सावन माह शुरू होने के साथ ही पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कांवड़ मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। दो हजार से अधिक सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से कांवड़ ोमार्ग पर निगरानी रखी जाएगी। बृहस्पतिवार रात 12 बजे से रूट डायवर्जन भी लागू हो गया है। अंबाला और देहरादून रोड फिलहाल वन-वे है। एक तरफ से कांवड़िये निकलेंगे। एक ओर दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनकर आई। सबसे खराब स्थिति गुरुग्राम की रही। दिल्ली में कम से कम 200 जगहों पर लोग जाम से जूझते दिखे। एनसीआर में बारिश से जुड़े हादसों में 11 लोगों की मौत हुई है। दूसरी तरफ से हल्के वाहनों को चलने की छूट रहेगी। 17 जुलाई से वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित होंगे। वहीं एक्सिओम-4 मिशन के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य चालक दल के सदस्य 14 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से धरती पर लौटेंगे। नासा के वाणिज्यिक चालक दल कार्यक्रम के प्रबंधक स्टीव स्टिच ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम कार्यक्रम पर काम कर रहे हैं। हम एक्सिओम-4 की प्रगति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। एक तरफ पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए खुले Kap’s Cafe पर गुरुवार तड़के 1:50 बजे अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की। घटनास्थल पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकार समीर कौशल ने अमर उजाला डिजिटल से खास बातचीत में घटना को लेकर पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करीब 12 गोलियां चलाई गईं, जिनमें से कई सीधे कैफे की दीवारों और खिड़कियों पर लगीं। कैफे की बिल्डिंग को साफ तौर पर नुकसान हुआ है। दीवारों में छेद हैं और कांच टूट चुके हैं। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने फिर से कहा है कि नेताओं को 75 साल की उम्र में सेवानिवृत्त हो जाना चाहिए। उन्होंने नागपुर में एक कार्यक्रम में कहा कि जब आपको कोई 75 साल का होने पर बधाई देता है, तो इसका मतलब है कि आपको रुक जाना चाहिए। दूसरों को काम करने का मौका देना चाहिए। अमर उजाला के इस लिंक पर पढ़ें देश-दुनिया, शिक्षा, मनोरंजन, व्यापार, राजनीति से जुड़ी अहम खबरें..
Top News: आज से कांवड़ यात्रा; बारिश से 16 तक राहत नहीं; शुभांशु 14 को लौटेंगे; कनाडा में कपिल के कैफे पर हमला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: शुभम कुमार
Updated Fri, 11 Jul 2025 04:49 AM IST
विज्ञापन