सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Top News PM Modi Oman Visit BS-6 vehicles allowed entry Delhi read headlines

Top News: PM मोदी ओमान के सुल्तान से करेंगे अहम वार्ता, दिल्ली में BS-6 वाहनों को ही प्रवेश; पढ़ें सुर्खियां

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Thu, 18 Dec 2025 06:59 AM IST
विज्ञापन
Top News PM Modi Oman Visit BS-6 vehicles allowed entry Delhi read headlines
देश-दुनिया की बड़ी खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज से सख्ती और बढ़ा दी गई है। राजधानी में अब केवल बीएस-6 मानक वाले वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी। बिना वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी) के पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा। इस फैसले के बाद पेट्रोल पंपों पर पीयूसी जांच कराने वालों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। कूटनीतिक मोर्चे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत-अफ्रीका संबंधों में नई मजबूती दिखी है। वहीं पीएम मोदी ओमान पहुंचे, जहां भारत-ओमान मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होंगे। मौसम की बात करें तो पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में घने कोहरे व शीतलहर का असर बढ़ रहा है। इसके अलावा भारत और यूएई के बीच डेजर्ट साइक्लोन-2 सैन्य अभ्यास शुरू हुआ। अर्थव्यवस्था को लेकर आईएमएफ की पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री ने कहा कि भारत की जीडीपी चालू वित्त वर्ष में सात फीसदी की दर से बढ़ सकती है। वहीं, लोकसभा में विकसित भारत जी-राम-जी (ग्रामीण रोजगार और आजीविका मिशन) संशोधन बिल पर करीब 14 घंटे तक तीखी बहस हुई। विपक्ष ने बिल को स्थायी समिति के पास भेजने की मांग की, जबकि भाजपा ने इसे 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में अहम कदम बताया। जम्मू-कश्मीर में 26 जनवरी से पहले बड़े आतंकी हमले की आशंका को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। उधमपुर, किश्तवाड़, सांबा और कठुआ में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। रूस-यूक्रेन युद्ध पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी कि अगर शांति वार्ता विफल हुई तो रूस यूक्रेन में और इलाके पर कब्जा करेगा। पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें...

Trending Videos

Top News PM Modi Oman Visit BS-6 vehicles allowed entry Delhi read headlines
पीएम मोदी के ओमान दौरे के लेकर विदेश मंत्रालय का बयान - फोटो : ANI
PM Modi Oman Visit: पीएम मोदी ओमान पहुंचे, दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर होंगे हस्ताक्षर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को ओमान पहुंचे। दो दिवसीय प्रवास के दौरान पीएम मोदी ओमान के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत करेंगे। पीएम मोदी की उपस्थिति में गुरुवार को दोनों देशों के बीच महत्वाकांक्षी मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर होंगे। मस्कट पहुंचे पीएम मोदी का होटल में भारतवंशियों ने शानदार स्वागत किया। पढ़ें पूरी खबर...


 
विज्ञापन
विज्ञापन

Top News PM Modi Oman Visit BS-6 vehicles allowed entry Delhi read headlines
दिल्ली में आज से बीएस-6 वाहनों को ही मिलेगा प्रवेश - फोटो : अमर उजाला
Pollution Woes: दिल्ली में आज से बीएस-6 वाहनों को ही मिलेगा प्रवेश, पीयूसीसी अनिवार्य; पेट्रोल पंपों पर कतार
जहरीली स्मॉग की मोटी चादर में लिपटी दिल्ली में सांसत में पड़ी सांसों के बीच प्रदूषण पर सख्ती और बढ़ा दी गई है। दिल्ली में आज से केवल बीएस-6 मानक वाले वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है। पेट्रोल पंपों पर बिना वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी) के ईंधन देने पर रोक लगाने की खबर के बीच बुधवार सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर पीयूसी जांच कराने वालों की लंबी कतार लग गईं। पढ़ें पूरी खबर...

 

Top News PM Modi Oman Visit BS-6 vehicles allowed entry Delhi read headlines
संसद की फाइल तस्वीर - फोटो : अमर उजाला प्रिंट
VB-G RAM G Bill: नाम बदलने से लेकर फंडिंग तक...हर मोर्चे पर तकरार; 14 घंटे की बहस में आमने-सामने BJP और विपक्ष
लोकसभा में बुधवार को विकसित भारत जी राम जी (ग्रामीण रोजगार और आजीविका मिशन) संशोधन बिल पर करीब 14 घंटे तक चली बहस ने सियासी तापमान बढ़ा दिया। विपक्ष ने बिल को स्थायी समिति के पास भेजने की मांग की, जबकि भाजपा ने इसे वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में निर्णायक कदम बताया। देर रात तक चली चर्चा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। पढ़ें पूरी खबर...

 

Top News PM Modi Oman Visit BS-6 vehicles allowed entry Delhi read headlines
सुरक्षाबल
Jammu: 26 जनवरी से पहले बड़े हमले की फिराक में आतंकी, सुरक्षाबल अलर्ट... सघन तलाशी अभियान में जुटीं एजेंसियां
लंबे समय से उधमपुर और किश्तवाड़ के घने जंगलों में छिपे आतंकी 26 जनवरी से पहले किसी बड़े आतंकी हमले की फिराक में हैं। इस इनपुट के बाद से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर उधमपुर, सांबा और कठुआ जिलों में सघन तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...
 

Top News PM Modi Oman Visit BS-6 vehicles allowed entry Delhi read headlines
वोलोदिमीर जेलेंस्की, व्लादिमीर पुतिन - फोटो : एएनआई (फाइल)
Russia-Ukraine War: शांति वार्ता फेल हुई तो यूक्रेन में और जमीन कब्जा करेगा रूस, जेलेंस्की को पुतिन की चेतावनी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा और कड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि अगर शांति वार्ता रूस की शर्तों के मुताबिक आगे नहीं बढ़ी तो रूस यूक्रेन में अपने नियंत्रण वाले इलाकों का और विस्तार करेगा। पुतिन ने यह चेतावनी वरिष्ठ सैन्य कमांडरों की वार्षिक बैठक में दी। उन्होंने संकेत दिया कि कूटनीति विफल हुई तो रूस सैन्य ताकत के दम पर अपने लक्ष्य हासिल करेगा। पढ़ें पूरी खबर...

 

Top News PM Modi Oman Visit BS-6 vehicles allowed entry Delhi read headlines
पीएम मोदी। - फोटो : ANI
Diplomacy: एक साल में छह देशों की यात्रा, पीएम मोदी के नेतृत्व में अफ्रीका के साथ विकास व कूटनीति का नया युग
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के मिशन अफ्रीका के तहत दोनों देशों के रिश्तों ने नई ऊंचाई को छुआ है। मोदी ने अफ्रीका को विदेश नीति की प्राथमिकताओं में सर्वोपरि रखा है। खासकर गत एक वर्ष  में पीएम की निरंतर अफ्रीकी देशों की यात्राओं ने साफ किया है कि भारत अब इस महाद्वीप से सिर्फ व्यापारिक ही नहीं, गहरे रणनीतिक व भावनात्मक जुड़ाव की ओर बढ़ रहा है। पढ़ें पूरी खबर...

 

Top News PM Modi Oman Visit BS-6 vehicles allowed entry Delhi read headlines
अमर उजाला संवाद। - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
Amar Ujala Samwad Haryana: सेहत, सियासत, वेद, अध्यात्म से खेल और शिक्षा तक, अमर उजाला के मंच पर विस्तृत संवाद
अमर उजाला संवाद हरियाणा के मंच पर आज अपने-अपने क्षेत्र में आला मुकाम रखने वाली हस्तियां पहुंचीं। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ के बाद अमर उजाला के मंच पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ विकास को लेकर सरकार के विजन पर चर्चा हुई। इसके बाद पूरे दिन चले इस कार्यक्रम में पूर्व थलसेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, योगगुरु बाबा रामदेव, अभिनेता अरशद वारसी, खेल जगत की हस्तियां- क्रिकेटर ईशांत शर्मा, पहलवान योगेश्वर दत्त और मुक्केबाज जैस्मिन लैम्बोरिया भी पहुंचीं। पढ़ें पूरी खबर...
 

Top News PM Modi Oman Visit BS-6 vehicles allowed entry Delhi read headlines
मौसम - फोटो : अमर उजाला
Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी... मैदानी इलाकों में कोहरा-शीतलहर, उत्तर भारत में अलर्ट; ठंड और बढ़ने के आसार
देश के विभिन्न हिस्सों में दिसंबर की ठंड ने अलग-अलग रूप दिखाने शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में जहां सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, वहीं मैदानी इलाकों में घना कोहरा और तापमान में गिरावट जनजीवन को प्रभावित कर रही है। कुछ क्षेत्रों में दिन के तापमान में असामान्य बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है, जिससे मौसम का मिजाज विरोधाभासी नजर आ रहा है। पढ़ें पूरी खबर...
 

Top News PM Modi Oman Visit BS-6 vehicles allowed entry Delhi read headlines
सुरक्षाबल - फोटो : अमर उजाला प्रिंट
रेगिस्तान में रणकौशल: भारत व यूएई का युद्धाभ्यास डेजर्ट साइक्लोन-2 आज से, आतंक-रोधी अभियानों पर होगा फोकस
भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच रक्षा सहयोग को नई मजबूती देने वाला साझा सैन्य अभ्यास डेजर्ट साइक्लोन-2 आज से शुरू हो गया है। यह युद्धाभ्यास 18 से 30 दिसंबर तक यूएई की राजधानी आबू धाबी में आयोजित किया जा रहा है। इस अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए भारतीय सेना का एक दल यूएई के लिए रवाना हो चुका है। अभ्यास का मकसद दोनों देशों की सेनाओं के बीच सामरिक तालमेल और आपसी समझ को और मजबूत करना है। पढ़ें पूरी खबर...

 

Top News PM Modi Oman Visit BS-6 vehicles allowed entry Delhi read headlines
गीता गोपीनाथ - फोटो : अमर उजाला प्रिंट
GDP: 'सात फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगी जीडीपी', भारतीय अर्थव्यवस्था पर बोलीं IMF की पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री
वैश्विक अनिश्चितताओं और घरेलू चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष में मजबूत रफ्तार बनाए रख सकती है। अनुमान है कि देश की जीडीपी करीब सात फीसदी की दर से बढ़ेगी। यह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के 6.6 फीसदी के अनुमान से बेहतर प्रदर्शन है और अर्थव्यवस्था की मजबूती का संकेत देता है। पढ़ें पूरी खबर..

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed