सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Top News headlines 10th january updates east west north south politics world crime trump modi cricket

Top News: देश के हर दूसरे शहर की हवा जहरीली, PM मोदी आज से गुजरात दौरे पर; मेक्सिको-ग्रीनलैंड को ट्रंप की धमकी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Sat, 10 Jan 2026 06:36 AM IST
विज्ञापन
Top News headlines 10th january updates east west north south politics world crime trump modi cricket
देश-दुनिया की बड़ी खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
देश और दुनिया में एक साथ कई बड़े घटनाक्रम सामने आए हैं। उत्तर भारत समेत दिल्ली में सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राजधानी में शुक्रवार को सीजन की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई, जबकि कोहरे और शीतलहर ने जनजीवन प्रभावित किया। इसके साथ ही देश के हर दूसरे शहर में गंभीर वायु प्रदूषण का खुलासा हुआ है, जिसमें दिल्ली-एनसीआर सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में शामिल है। राजनीतिक मोर्चे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं, जहां वे सोमनाथ स्वाभिमान पर्व और वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। वेनेजुएला में सत्ता परिवर्तन के बाद उन्होंने तेल कंपनियों से सीधे अमेरिका के साथ डील करने की बात कही और चीन-रूस को रोकने का दावा किया। वहीं ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप की धमकियों ने वैश्विक राजनीति में हलचल बढ़ा दी है। देश के भीतर जयपुर में नशे में धुत रईसजादे की तेज रफ्तार ऑडी कार ने 16 लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक की मौत हो गई। बिहार में जमीन के बदले नौकरी घोटाले ने लालू परिवार की सियासत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं तकनीक के क्षेत्र में हिंदी और एआई की बढ़ती दोस्ती नई पहचान बना रही है। खेल जगत में महिला प्रीमियर लीग का रोमांचक आगाज हुआ, जहां आरसीबी ने आखिरी ओवरों में मैच पलट दिया। सभी अहम खबरों को पढ़ने के लिए पेज पर बने रहें...
Trending Videos

Top News headlines 10th january updates east west north south politics world crime trump modi cricket
DELHI pollution - फोटो : Amar Ujala
CREA Report: देश के हर दूसरे शहर में गंभीर वायु प्रदूषण, शीर्ष 10 में NCR के सात, दिल्ली-गाजियाबाद का बुरा हाल
देश के 44 प्रतिशत यानी तकरीबन हर दूसरा शहर गंभीर वायु प्रदूषण से ग्रस्त है। यह अल्पकालिक नहीं, बल्कि दीर्घकालिक वजहों से है। यह दर्शाता है कि प्रदूषण के लिए तात्कालिक घटनाओं के बजाय ऐसे स्रोत जिम्मेदार हैं, जहां से निरंतर उत्सर्जन होता है। शीर्ष 10 प्रदूषित शहरों में से सात दिल्ली-एनसीआर के हैं। चिंता में डालने वाला यह खुलासा ऊर्जा और स्वच्छ वायु अनुसंधान केंद्र (सीआरईए) के विश्लेषण में हुआ है। पढ़ें पूरी खबर...
 
विज्ञापन
विज्ञापन

Top News headlines 10th january updates east west north south politics world crime trump modi cricket
पीएम नरेंद्र मोदी - फोटो : Amar Ujala
PM Modi: पीएम मोदी आज से तीन दिन गुजरात में, सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में हिस्सा लेंगे; जर्मन चांसलर से मिलेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 12 जनवरी तक गुजरात में रहेंगे। वे इस दौरान सोमनाथ मंदिर में आयोजित सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल होंगे और राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी सोमवार को अहमदाबाद में जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से भी मुलाकात करेंगे। दोनों नेता साबरमती आश्रम जाएंगे और साबरमती रिवरफ्रंट पर अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव में शामिल होंगे। पढ़ें पूरी खबर...

Top News headlines 10th january updates east west north south politics world crime trump modi cricket
सर्द मौसम में दिल्ली रोड से गुजरते लोग। - फोटो : रायबरेली में सलोन कस्बा स्थित औद्योगिक क्षेत्र।
ठंड से कांपी दिल्ली: शुक्रवार को रही सीजन की सबसे सर्द सुबह, जानें राजधानी को कब तक सताएगी ये सर्दी?
दिल्ली समेत उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। शुक्रवार को तो दिल्ली ठंड से कांप गई। दिल्ली में 9 जनवरी को सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इस तरह से यह इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह रही। सुबह के समय कोहरे भी रहा और कुछ इलाकों में बारिश भी हुई। उसके बाद आसमान साफ हो गया और धूप निकल गई। इस कारण से दोपहर तक सर्दी के सितम से थोड़ी राहत मिली। दिल्ली के दो इलाकों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से कम रहने के कारण शीत लहर जैसी स्थिति रही। पढ़ें पूरी खबर...



 

Top News headlines 10th january updates east west north south politics world crime trump modi cricket
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
US: 'सीधे हमसे डील करनी है, वेनेजुएला से नहीं', दुनिया की दिग्गज तेल कंपनियों के सामने दादागिरी पर उतरे ट्रंप
वेनेजुएला में सत्ता परिवर्तन के बाद अमेरिका ने ऊर्जा कूटनीति में बड़ा दांव चला है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दुनिया की दिग्गज तेल-गैस कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर साफ कर दिया कि वेनेजुएला में निवेश अब सीधे अमेरिका के साथ होगा, न कि वेनेजुएला सरकार के साथ। ट्रंप ने सुरक्षा की गारंटी देते हुए तेल उद्योग को बड़े निवेश के लिए खुला न्योता दिया। ट्रंप ने ये भी कहा कि अगर अमेरिका ने समय रहते कार्रवाई नहीं की होती, तो चीन या रूस वेनेजुएला में अपनी मजबूत मौजूदगी बना चुके होते। पढ़ें पूरी खबर...
 

Top News headlines 10th january updates east west north south politics world crime trump modi cricket
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
Trump On Greenlad: 'मान जाए तो ठीक वरना ताकत से होगा कब्जा', ग्रीनलैंड को हथियाने के लिए ट्रंप की खुली धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है। इस बार निशाने पर है आर्कटिक क्षेत्र का स्वायत्त द्वीप ग्रीनलैंड। व्हाइट हाउस में तेल और गैस उद्योग के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने साफ कहा कि अमेरिका ग्रीनलैंड को लेकर कुछ न कुछ करेगा, चाहे वहां के लोग या डेनमार्क सहमत हों या नहीं। पढ़ें पूरी खबर...

Top News headlines 10th january updates east west north south politics world crime trump modi cricket
दुर्घटना। (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी का कहर: रईसजादे ने नशे में 16 लोगों को कुचला, एक की मौत; 15 घायल, चार की हालत नाजुक
राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक तेज रफ्तार लग्जरी ऑडी कार ने सड़क किनारे चल रहे लोगों और ठेलों को कुचल दिया। पत्रकार कॉलोनी थाना क्षेत्र के खाराबास सर्किल के पास हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए। पढ़ें पूरी खबर...

Top News headlines 10th january updates east west north south politics world crime trump modi cricket
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दी वेनेजुएला को धमकी - फोटो : ANI
Donald Trump: अब ट्रंप के निशाने पर मेक्सिको, बोले-ड्रग तस्करी नेटवर्क तबाह करने के लिए जमीनी हमले करेंगे
वेनेजुएला पर कार्रवाई के बाद डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर अब मेक्सिको है। ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन जल्द ही क्षेत्र में ड्रग तस्करी नेटवर्क को खत्म करने के लिए जमीनी हमले की कार्रवाई शुरू करेगा। फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'मेक्सिको पर ड्रग कार्टेल का राज है। यह देखना बहुत ही दुखद है। यह अमेरिका में हर साल 2.5 लाख से 3 लाख लोगों की मौत का कारण बन रहे हैं।' पढ़ें पूरी खबर...
 

Top News headlines 10th january updates east west north south politics world crime trump modi cricket
हिंदी दिवस। - फोटो : Amar ujala
 विश्व हिंदी दिवस: एआई और हिंदी की दोस्ती ने तकनीक की भाषा को बनाया सरल, डिजिटल दुनिया में भी बढ़ रही है पहचान
आज हिंदी सिर्फ बातचीत या साहित्य की भाषा नहीं रह गई है। अब यह धीरे-धीरे तकनीक की भाषा भी बनती जा रही है। खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डिजिटल तकनीक के क्षेत्र में हिंदी की मौजूदगी लगातार मजबूत हो रही है। नई तकनीक अंग्रेजी के प्रभुत्व को तोड़ते हुए हिंदी को डिजिटल दुनिया में आगे बढ़ा रही है। पढ़ें पूरी खबर...
 

Top News headlines 10th january updates east west north south politics world crime trump modi cricket
नादिन डी क्लार्क - फोटो : WPL-X
MI vs RCB: 6,4,6,4...आखिरी चार गेंदों पर पलटा मैच, डीक्लार्क ने उड़ाईं मुंबई की धज्जियां; आरसीबी की पहली जीत
महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के चौथे संस्करण का आगाज बेहद रोमांचक अंदाज में हुआ। शुक्रवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए उद्घाटन मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गत विजेता मुंबई इंडियंस (एमआई) को तीन विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने सजीवन सजना और निकोला कैरी के बीच हुई 82 रनों की अहम साझेदारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नादिन डी क्लार्क की 63 रनों की नाबाद और मैच जिताऊ पारी के सहारे सात विकेट पर 157 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। पढ़ें पूरी खबर...

 

Top News headlines 10th january updates east west north south politics world crime trump modi cricket
लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव - फोटो : अमर उजाला
Land For Job Scam: क्या लालू परिवार का सियासी भविष्य दांव पर? तेजस्वी यादव की छवि को हो सकता है नुकसान
रेलवे में जमीन के बदले नौकरी घोटाले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव समेत 46 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए हैं। इससे साफ है कि अब मामला लंबी कानूनी लड़ाई की ओर बढ़ चुका है। लंबी न्यायिक प्रक्रिया के दौरान परिवार के वरिष्ठ सदस्य लालू प्रसाद यादव पहले से स्वास्थ्य और उम्र के चलते सीमित भूमिका में हैं। ऐसे में युवा नेतृत्व खासकर तेजस्वी पर दबाव बढ़ना तय है। पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed