सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Trump-Xi Meeting: India Must Recalibrate Strategy Amid Changing Global Equations and G2 Dynamics

Trump-Xi Meeting: ट्रंप-शी मुलाकात के बाद भारत के सामने नई चुनौती, बदलते समीकरणों में रणनीति साधने की जरूरत

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: शिवम गर्ग Updated Fri, 31 Oct 2025 06:52 AM IST
सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद वैश्विक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि भारत को प्रतिस्पर्धा और सहयोग के बीच संतुलन साधते हुए अपनी विदेश नीति और आर्थिक रणनीति पर नए सिरे से विचार करना होगा।

विज्ञापन
Trump-Xi Meeting: India Must Recalibrate Strategy Amid Changing Global Equations and G2 Dynamics
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बुसान में दो घंटे तक चली अपनी बैठक को अद्भुत बताया और यह तक कहा कि 10 अंकों के पैमाने पर ये बैठक 12 अंक वाली रही। दो महाशक्तियों के बीच व्यापारिक मोर्चे, खासकर टैरिफ और दुर्लभ खनिज के मुद्दे पर बनी सहमति ने कई समीकरणों को बदल दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत को भी अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा।



हालांकि, मुलाकात के बाद ट्रंप और शी दोनों के बयानों से पता चलता है कि अब भी कई मुद्दे अनसुलझे ही रह गए हैं लेकिन इस बैठक ने दोनों देशों के बीच व्यापारिक युद्ध की तीव्रता को जरूर कम कर दिया है। सेंटर फॉर अ न्यू अमेरिकन सिक्योरिटी की निदेशक एमिली किलक्रीज के मुताबिक, बैठक को लेकर यही कहा जा सकता है कि दोनों पक्षों ने ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के बाद एक-दूसरे के खिलाफ उठाए गए कदमों से अपने कदम पीछे खींचे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


 विश्लेषकों का कहना है कि ट्रंप के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद अमेरिकी व्यापारिक हितों को प्राथमिकता देने के कारण ही भारत के साथ रिश्तों में कड़वाहट बढ़ी थी। वहीं, दुर्लभ खनिज पर बीजिंग के रुख ने अमेरिका-चीन तनातनी बढ़ा दी थी। अब, इनकी नजदीकी बढ़ती नजर आ रही है तो भारत को भी क्षेत्र के बाकी हिस्सों की तरह खुद को इन नए संबंधों के अनुकूल ढालना होगा। उसे दुनिया की अग्रणी आर्थिक और सैन्य शक्तियों के बीच प्रतिस्पर्धा और सहयोग का एक गतिशील संतुलन बनाना होगा।

जी-2 वाले परिदृश्य में साधने होंगे अपने हित
ट्रंप ने इस बैठक को जी-2 करार दिया, और मुलाकात के बाद चीनी राष्ट्रपति को महान देश का महान नेता बताया। साथ ही, कहा कि दो वैश्विक महाशक्तियों को एक-दूसरे से ऐसा ही व्यवहार करना चाहिए। दोनों देशों के कभी दोस्त-कभी दुश्मन वाले परिदृश्य में भारत के लिए चुनौतियां और बढ़ जाती हैं। विश्लेषकों का कहना है कि बेहतर होगा कि भारत अपने हितों को ध्यान में रखकर ही अमेरिका के साथ अपने रिश्तों को आगे बढ़ाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed