Top News: गुजरात के दौरे पर पीएम मोदी; यूपी में बड़ा सड़क हादसा और CM रेखा पर हमले का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात के दौरे पर रहेंगे। अपने इस दौरे पर पीएम मोदी अहमदाबाद में 5,400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। वह सोमवार शाम को एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा, बुलंदशहर के खुर्जा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एनएच 34 पर अरनिया क्षेत्र के घटाल गांव के पास श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दी। ट्रॉली सवार श्रद्धालुओं में से आठ की मौत हो गई और 50 लोग घायल हैं। इसके अलावा, दिल्ली पुलिस ने रविवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान मुख्य आरोपी सकरिया राजेशभाई खिमजी के दोस्त तहसीन सैयद के रूप में हुई है। इसके अलावा, भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार, 25 अगस्त के लिए कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और पहाड़ी राज्यों में अगले 24 घंटे तक तेज बारिश और आंधी-तूफ़ान की चेतावनी दी है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...


आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री; 5400 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय दौरे पर गुजरात के दौरे पर रहेंगे। अपने इस दौरे पर पीएम मोदी अहमदाबाद में 5,400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। वह सोमवार शाम को एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पढ़ें पूरी खबर...

UP: बुलंदशहर में बड़ा सड़क हादसा, आठ की मौत और 50 घायल
बुलंदशहर के खुर्जा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एनएच 34 पर अरनिया क्षेत्र के घटाल गांव के पास श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दी। ट्रॉली सवार श्रद्धालुओं में से आठ की मौत हो गई और 50 लोग घायल हैं। मौके पर डीएम श्रुति व एसएसपी दिनेश कुमार सिंह पहुंचे और घायलों के हालचाल की जानकारी ली। पढ़ें पूरी खबर...

दिल्ली सीएम रेखा पर हमले का दूसरा आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने रविवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान मुख्य आरोपी सकरिया राजेशभाई खिमजी के दोस्त तहसीन सैयद के रूप में हुई है। बुधवार को, सिविल लाइंस स्थित अपने कैंप कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री गुप्ता पर हमला हुआ था। हमले के सिलसिले में ऑटोरिक्शा चालक खिमजी (41) को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि तहसीन को शुक्रवार रात पूछताछ के लिए गुजरात के राजकोट से राजधानी लाया गया था और आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़ें पूरी खबर...

राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में स्थिति विकराल; दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की स्थिति विकराल हो गई है। कई जगह सड़कें बह गईं हैं। पुल धंस गए हैं। वर्षाजनित हादसों में राजस्थान में पांच किशोर व दो शिक्षकों और हिमाचल प्रदेश में दो लोगों की मौत हो गई। राजस्थान के दौसा, सवाईमाधोपुर, कोटा, बूंदी में गंभीर हालात हैं। जयपुर के कई इलाके भी पानी में डूबे है। कोटा व बूंदी में बचाव अभियान के लिए सेना के जवानों के साथ ही वायुसेना के एमआई 17 हेलिकॉप्टर को लगाना पड़ा है। इस बीच, भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार, 25 अगस्त के लिए कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और पहाड़ी राज्यों में अगले 24 घंटे तक तेज बारिश और आंधी-तूफ़ान की चेतावनी दी है। पढ़ें पूरी खबर...

कोलकाता लॉ कॉलेज केस: दीवार की दरार से बनाए गए थे छात्रा के अश्लील वीडियो
कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा से हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने शनिवार को 650 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट अलीपुर स्थित अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश की गई। इसमें मुख्य आरोपी और कॉलेज का पूर्व छात्र मनोजीत मिश्रा, उसके साथी जैब अहमद, प्रमित मुखर्जी और कॉलेज गार्ड पिनाकी बनर्जी के नाम शामिल हैं। सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मिश्रा ने पीड़िता के कई वीडियो बनाए और उन्हें ब्लैकमेल करता था। आरोपियों के मोबाइल से छात्रा के कई अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं। ये वीडियो कॉलेज परिसर की दीवार में लगे एग्जॉस्ट फैन की दरार से बनाए गए थे। इनमें आरोपियों की आवाज भी दर्ज है, जिसकी पहचान वॉइस सैंपल से हो गई है। पढ़ें पूरी खबर...

UP: अंतरिक्ष यात्रा से लौटे शुभांशु आज आ रहे हैं घर, स्वागत में सजा लखनऊ
अंतरिक्ष यात्रा से लाैटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज अपने गृहनगर लौटे रहे हैं। उनके माता-पिता व परिजनों के साथ पूरा लखनऊ पलक पावड़े बिछाए उनके स्वागत के इंतजार में है। उनके मोहल्ले त्रिवेणीनगर में जश्न का माहाैल है। लखनऊ शहर में चारों ओर 'शुभांशु- नेशनल हीरो' के पोस्टर्स लगे हैं। अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने वाले देश के पहले यात्री शुभांशु शुक्ला का सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभिनंदन करेंगे। पढ़ें पूरी खबर...

BCCI: ड्रीम 11 अब नहीं रहा भारतीय टीम का लीड प्रायोजक?
एशिया कप से पहले ड्रीम 11 ने भारतीय क्रिकेट टीम के लीड स्पॉन्सर से हटने का फैसला किया है। एशिया कप नौ सितंबर से यूएई में शुरू होगा। यह फैसला ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के पास होने के बाद लिया गया है। बिल में ड्रीम 11 जैसे रियल-मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को बैन किया गया है। पढ़ें पूरी खबर...

'भारत को जहां से सस्ता तेल मिलेगा, वहीं से खरीदेगा,' अमेरिकी टैरिफ पर बोले रूस में भारतीय राजदूत
अमेरिका ने बीते दिनों भारतीय वस्तुओं पर 25% अतिरिक्त टैरिफ (कुल मिलाकर 50%) लगाने का एलान किया। अमेरिका का ये एलान भारत के रूस से तेल खरीदने को लेकर लगाया गया है। इसके बाद दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते में तनाव भी देखने को मिला। ऐसे में रविवार को एक रूसी समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने कड़ा रुख अपनाते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए तेल वहीं से खरीदेगा जहां से सबसे अच्छा सौदा मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर...

BJP: बंगलूरू में भाजपा की धर्मस्थल यात्रा शुरू
भाजपा की दक्षिण बंगलूरू जिला इकाई आज धर्म की रक्षा के लिए धर्मस्थल यात्रा निकाल रही है। 'धर्मदा उलिविगे धर्म युद्ध' (धर्म की रक्षा के लिए एक पवित्र युद्ध) का नेतृत्व जिला अध्यक्ष और जयनगर विधायक सीके राममूर्ति कर रहे हैं। भाजपा दक्षिण जिला मीडिया प्रभारी टीएस सुब्रह्मण्य ने एक बयान जारी कर कहा कि यह पदयात्रा सुबह 6 बजे जयनगर चतुर्थ ब्लॉक (मैयास होटल के पास) स्थित श्री विनायक मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ शुरू होगी। सुबह 7.30 बजे, पीईएस विश्वविद्यालय रिंग रोड जंक्शन के पास नंदी इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरिडोर एंटरप्राइजेज (एनआईसीई) रोड के पास, बंगलूरू दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या और बसवनगुडी के विधायक रवि सुब्रमण्य काफिले को हरी झंडी दिखाएंगे। पढ़ें पूरी खबर...

Bigg Boss 19 Grand Premiere: धमाकेदार अंदाज में 16 कंटेस्टेंट्स ने की शो में एंट्री
'बिग बॉस 19' की शुरुआत हो चुकी है और एक-एक करके घर में 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री कर ली है। फिलहाल शहबाज बदेशा को घर के अंदर नहीं भेजा गया है। अब उन्हें भेजा जाएगा या फिर नहीं, इस बात का पता तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता चलेगा। ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड के बाद अब कल से असली गेम का आगाज हो जाएगा। सलमान खान अगले वीकेंड पर ही अब दर्शकों को मिलेंगे। पढ़ें पूरी खबर...

Bihar Polls: लोजपा को ज्यादा टिकट की उम्मीद कम; चिराग चाहते हैं 40 सीटें
बिहार विधानसभा चुनाव में ज्यादा सीटें पाने के लिए दबाव बना रहे लोजपा (आर) के मुखिया चिराग पासवान को राजग में सीटों के बंटवारे के प्रस्तावित फॉर्मूले में लाभ मिलता नजर नहीं आ रहा। गठबंधन के दो बड़े दलों जदयू-भाजपा के बीच 200 से 205 सीटों पर चुनाव लड़ने पर अंदरखाने बनी सहमति के बाद चिराग पासवान को जल्द ही 20 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया जाएगा। इस फॉर्मूले के तहत दो अन्य सहयोगियों आरएलएम और हम के लिए 10 से 12 सीटों का प्रस्ताव तैयार किया गया है। पढ़ें पूरी खबर...