02:04 PM, 18-Dec-2025
राज्यसभा में SHANTI बिल पर चर्चा, कांग्रेस-TMC ने किया विरोध
'भारत के रुपांतरण के लिए नाभिकीय ऊर्जा का संधारणीय दोहन और अभिवर्धन विधेयक, 2025 (Sustainable Harnessing and Advancement of Nuclear Energy for Transforming India Bill aka SHANTI Bill), 2025)। कांग्रेस की तरफ से जयराम रमेश ने इसका पुरजोर विरोध किया। तृणमूल कांग्रेस सांसद सागरिका घोष ने भी इसके प्रावधानों को घातक बताते हुए कहा कि सरकार नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि भले ही इसे शांति बिल बताया जा रहा है लेकिन इससे कई खतरे पैदा होने की आशंका है। हरियाणा से निर्वाचित भाजपा सांसद किरण चौधरी ने सत्ताधारी दल की तरफ से बिल के प्रावधानों का समर्थन किया और अन्य सांसदों से इसका समर्थन कर विधेयक को पारित कराने में सहयोग का आह्वान किया।
01:21 PM, 18-Dec-2025
लोकसभा में VB-G Ram G विधेयक पर हंगामा, विपक्षी दलों ने कागजात फाड़कर उछाले
लोकसभा में VB-G Ram G विधेयक पर हंगामे के दौरान विपक्षी दलों ने कागजात फाड़कर भी उछाले। बिल पारित होने के बाद एक तरफ जहां स्पीकर ओम बिरला को सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी तो दूसरी तरफ राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शांति बिल (SHANTI बिल) पेश किया।
12:30 PM, 18-Dec-2025
लोकसभा में जी-राम-जी विधेयक पर हंगामा, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया जवाब
संसद में आज विपक्षी दलों के हंगामे के बीच शिवराज सिंह चौहान ने विकसित भारत जी-राम-जी विधेयक पर विस्तार से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार का जवाब सुनना ही नहीं चाहता। केंद्रीय कृषि मंत्री ने सरकार की तरफ से जारी आंकड़े पेश करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने फंड का दुरुपयोग किया, लेकिन हमारी सरकार ने विकास कार्यों पर खर्च करने पर जोर दिया। शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि सरकार किसानों के साथ-साथ गरीबों के कल्याण के लिए विधेयक लाई है, जिसका विरोध किया जा रहा है।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की टिप्पणी पर जवाब देते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सनक मोदी सरकार पर सवार नहीं है। उन्होंने कहा कि अपने खानदान का महिमामंडन करने के लिए इन्होंने महात्मा गांधी की बजाय केवल नेहरू परिवार के नाम पर सरकारी योजनाओं का नामकरण किया। कांग्रेस पर खानदान के महिमामंडन में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए शिवराज ने कहा कि नेहरू परिवार के नाम पर योजनाओं के नाम रखे गए। उन्होंने दावा किया कि 25 नाम स्वर्गीय राजीव गांधी और 27 नाम इंदिरा गांधी के नाम पर रखे गए। इसके अलावा शैक्षणिक संस्थानों, सड़कों, इमारतों, अवार्ड्स के नाम भी इसी खानदान के लोगों के नाम पर रखे गए।
11:20 AM, 18-Dec-2025
मनरेगा का नाम बदलने वाले जी-राम-जी विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
संसद परिसर में कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने मनरेगा का नाम बदलने वाले कानून (जी-राम-जी विधेयक) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया।
11:05 AM, 18-Dec-2025
दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू, लोकसभा में प्रश्नकाल
11 बजे से दोनों सदनों की कार्यवाही एक साथ शुरू हुई। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कई अहम सवालों के जवाब मिले।
08:45 AM, 18-Dec-2025
संसद LIVE: हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित, राज्यसभा में SHANTI बिल पर चर्चा, कांग्रेस-TMC खिलाफ
संसद में आज दिल्ली-NCR के प्रदूषण पर चर्चा की तैयारी की गई है। लोकसभा में केरल की वायनाड संसदीय सीट से निर्वाचित कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी प्रदूषण के कारण उपजे चिंताजनक हालात पर चर्चा करेंगी। राज्यसभा में मनरेगा का नाम बदलने को लेकर लाए गए विकसित भारत जी-राम-जी बिल पेश किए जाने की संभावना है। बता दें कि लोकसभा में जी-राम-जी विधेयक पर विस्तार से हुई चर्चा के बाद देर रात बिल को मंजूरी दी गई। संसद का यह शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर तक चलना है, ऐसे में कार्यवाही स्थगित होने से पहले सरकार कुछ और अहम विधायी कार्यों के निपटारे पर भी जोर दे सकती है। लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने कहा है कि प्रदूषण के मुद्दे पर चार घंटे का समय निर्धारित किया गया है।