिसमें जिसमें विभागीय सचिव भी शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर...

कांवड़ यात्रा: रात 12 बजे से दिल्ली-उत्तराखंड रूट पर भारी वाहनों का डायवर्जन
कांवड़ यात्रा को लेकर बृहस्पतिवार से भारी वाहनों का रूट डायवर्जन प्लान शुरू हो जाएगा। शहर में एक लेन में कावड़िये और दूसरी लेन में हल्का ट्रैफिक चलेगा। हल्के और मध्यम वाहन का यातायात डायवर्जन 14 जुलाई की रात से प्रभावी होगा। पढ़ें पूरी खबर...

बड़ा खुलासा: हैवान छांगुर ने कराए डेढ़ हजार से ज्यादा हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण
अवैध धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार छांगुर बाबा ने तीन से चार हजार से अधिक हिंदुओं को निशाना बनाया था, जिनको वह अपना अनुयायी और मुरीद बताता था। इनमें महिलाओं की संख्या 1500 से अधिक होने की आशंका जताई गई है। छांगुर बाबा के अवैध धर्मांतरण रैकेट की जांच करने वाली एसटीएफ को इसके पुख्ता सुराग मिले थे, जिसके बाद जांच का जिम्मा यूपी एटीएस को सौंप दिया गया। अब एटीएस अवैध धर्मांतरण का शिकार लोगों को चिन्हित कर रही है, हालांकि उनमें से अधिकतर छांगुर बाबा के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं हैं। पढ़ें पूरी खबर...

South Korea: चार माह बाद हिरासत में जाएंगे पूर्व राष्ट्रपति यून
मार्शल लॉ का आदेश देने वाले दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून सुक येओल को गिरफ्तार किए जाने का रास्ता साफ हो गया है। एक अदालत ने बृहस्पतिवार तड़के पूर्व राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने की अनुमति दे दी है। अदालत ने विशेष अभियोजक की उस दलील को स्वीकार कर लिया कि येओल के कारण सबूतों को नष्ट किए जाने का खतरा है। पढ़ें पूरी खबर...

संविधान, क्रिकेट विश्व कप से लेकर प्रोजेक्ट चीता तक, नामीबिया की संसद में पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे के पांचवें और अंतिम चरण में नामीबिया में हैं। पांच देशों की यात्रा के आखिरी चरण में नामीबिया पहुंचे पीएम मोदी का स्टेट हाउस में राष्ट्रपति नदैतवा ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ ही 21 तोपों की सलामी भी दी गई। पीएम मोदी की पहली और किसी भारतीय प्रधानमंत्री की नामीबिया की यह तीसरी यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां नामीबिया की संसद को भी संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने लोक तंत्र, संविधान से लेकर क्रिकेट विश्व कप और प्रोजेक्ट चीता तक कई विषयों पर बात की। उन्होंने नामीबिया को अफ्रीका में एक मूल्यवान और विश्वसनीय भागीदार देश बताते हुए साझा विकास पर जोर दिया। पढ़ें पूरी खबर...

Security Threat : बांग्लादेशियों का भारत में विवाह सुरक्षा एजेंसियों के लिए बना जी का जंजाल
बांग्लादेशी युवकों का भारत में शादी करना सुरक्षा एजेंसियों के लिए जी का जंजाल बन गया है। बांग्लादेशी पुरुषों को डिपोर्ट कर दिया गया है, मगर उनका परिवार भारत में ही रह गया है। ऐसे में परिवार के सामने संकट खड़ा हो गया है। अभी तक जितने भी बांग्लादेशी यहां पकड़े गए हैं वह सभी पॉपुलर मैसेजिंग एप आईएमओ से बांग्लादेश में बात करते मिले हैं। यह एप भारत में प्रतिबंधित है। ऐसे में भारत में रह रहे बांग्लादेशी देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर...

Namibia UPI: नामीबिया यूपीआई जैसा पेमेंट सिस्टम बनाएगा
भारत और नामीबिया के बीच डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में एक बड़ा और अहम कदम उठाया गया है। इसके तहत भारत की यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) सेवा या फिर इसी की तरह का पेमेंट सेवा अब नामीबिया में भी लागू किया जाएगा। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी की नामीबिया दौरे के दौरान दी। पढ़ें पूरी खबर...

India-US Trade Deal: शृंगला बोले- गेंद अमेरिका के पाले में, पहले दौर की बात पूरी
पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर पहले चरण की बातचीत पूरी हो गई है। अब अमेरिका को अंतिम फैसला लेना है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता रणनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इससे वैश्विक बाजार को एक मजबूत संदेश जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर...

Delhi : कार्बन वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक में उतरे दो मजदूरों की जहरीली गैस से मौत
पश्चिम विहार स्थित एक्शन बालाजी अस्पताल के बेसमेंट में कार्बन वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक में सफाई के लिए उतरे दो मजदूरों की जहरीली गैस से मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला कि बिना सुरक्षा उपकरणों के दोनों मजदूरों बृजेश (26) और विक्रम (30) को टैंक की सफाई के लिए उतार दिया गया, जिससे उनकी जान गई। पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर...

Jobs in Railways: सरकार का दावा- इस साल 50 हजार नौकरियां मिलेंगी
रेलवे मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 50,000 से ज्यादा उम्मीदवारों को नौकरियां दी जाएंगी। मंत्रालय ने कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने पहली तिमाही में 9,000 से ज्यादा उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भेजे हैं। पढ़ें पूरी खबर...

IPO Market: आईपीओ बाजार में हलचल, 70 कंपनियों का 1.60 लाख करोड़ जुटाने का प्लान
चालू वित्त वर्ष में अब तक कुल 70 कंपनियों ने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी आईपीओ लाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास मसौदा जमा कराया है। जबकि जनवरी से कुल 120 कंपनियों ने मसौदा जमा कराया है। यह सभी मिलकर 1.60 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जुटाएंगी। कंपनियों को मसौदा जमा कराने के एक साल के भीतर आईपीओ लाना होता है। पढ़ें पूरी खबर...