Top News: PM मोदी का 75वां जन्मदिन; छत्तीसगढ़ में वार्ता को तैयार नक्सली और अहमदनगर रेलवे स्टेशन का बदला नाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर बुधवार को मध्य प्रदेश आ रहे हैं। यह अवसर खास इसलिए भी है, क्योंकि मोदी दूसरी बार प्रदेश की धरती पर अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस बार प्रधानमंत्री धार जिले के ग्राम भैंसोला में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां वे प्रदेश को कई अहम सौगातें देंगे, जिनमें देश का पहला पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क, स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान और आदि सेवा पर्व प्रमुख हैं। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सल ऑपरेशन चलाये जाने से नक्सली भयभीत हैं। माआवोदी संगठन के शीर्ष नेताओं के नक्सल मुठभेड़ में मारे जाने और सरेंडर करने से उनका संगठन लगातार कमजोर हो रहा है। ऐसे में नक्सलियों ने मंगलवार को एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि वो हथियार बंद संघर्ष को अस्थायी रूप से छोड़कर शांति वार्ता को तैयार हैं। इसके अलावा, भारतीय रेलवे ने पुणे मंडल, मध्य रेलवे के अहमदनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अहिल्यानगर कर दिया है। यह बदलाव लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर को श्रद्धांजलि देने और महाराष्ट्र सरकार के अहमदनगर का नाम बदलकर अहिल्यानगर करने के फैसले के तहत किया गया है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...


Modi@75: पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश में मनाएंगे 75वां जन्मदिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर बुधवार को मध्य प्रदेश आ रहे हैं। यह अवसर खास इसलिए भी है, क्योंकि मोदी दूसरी बार प्रदेश की धरती पर अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 17 सितंबर, 2022 को 72वें जन्मदिन पर कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़कर प्रोजेक्ट चीता की शुरुआत की थी। इस बार प्रधानमंत्री धार जिले के ग्राम भैंसोला में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां वे प्रदेश को कई अहम सौगातें देंगे, जिनमें देश का पहला पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क, स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान और आदि सेवा पर्व प्रमुख हैं। इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर...

Chhattisgarh: ऑपरेशन से घबराये नक्सली; कहा- हथियार छोड़कर बातचीत को तैयार
छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सल ऑपरेशन चलाये जाने से नक्सली भयभीत हैं। माआवोदी संगठन के शीर्ष नेताओं के नक्सल मुठभेड़ में मारे जाने और सरेंडर करने से उनका संगठन लगातार कमजोर हो रहा है। ऐसे में नक्सलियों ने मंगलवार को एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि वो हथियार बंद संघर्ष को अस्थायी रूप से छोड़कर शांति वार्ता को तैयार हैं। माआवोदियों ने सरकार से सीजफायर करने की अपील की है। सीपीआई (माओवादी) ने कहा कि देश के कई राज्यों में जेल में बंद साथियों से चर्चा करने के लिये सरकार अनुमति दें। वहीं पुलिस भी एक महीने के लिये ऑपरेशन रोकें। पढ़ें पूरी खबर...

भारतीय रेलवे ने अहमदनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अहिल्यानगर रखा
भारतीय रेलवे ने पुणे मंडल, मध्य रेलवे के अहमदनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अहिल्यानगर कर दिया है। यह बदलाव लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर को श्रद्धांजलि देने और महाराष्ट्र सरकार के अहमदनगर का नाम बदलकर अहिल्यानगर करने के फैसले के तहत किया गया है। इसके अलावा, रेलवे ने अपने सभी जोन को बुनियादी ढांचे के काम के दौरान अधिक सावधानी बरतने की चेतावनी दी है। रेलवे का कहना है कि सिग्नल और दूरसंचार केबलों को नुकसान सुरक्षा और ट्रेन संचालन के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है और इसके 'विनाशकारी परिणाम' हो सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर...

नवरात्र से पहले मां के भक्तों के लिए बड़ी खबर : आज शुरू हो सकती है वैष्णो देवी यात्रा
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने घोषणा की है कि जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा बुधवार से फिर से शुरू होगी, बशर्ते मौसम की स्थिति अनुकूल रहे। लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के कारण यात्रा को अस्थाई रूप से रोक दिया गया था, जिससे भक्तों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। बोर्ड के इस फैसले से श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है, जो पिछले कई दिनों से यात्रा के फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर...

Trump: पत्नी मेलानिया संग ब्रिटेन पहुंचे ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप मंगलवार शाम लंदन पहुंचे। यहां स्टैनस्टेड एयरपोर्ट पर उतरने के बाद ट्रंप दंपति का स्वागत अमेरिका के ब्रिटेन स्थित राजदूत वॉरेन स्टीफन्स और किंग चार्ल्स तृतीय के प्रतिनिधि वाइस्काउंट हेनरी हूड ने किया। राष्ट्रपति ट्रंप का यह दौरा 17 से 19 सितंबर के बीच होगा। गौरतलब है कि ट्रंप की यह ब्रिटेन की दूसरी राजकीय यात्रा है और ऐसा करने वाले ट्रंप अमेरिका के पहले राष्ट्रपति हैं। ट्रंप के ब्रिटेन दौरे पर किंग चार्ल्स तृतीय और रानी कैमिला विंडसर कैसल में ट्रंप का स्वागत करेंगे। पढ़ें पूरी खबर...

TikTok Shutdown : ट्रंप ने फिर बढाई टिकटॉक बंद करने की समय-सीमा
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया एप टिकटॉक को बंद करने की समयसीमा बढ़ा दी है। यह चौथी बार है, जब ट्रंप ने संघीय नियमों की अनदेखी करते हुए टिकटॉक को बंद करने की समयसीमा बढ़ाई है। ट्रंप ने एप को चालू रखने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने एक दिन पहले कहा था कि टिकटॉक को चालू रखने के लिए चीन के साथ एक रूपरेखा समझौते पर पहुंच गए हैं। पढ़ें पूरी खबर...

नए रुख से टैरिफ विवाद खत्म होने के संकेत,अब संपूर्ण कृषि-डेयरी क्षेत्र खोलने की मांग नहीं कर रहा अमेरिका
अमेरिका अब भारत का पूरा कृषि और डेयरी क्षेत्र नहीं अपने उत्पादों के लिए नहीं चाहता। उसकी जगह इन दोनों क्षेत्रों में बस अपना मक्का और सभ्रांत वर्ग के इस्तेमाल वाला डेयरी उत्पाद चीज भारत को बेचना चाहता है। व्यापार वार्ता को अंतिम रूप देने के लिए अमेरिका ने अब पूरे कृषि और डेयरी क्षेत्र में प्रवेश की जगह नया और व्यावहारिक रुख अपनाया है। मंगलवार को दोनों देशों के वार्ताकारों के बीच हुई बैठक में व्यापार वार्ता के छठे चरण की शुरुआत की उम्मीद बंधी है। सरकारी सूत्र लंबे तनाव और तनातनी के बीच अमेरिका और भारत के वार्ताकार ब्रेंडन लिंच और राजेश अग्रवाल के बीच हुई बातचीत को सकारात्मक मान रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि टैरिफ विवाद सुलझाने के लिए दोनों देश निकट भविष्य में नए रोडमैप के साथ आगे बढ़ेंगे। पढ़ें पूरी खबर...

'धन्यवाद मेरे दोस्त...': ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन पर दी जन्मदिन की बधाई
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपति ट्रंप की शुभकामनाओं के लिए उनका धन्यवाद जताया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 75 वर्ष के हो जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस कदम को भारत के साथ अपने संबंधों को फिर से पटरी पर लाने की कोशिशों के रूप में देखा जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत से अमेरिका जाने वाले सामान पर 50 फीसदी टैरिफ के बाद दोनों देशों के संबंध लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। भारत ने 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ को अनुचित और अविवेकपूर्ण बताया है। पढ़ें पूरी खबर...

पीएम मोदी से मेरी पहली मुलाकात; प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर BJP नेताओं ने साझा किए अनसुने संस्मरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 75 वर्ष के हो जाएंगे। वहीं उनके इस जन्मदिन के मौके पर भाजपा नेताओं की तरफ से उनके साथ अपनी पहली और खास मुलाकात के अनसुने संस्मरण साझा किए गए हैं। भाजपा के शीर्ष नेताओं में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ-साथ भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी भी शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर...

Charlie Kirk Case: एफबीआई प्रमुख की गवाही के दौरान हंगामा
अमेरिका की सीनेट न्यायिक समिति के समक्ष एफबीआई निदेशक काश पटेल की गवाही के दौरान मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) को जोरदार हंगामा देखने को मिला। डेमोक्रेट नेता और न्यू जर्सी से सीनेटर कोरी बुकर ने पटेल पर आरोप लगाया कि उन्होंने देश की प्रमुख कानून प्रवर्तन एजेंसी को 'पीढ़ियों के लिए बर्बाद' कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर...

BAN vs AFG Highlights: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को आठ रन से हराया
मुस्तफिजुर रहमान की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को आठ रन से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 154 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 146 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। नूर अहमद ने अंतिम ओवर में दो छक्के लगाकर अफगानिस्तान की उम्मीद जगाई, लेकिन वह असफल रहे। इस हार के बावजूद अफगानिस्तान अभी भी सुपर चार की दौड़ में बना हुआ है, जबकि बांग्लादेश ने ग्रुप चरण में अपने तीनों मैच खेल लिए हैं और वह दो जीत के साथ चार अंक हासिल कर चुका है। पढ़ें पूरी खबर...