Top News: विश्व विजेता भारतीय टीम का भारत पहुंचने पर जोरदार स्वागत; 26 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
विश्व विजेता भारतीय टीम भारत पहुंची। खिलाड़ियों के पहुंचने पर प्रशंसकों ने जश्न मनाया। हाथरस हादसे में अनुसार 37 लोगों का पोस्टमार्टम हुआ, उनमें 10 लोगों की मौत दम घुटने से हुई।

विस्तार
टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतकर भारतीय टीम बारबाडोस से दिल्ली पहुंच गई। मौसम खराब होने की वजह से बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों की वापसी के लिए स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया था। सिकंदराराऊ हादसे में किसी की हड्डी टूटने से तो किसी की लिवर-फेफड़ा फटने से जान गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, चिकित्सकों का कहना है कि अलीगढ़ में जिन 37 लोगों का पोस्टमार्टम हुआ उनमें 10 लोगों की मौत दम घुटने से हुई है। वहीं ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने मतदान से एक दिन पूर्व चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कहा, लेबर पार्टी के सर्वोच्च बहुमत को रोकें। उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि अधिकांश मौजूदा कंजर्वेटिवों ने आम तौर पर हार मान ली है। जबकि हमें एकजुट होने की जरूरत है। इस वर्ष अमरनाथ यात्रा में रिकॉर्ड तीर्थयात्री पहुंचने की उम्मीद है। पवित्र गुफा में रोजाना 20 हजार से अधिक शिवभक्त बाबा बर्फानी के दर्शन कर रहे हैं। बुधवार को 30,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने हिम शिवलिंग के दर्शन किए। यात्रा के पांच दिन में 1,05,282 यात्री बाबा के दरबार में हाजिरी लगवा चुके हैं।


Team India Returns: विश्व विजेता भारतीय टीम का भारत पहुंचने पर जोरदार स्वागत; फैंस ने मनाया जश्न
टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतकर भारतीय टीम बारबाडोस से दिल्ली पहुंच गई। मौसम खराब होने की वजह से बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों की वापसी के लिए स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया था, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों के अलावा उनका सहयोगी स्टाफ और मीडियाकर्मी भी सवार थे। पढ़ें पूरी खबर...

Hathras Incident : किसी की हड्डी टूटी, किसी की लिवर, फेफड़ा फटने से गई जान; पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, चिकित्सकों का कहना है कि अलीगढ़ में जिन 37 लोगों का पोस्टमार्टम हुआ उनमें 10 लोगों की मौत दम घुटने से हुई है। सिकंदराराऊ हादसे में किसी की हड्डी टूटने से तो किसी की लिवर-फेफड़ा फटने से जान गई है। पढ़ें पूरी खबर...

ब्रिटेन में आज चुनाव: बड़ी संख्या में जीत सकते हैं भारतवंशी, ‘ब्रिटिश फ्यूचर’ थिंक टैंक ने जताई उम्मीद
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने मतदान से एक दिन पूर्व चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कहा, लेबर पार्टी के सर्वोच्च बहुमत को रोकें। उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि अधिकांश मौजूदा कंजर्वेटिवों ने आम तौर पर हार मान ली है। जबकि हमें एकजुट होने की जरूरत है। पढे़ं पूरी खबर...

Amarnath Yatra : पांच दिन में 1,05,282 श्रद्धालुओं ने किये बाबा के दर्शन, इस बार रिकॉर्ड यात्रा की उम्मीद
इस वर्ष अमरनाथ यात्रा में रिकॉर्ड तीर्थयात्री पहुंचने की उम्मीद है। पवित्र गुफा में रोजाना 20 हजार से अधिक शिवभक्त बाबा बर्फानी के दर्शन कर रहे हैं। बुधवार को 30,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने हिम शिवलिंग के दर्शन किए। यात्रा के पांच दिन में 1,05,282 यात्री बाबा के दरबार में हाजिरी लगवा चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर...

Delhi University : आज से होने वाली एलएलबी की दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित, आदेश जारी
दिल्ली विश्वविद्यालय में आज (4 जुलाई) से होने वाली एलएलबी की दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। डीयू के कुलपति की ओर से इस बारे में आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार परीक्षाओं की नई तिथि समय रहते बताई जाएगी। पढे़ं पूरी खबर...

मानसून ने अपने तय समय से छह दिन पहले यानी दो जुलाई को पूरे देश को कवर कर लिया है। देश के अधिकांश राज्यों में तेज बरसात हो रही है। पूर्वोत्तर के हिस्से में हालात ज्यादा खराब हैं। मणिपुर और असम में बारिश से बाढ़ की स्थिति बन गई है। मणिपुर में स्कूल-कॉलेज बृहस्पतिवार तक बंद कर दिए गए हैं। वहीं, नगालैंड में बीते कुछ दिनों में बारिश संबंधी घटनाओं से करीब पांच लोगों की मौत हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर...

Lal Krishna Advani: लाल कृष्ण आडवाणी की फिर बिगड़ी तबीयत, अपोलो अस्पताल में हुए भर्ती
पूर्व उप प्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी को रात 9 बजे डॉ. विनीत सूरी की निगरानी में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। वे निगरानी में हैं। फिलहाल, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अपोलो अस्पताल की ओर से यह जानकारी दी गई है। पढ़ें पूरी खबर...

Road Rage Delhi : राजधानी में मामूली विवाद पर चाकूबाजी में एक की मौत, बीच-बचाव करने वाला बुरी तरह से घायल
संगम विहार इलाके में बुधवार शाम को पानी के छींटे पड़ने से शुरू हुए विवाद में दो पक्षों में चाकूबाजी हो गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। उसका उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर...

प्रेशर कुकर जैसे हालात: 67 करोड़ से ज्यादा लोग गर्मी-उमस से त्रस्त; बढ़ा तापमान, थमी हवा और आर्द्रता जानलेवा
शारीरिक श्रम करने वालों के लिए यह गर्मी जानलेवा हो सकती है। शोधकर्ताओं के मुताबिक मानसून के मौसम में अत्यधिक नम और गर्मी की स्थिति में श्रम कार्य करने वालों के लिए नए नियम बनाए जाने की तत्काल जरूरत है, क्योंकि आर्द्र गर्मी श्रम उत्पादकता को गंभीर रूप से प्रभावित करती है। पढ़ें पूरी खबर...

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली एक संविदा महिला कर्मचारी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। महिला कर्मचारी ने संविधान के अनुच्छेद 361 के तहत राज्यपाल को मिली छूट के खिलाफ याचिका दायर की है। पढ़ें पूरी खबर...