सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Tuition Teacher of Kerala arrested from Chennai after 24 years minor assault case of 2001 hindi news

Kerala: '2001 में नाबालिग से यौन उत्पीड़न करने वाला 24 साल बाद गिरफ्तार'; चेन्नई से पकड़ा गया आरोपी शिक्षक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम। Published by: ज्योति भास्कर Updated Thu, 06 Nov 2025 03:19 PM IST
सार

केरल में रहने वाले एक शिक्षक पर दुष्कर्म के आरोप 24 साल पहले लगे थे। साल 2001 के इस मामले में गिरफ्तारी अब हुई है। आरोपी को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया है। जानिए क्या है नाबालिग से उत्पीड़न का ये मामला

विज्ञापन
Tuition Teacher of Kerala arrested from Chennai after 24 years minor assault case of 2001 hindi news
24 साल बाद चेन्नई में पकड़ा गया दुष्कर्म का आरोपी शिक्षक (सांकेतिक) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी को 24 साल बाद चेन्नई से गिरफ्तार किया गया है। केरल पुलिस ने बताया कि साल 2001 में एक नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने वाले लगभग 24 साल तक फरार रहने के आरोपी एक व्यक्ति को चेन्नई में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शख्स की पहचान तिरुवनंतपुरम के नीरामनकारा में रहने वाले मुथुकुमार के रूप में हुई है।

Trending Videos


पुलिस के अनुसार, नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के संबंध में वंचियूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पता लगा कि ट्यूशन टीचर के रूप में काम करने वाले मुथुकुमार ने कथित तौर पर पीड़िता को स्कूल के समय अपने पास बुलाता था। स्कूल की छुट्टी के दौरान, लड़की उसके ट्यूशन सेंटर गई, जहां आरोपी ने उसका यौन उत्पीड़न किया।

विज्ञापन
विज्ञापन


पीड़िता जब स्कूल से अनुपस्थित रही तो शिक्षक ने उसके माता-पिता को इसकी जानकारी दी। बच्ची की तलाश के दौरान उसे मुथुकुमार के घर पर ही पाया गया। पुलिस ने मुथुकुमार को उस समय गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बाद में उसे जमानत भी मिल गई। कुछ दिनों बाद उसके फरार होने की  बात सामने आई। पुलिस ने बताया कि आरोपी कई राज्यों में छिपता रहा और ठिकाने बदलने के दौरान उसने कभी भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया।


ये भी पढ़ें- Shashi Tharoor on Delhi AQI: 'फेफड़ों पर प्रदर्शन का दबाव'; दिल्ली की हवा में घुलते जहर पर शशि थरूर का तंज

तिरुवनंतपुरम में रहने वाले परिजनों को पैसे भेजने के लिए उसने कैश डिपॉजिट मशीनों का इस्तेमाल किया। लंबित मामलों की समीक्षा के दौरान केरल पुलिस ने मुथुकुमार का पता लगाने के लिए नए सिरे से जांच शुरू की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, आरोपी के रिश्तेदारों और दोस्तों के मोबाइल फोन नंबरों और बैंक खातों की भी जांच की गई। लगभग 150 फोन नंबरों और 30 खातों की स्कैनिंग के बाद चेन्नई से मिले एक संदिग्ध फोन नंबर की जांच के बाद आरोपी का सुराग मिला।

ये भी पढ़ें- Karnataka: कर्नाटक सरकार को फिर झटका, संघ की गतिविधियों पर रोक के फैसले पर स्टे के खिलाफ याचिका खारिज

पुलिस के मुताबिक मुथुकुमार ने पहचान छिपाने के लिए ईसाई धर्म अपना लिया था और सैम नाम भी अपना लिया था। अयनावरम में उसने पादरी के तौर पर काम भी शुरू कर दिया था। उसने चेन्नई में रहने के दौरान दो शादियां की थीं। सार्वजनिक टेलीफोन बूथों और दूसरे लोगों के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर वह अपने रिश्तेदारों से संपर्क बनाए रखता था। केरल पुलिस के वांचियूर थाना प्रभारी शनिफ एचएफ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसके बाद बुधवार को उसे चेन्नई से गिरफ्तार कर अगले दिन तिरुवनंतपुरम लाया गया। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed