सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Gurugram News ›   Waterlogging due to rain in Gurugram has disrupted life

बारिश में गुरुग्राम बेहाल: अचानक धंस गई सड़क, बीयर से भरा ट्रक गड्ढे में पलटा; वर्क फ्राम होम की एडवाइजरी जारी

अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम Published by: विजय पुंडीर Updated Thu, 10 Jul 2025 11:10 AM IST
विज्ञापन
सार

गुरुग्राम के सदर्न पेरिफेरल रोड पर कल रात से एक ट्रक खाई में फंसा हुआ है। यह खाई तब बनी जब ट्रक के चलते सड़क का एक हिस्सा धंस गया।

Waterlogging due to rain in Gurugram has disrupted life
बीयर से भरा ट्रक पलटा - फोटो : ANI
loader

विस्तार
Follow Us

बुधवार को गुरुग्राम समेत दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई। आज भी कई इलाकों में बारिश देखने को मिली है। जहां एक तरफ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली वहीं, लोगों को जलभराव के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। रातभर हुई बारिश के कारण गुरुग्राम में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे कई किलोमीटर तक लोग जाम में जूझते हुए नजर आए।
विज्ञापन
Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं, गुरुग्राम के सदर्न पेरिफेरल रोड पर कल रात से एक ट्रक खाई में फंसा हुआ है। यह खाई तब बनी जब ट्रक के चलते सड़क का एक हिस्सा धंस गया। ट्रक चालक ने कहा, "ट्रक में बीयर की बोतलें भरी हुई हैं। मैं गोदाम जा रहा था। कल रात सड़क पूरी तरह सूखी थी। यहाँ कोई जलभराव नहीं था। हमारा एक और ट्रक और एक डम्पर ट्रक भी यहाँ से गुजरी लेकिन उसके बाद सड़क धंस गई और मेरा ट्रक उसमें गिर गया। कोई घायल नहीं हुआ।"
गुरुग्राम में वर्क फ्राम होम की एडवाइजरी जारी
गुरुग्राम में भारी बारिश को देखते हुए आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गुरुग्राम में बीते 12 घंटों के भीतर रिकॉर्ड 133 मिमी बारिश दर्ज की गई। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए सभी निजी व कॉर्पोरेट संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे 10 जुलाई 2025 को अपने कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' (घर से काम करने) की अनुमति दें।

दो दिनों तक छाए रहेंगे बादल
गुरुग्राम शहर में मंगलवार देर रात और बुधवार सुबह आई बारिश के बाद गर्मी कम हुई है। आज भी कई इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो दिनों तक आसमान में बादल रहेंगे। इस दौरान बारिश के आसार हैं। तापमान घटेगा मगर दो दिन बाद मौसम साफ हो जाएगा। बुधवार सुबह बारिश के बाद दिन में धूप खिली थी और उमस वाली गर्मी से लोग परेशान हुए।

कृषि मौसम विज्ञान केंद्र शिकोहपुर के वैज्ञानिक डॉ. मंजीत कुमार ने बताया कि अगले दो दिनों तक बारिश होगी और बादल छाए रहेंगे। बुधवार को शहर को न्यूनतम तापमान 25.4 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले दो दिनों तक तापमान कम होगा और इसके बाद बढ़ेगा। अगले दो दिनों तक हल्की मध्यम बारिश हो सकती है।

गुरुग्राम में मंगलवार सुबह आठ बजे से बुधवार की सुबह आठ बजे तक 13 एमएम बारिश दर्ज की गई। कादीपुर तहसील में आठ एमएम बारिश दर्ज की गई। हरसरु में आठ एमएम, वजीराबाद में 10 एमएएम, बादशाहपुर में 11 एमएम, मानेसर में चार एमएम, पटौदी में तीन एमएम, सोहना और फरु्रख नगर तहसील में केवल बूंदाबांदी दर्ज की गई।

बारिश के बाद जगह-जगह भरा पानी
देर रात और सुबह आई बारिश के बाद विभिन्न कॉलोनियों में पानी भर गया। सेक्टर 37 के निवासियों ने बताया कि नरसिंहपुर में फिर पानी भर गया है। दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में पानी जमा हो गया। सेक्टर चार के कुछ हिस्सों में पानी जमा हो गया है। सुशांत लोक वन के निवासियों ने बताया कि कई हिस्से में ड्रेनेज लाइन बंद होने के कारण पानी जमा हो गया है। सेक्टर सात, सेक्टर 104, सेक्टर 102, बसई आदि इलाकों में बारिश का पानी जमा है। लोगों ने डेंगू और मलेरिया के मच्छरों के पनपने की आशंका जताई है।

झमाझम बारिश से थमी वाहनों की रफ्तार
दिनभर उमस के बाद बुधवार देर शाम तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश से यातायात व्यवस्था पटरी से उतर गई। जगह-जगह लगे जाम में लोग फंसे रहे। कई जगहों पर जलभराव के बीच वाहन बंद हो गए। शाम को ऑफिस से निकलने का समय था। इस वजह से जाम की समस्या बढ़ती गई। सदर बाजार, सेक्टर 31, ओल्ड दिल्ली रोड, रेलवे रोड, दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। कई जगहों पर दो-तीन फुट पानी भग गया।

बारिश से नगर निगम और जीएमडीए के जल भराव के इंतजाम की पोल खुल गई। सिविल लाइंस, कोर्ट रोड, बसई रोड, सुशांत लोक और सेक्टरों में समेत अन्य सड़कों पर भारी जल भराव हो गया। माना जा रहा है कि इस सीजन की सबसे अधिक बारिश हुई है। बारिश से हाईवे समेत अन्य शहर के अन्य भागों में जाम लग गया। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सरहौल बार्डर पर भी वाहनों का लंबा जाम लग गया। नरसिंहपुर सर्विस रोड समेत अन्य जगहों पर पानी जमा हो गया। ऐसे में लोग रास्ते में फंस गए। हालांकि पुलिस ने कुछ जगहों पर मोर्चा संभाला लेकिन भारी बारिश से यातायात ध्वस्त हो गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed