{"_id":"66c0d43e591e80be790a5134","slug":"transfer-of-43-doctors-cancelled-after-massive-protest-in-west-bengal-2024-08-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"West Bengal: भारी विरोध के बाद 43 डॉक्टरों का तबादला किया गया रद्द, आरजी कर के 10 डॉक्टर भी थे शामिल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
West Bengal: भारी विरोध के बाद 43 डॉक्टरों का तबादला किया गया रद्द, आरजी कर के 10 डॉक्टर भी थे शामिल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: पवन पांडेय
Updated Sat, 17 Aug 2024 10:18 PM IST
सार
पश्चिम बंगाल सरकार ने भारी विरोध के बाद राज्य के कई सरकारी अस्पतालों के 43 डॉक्टरों और 190 महिला सहायकों के तबादला आदेश को वापस ले लिया है। इसमें अकेले आरजी कर अस्पताल के 10 डॉक्टर शामिल थे।
विज्ञापन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को आखिर डॉक्टरों के भारी विरोध के बाद झुकना पड़ा है। बता दें कि ममता सरकार ने राज्य के कई सरकारी अस्पतालों के 43 डॉक्टरों और 190 महिला सहायकों के तबादला आदेश को वापस ले लिया है। जानकारी के मुताबिक इन तबादलों में अकेले आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 10 डॉक्टर शामिल थे।
दूरदराज के जिलों में किया गया था तबादला
बता दें कि राज्य स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार शाम को अधिसूचना जारी कर दूरदराज के जिलों में सबका तबादला कर दिया था। राज्य में विपक्षी भाजपा सहित डॉक्टरों के एसोसिएशन ने शनिवार को इसका कड़ा विरोध किया था। राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम ने दावा किया कि यह नियमित तबादला था। दो महीने पहले ही इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई थी।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव का बयान
वहीं इस मामले में पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव नारायण स्वरूप निगम ने कहा कि आज डॉक्टरों के तबादले की खबर छप रही है। हमारे पश्चिम बंगाल सरकार के पास लगभग 24 मेडिकल कॉलेज हैं। इसके अलावा कई विशेष संस्थान हैं, जिनमें 6000 से ज्यादा डॉक्टर हैं। पश्चिम बंगाल में मेडिकल एजुकेशन सर्विस की प्रमोशनल एक्सरसाइज, उनकी रूटीन ट्रांसफर एक्सरसाइज एक बहुत लंबी प्रक्रिया है। यह प्रक्रिया इस घटना से 2 महीने पहले शुरू हुई थी। इसकी स्वीकृति भी इस घटना से कई दिन पहले ही हो गई थी। लेकिन हमें इस पर बहुत सारी जांच करनी है। इसलिए हो सकता है कि इसके प्रकाशन में देरी हो गई हो। लेकिन अभी यहां की स्थिति को देखते हुए हमें हर जगह सेवा को पूरी तरह से सामान्य रखना है। इसलिए हमने अभी इस आदेश को रद्द कर दिया है। इसके बाद इस बारे में कोई भी आगे का फैसला कुछ दिनों बाद लिया जाएगा।
डॉक्टरों तबादला एक नियमित आदेश- डॉ. इंद्रनील बिस्वास
पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य विभाग की तरफ के डॉक्टरों के तबादले पर कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. इंद्रनील बिस्वास ने कहा, हमें एक आदेश मिला है और यह एक नियमित आदेश (स्थानांतरण का) है। हर वरिष्ठ डॉक्टर अनुकंपा पर निर्भर है। हमारे मेडिकल कॉलेज में, कुछ विभागों में शिक्षकों की संख्या कम है। इसलिए हमने पहले ही कुछ प्रतिस्थापन के लिए कहा है। निर्धारित चिकित्सा पाठ्यक्रमों के 42 से अधिक डॉक्टरों का तबादला किया गया है। यह एक सतत प्रक्रिया है।
Trending Videos
दूरदराज के जिलों में किया गया था तबादला
बता दें कि राज्य स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार शाम को अधिसूचना जारी कर दूरदराज के जिलों में सबका तबादला कर दिया था। राज्य में विपक्षी भाजपा सहित डॉक्टरों के एसोसिएशन ने शनिवार को इसका कड़ा विरोध किया था। राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम ने दावा किया कि यह नियमित तबादला था। दो महीने पहले ही इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव का बयान
वहीं इस मामले में पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव नारायण स्वरूप निगम ने कहा कि आज डॉक्टरों के तबादले की खबर छप रही है। हमारे पश्चिम बंगाल सरकार के पास लगभग 24 मेडिकल कॉलेज हैं। इसके अलावा कई विशेष संस्थान हैं, जिनमें 6000 से ज्यादा डॉक्टर हैं। पश्चिम बंगाल में मेडिकल एजुकेशन सर्विस की प्रमोशनल एक्सरसाइज, उनकी रूटीन ट्रांसफर एक्सरसाइज एक बहुत लंबी प्रक्रिया है। यह प्रक्रिया इस घटना से 2 महीने पहले शुरू हुई थी। इसकी स्वीकृति भी इस घटना से कई दिन पहले ही हो गई थी। लेकिन हमें इस पर बहुत सारी जांच करनी है। इसलिए हो सकता है कि इसके प्रकाशन में देरी हो गई हो। लेकिन अभी यहां की स्थिति को देखते हुए हमें हर जगह सेवा को पूरी तरह से सामान्य रखना है। इसलिए हमने अभी इस आदेश को रद्द कर दिया है। इसके बाद इस बारे में कोई भी आगे का फैसला कुछ दिनों बाद लिया जाएगा।
#WATCH | | Principal Secretary Narayan Swaroop Nigam, West Bengal Health and Family Welfare Department says, "Today, news is being published about the transfer of 42 doctors. Our West Bengal government has almost 24 medical colleges. Apart from that, there are many specialized… pic.twitter.com/hIgv9DLDRJ
— ANI (@ANI) August 17, 2024
डॉक्टरों तबादला एक नियमित आदेश- डॉ. इंद्रनील बिस्वास
पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य विभाग की तरफ के डॉक्टरों के तबादले पर कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. इंद्रनील बिस्वास ने कहा, हमें एक आदेश मिला है और यह एक नियमित आदेश (स्थानांतरण का) है। हर वरिष्ठ डॉक्टर अनुकंपा पर निर्भर है। हमारे मेडिकल कॉलेज में, कुछ विभागों में शिक्षकों की संख्या कम है। इसलिए हमने पहले ही कुछ प्रतिस्थापन के लिए कहा है। निर्धारित चिकित्सा पाठ्यक्रमों के 42 से अधिक डॉक्टरों का तबादला किया गया है। यह एक सतत प्रक्रिया है।
#WATCH | Kolkata, West Bengal: On transfer of doctors by Health Department, Calcutta Medical College & Hospital Principal Dr Indranil Biswas says, "We have got an order and that is a routine order (of transfer)...Every senior doctor is compassionate...In our medical college, the… pic.twitter.com/scv2Y9S0Kv
— ANI (@ANI) August 17, 2024