TOP News: सर्दी और कोहरे ने बढ़ाई परेशानी; बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया का निधन; ट्रंप-नेतन्याहू की बैठक
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चेयरपर्सन खालिदा जिया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया। पार्टी ने एक छोटे बयान में पुष्टि की है कि अनुभवी नेता का कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझने के बाद निधन हो गया। आज शीतलहर और घने कोहरे का असर सबसे ज्यादा देखने को मिला। उत्तर भारत के कई हिस्सों में दृश्यता शून्य तक पहुंचने से जनजीवन प्रभावित हुआ है। हालात ऐसे रहे कि सोमवार को करीब 600 उड़ानें और 100 से ज्यादा ट्रेनें लेट या रद्द करनी पड़ीं, जबकि मौसम विभाग ने आज तापमान में और गिरावट की चेतावनी दी है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मुलाकात के बाद हमास को कड़ा संदेश देते हुए साफ कहा कि अगर संगठन ने हथियार नहीं डाले तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उधर, महाराष्ट्र की राजनीति में बीएमसी चुनाव को लेकर महायुति में सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है, जिसके तहत भाजपा 137 सीटों पर और शिवसेना 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...
शीतलहर-कोहरे का कहर: कई जगह दृश्यता शून्य
पूरे उत्तर भारत में भीषण शीतलहर जारी है। घने कोहरे का असर यातायात संसाधनों पर भी देखने को मिला है। भीषण कोहरे के चलते 600 उड़ानें प्रभावित हुईं और 100 से अधिक ट्रेनें लेट हुई हैं। इंडिगो ने सोमवार को खराब मौसम और ऑपरेशनल कारणों के चलते 118 उड़ानें रद्द कर दीं। इनमें से छह उड़ानें ऑपरेशनल कारणों के चलते रद्द की गईं, जबकि बाकी अलग-अलग हवाईअड्डे पर खराब मौसम की वजह से कैंसिल हुई हैं। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ जगहों पर मंगलवार को दिन के तापमान में सामान्य से 4-5 डिग्री की गिरावट हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर...
'हथियार नहीं डाले तो भुगतना पड़ेगा...', हमास को ट्रंप की दो टूक
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा संकट को लेकर हमास को अल्टीमेटम दिया है। फ्लोरिडा स्थित अपने मार-ए-लागो एस्टेट में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के बाद ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा कि अगर हमास ने जल्द हथियार नहीं डाले, तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पढ़ें पूरी खबर...
मुंबई के भांडुप में भीषण सड़क हादसा, BEST बस ने 13 लोगों को कुचला
महाराष्ट्र के मुंबई में सोमवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मुंबई के भांडुप (पश्चिम) इलाके में स्टेशन रोड पर रिवर्स हो रही बेस्ट बस ने कई पैदल यात्रियों को कुचल दिया। इस भीषण दुर्घटना में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर...
बीएमसी के लिए महायुति में सीट बंटवारे पर सहमति
मुंबई नगर निगम चुनाव के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति के दो प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने सीटों का बंटवारा तय कर लिया है। 227 सीटों वाले मुंबई नगर निकाय के लिए भाजपा 137 सीटों पर, जबकि शिवसेना 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मुंबई भाजपा अध्यक्ष अमित साटम ने इसकी जानकारी साझा की है। पढ़ें पूरी खबर...
अगले दो दिन के लिए घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी
राष्ट्रीय राजधानी में ठंड के प्रकोप के बीच वाहन चालकों के लिए कोहरा सड़कों पर कहर साबित हो रहा है। आने वाले दो दिनों इस घने कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने तीन दिन तक घने कोहरे और एक दिन बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को भी घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है, जबकि अधिकतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर...
बांग्लादेश-भारत रिश्तों में तनाव के संकेत, दिल्ली में तैनात बांग्लादेशी राजदूत को ढाका बुलाया
भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्तों में बढ़ते तनाव के संकेतों के बीच एक अहम कूटनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हामिदुल्लाह को विदेश मंत्रालय ने आपात आधार पर ढाका तलब किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह सोमवार देर रात ढाका पहुंच गए। बांग्लादेश के प्रमुख अखबार प्रथम आलो ने विदेश मंत्रालय के एक जिम्मेदार सूत्र के हवाले से बताया कि भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय संबंधों में हालिया घटनाक्रमों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, उच्चायुक्त को मौजूदा हालात पर विस्तृत चर्चा और परामर्श के लिए बुलाया गया है। पढ़ें पूरी खबर...
'मैं बहुत गुस्से में हूं': पुतिन के घर पर यूक्रेनी ड्रोन हमले के दावे पर ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर कथित यूक्रेनी ड्रोन हमले पर प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने कहा है कि राष्ट्रपति पुतिन ने उन्हें बताया कि यूक्रेन के ड्रोन के एक झुंड ने कथित तौर पर उनके एक आवास को निशाना बनाया। हालांकि यूक्रेन ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर...
दुल्हन खरीद का खेल बेनकाब, नेपाल ने 4 चीनी नागरिकों को निकाला
नेपाल ने चीन से लड़कियों की विवाह दलाली के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल सरकार ने यह कदम चीनी दलालों के नेपाली महिलाओं को अपने नागरिकों के लिए संभावित दुल्हन के तौर बेचने की खबरों के बाद उठाया है। पढ़ें पूरी खबर...
नीरू ढांडा ने निशानेबाजी चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण
एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता नीरू ढांडा ने सोमवार को नई दिल्ली के कर्णी सिंह रेंज में चल रही राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में महिला ट्रैप स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। हाल में कजाखस्तान में महाद्वीपीय प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली 25 साल की नीरू ने फाइनल में 41 हिट के साथ खिताब जीता। नीरू को दिल्ली की कीर्ति गुप्ता से कड़ी टक्कर मिली जिन्होंने 40 सटीक निशानों के साथ रजत पदक हासिल किया। नीरू की मध्य प्रदेश की साथी निशानेबाज प्रगति दुबे ने 32 निशाने सही लगाकर कांस्य पदक जीता। पढ़ें पूरी खबर...
अक्षय खन्ना के बाहर होने के बाद 'दृश्यम 3' को लेकर आया अपडेट
बॉलीवुड की सबसे चर्चित थ्रिलर फ्रेंचाइजी 'दृश्यम' की तीसरी किस्त पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में है। 'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई शेड्यूल पूरा करने के बाद फिल्म की टीम जनवरी से गोवा में लंबे शूटिंग शेड्यूल के लिए रवाना होने जा रही है। यह शेड्यूल न सिर्फ कहानी के लिहाज से अहम माना जा रहा है, बल्कि कास्ट में हुए बड़े बदलावों की वजह से भी चर्चा में है। पढ़ें पूरी खबर...