{"_id":"6975f38768755dce700983b9","slug":"tvk-sleeper-cells-exist-in-aiadmk-and-dmk-shocking-claim-by-actor-vijay-party-leader-in-tamil-nadu-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tamilnadu: AIADMK और DMK में मौजूद हैं TVK के स्लीपर सेल, विजय की पार्टी के नेता का चौंकाने वाला दावा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Tamilnadu: AIADMK और DMK में मौजूद हैं TVK के स्लीपर सेल, विजय की पार्टी के नेता का चौंकाने वाला दावा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: प्रशांत तिवारी
Updated Sun, 25 Jan 2026 04:12 PM IST
विज्ञापन
सार
Tamilnadu: TVK के जनरल सेक्रेटरी अर्जुन ने दावा किया कि अभिनेता विजय को कई बड़े नेताओं का समर्थन मिल रहा है और इस बार राज्य में सरकार बदलने जा रही है। इस दौरान अर्जुन ने विजय की तुलना राज्य के पूर्व सीएम एमजीआर से की।
TVK नेता अर्जुन
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
तमिलागा वेल्त्री कज़ागम (TVK) के जनरल सेक्रेटरी अर्जुन ने रविवार को चौंकाने वाला दावा किया है। पार्टी की एक मीटिंग में उन्होंने कहा कि प्रदेश की प्रमुख पार्टियों एआईएडीएमके, डीएमके और वीसीके में उनके 'स्लीपर सेल्स' मौजूद हैं। अर्जुन ने तो यहां तक दावा किया कि TVK नेता और एक्टर विजय को दोनों मुख्य पार्टियों के कई बड़े नेताओं का समर्थन मिल रहा है।
पूर्व सीएम MGR से की विजय की तुलना
TVK के जनरल सेक्रेटरी अर्जुन ने यह भी दावा किया कि विजय तमिलनाडु के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने विजय की तुलना पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन (MGR) से करते हुए कहा कि जैसे MGR ने अपनी पार्टी महिलाओं की ताकत में विश्वास करके शुरू की थी, वैसे ही विजय भी अपनी पार्टी महिलाओं के उत्थान को केंद्र में रखकर चला रहे हैं।
'विपक्ष के वादों में न फंसे महिलाएं'
इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए अर्जुन ने महिलाओं से कहा कि उन्हें 1,000 और 3,000 रुपये के वादों में ना फंसे। बता दें कि एआईएडीएमके ने पिछले दिनों एलान किया था कि सरकार बनने पर उनकी पार्टी विमेंस वेलफेयर कुलविलक्कू के तहत राशन कार्डधारी परिवारों की महिलाओं के बैंक खातों में मासिक 2,000 रुपये की सहायता देगी। वहीं, अर्जुन ने मुख्यमंत्री स्टालिन पर हमला करते हुए कहा कि उनकी खुशी केवल अपने परिवार तक सीमित है, जबकि TVK जनता के हित में काम कर रही है।
ये भी पढ़ें: मलाड रेलवे स्टेशन पर प्रोफेसर की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को 12 घंटे में किया गिरफ्तार
EC ने आवंटित किया चुनाव चिन्ह
इस दौरान, TVK अध्यक्ष और अभिनेता विजय भी सलाहकार बैठक में मौजूद रहे। निर्वाचन आयोग (ECI) ने वरिष्ठ अभिनेताओं विजय और कमल हासन की पार्टियों को उनके चिन्ह आवंटित किए हैं। TVK को व्हिसल और मक्कल नेधि मैयम (MNM) को बैटरी टॉर्च चिन्ह मिला है। MNM का DMK के साथ गठबंधन है, जबकि TVK आगामी विधानसभा चुनाव में पहली बार हिस्सा लेगी।
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर महाराष्ट्र के 75 पुलिस कर्मी राष्ट्रपति और शौर्य पदक से सम्मानित, देखें पूरी सूची
पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी
इस साल के मई-जून महिने में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सभी प्रमुख पार्टियां चुनाव की रणनीति बनाने में जुट गईं हैं। डीएमके के सामने जहां सरकार बचाने की चुनौती है। वहीं, एआईएडीएमके किसी भी तरह से यह चुनाव जीतकर सत्ता में वापसी करने की तैयारी कर रही है।
अन्य वीडियो
Trending Videos
पूर्व सीएम MGR से की विजय की तुलना
TVK के जनरल सेक्रेटरी अर्जुन ने यह भी दावा किया कि विजय तमिलनाडु के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने विजय की तुलना पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन (MGR) से करते हुए कहा कि जैसे MGR ने अपनी पार्टी महिलाओं की ताकत में विश्वास करके शुरू की थी, वैसे ही विजय भी अपनी पार्टी महिलाओं के उत्थान को केंद्र में रखकर चला रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
'विपक्ष के वादों में न फंसे महिलाएं'
इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए अर्जुन ने महिलाओं से कहा कि उन्हें 1,000 और 3,000 रुपये के वादों में ना फंसे। बता दें कि एआईएडीएमके ने पिछले दिनों एलान किया था कि सरकार बनने पर उनकी पार्टी विमेंस वेलफेयर कुलविलक्कू के तहत राशन कार्डधारी परिवारों की महिलाओं के बैंक खातों में मासिक 2,000 रुपये की सहायता देगी। वहीं, अर्जुन ने मुख्यमंत्री स्टालिन पर हमला करते हुए कहा कि उनकी खुशी केवल अपने परिवार तक सीमित है, जबकि TVK जनता के हित में काम कर रही है।
ये भी पढ़ें: मलाड रेलवे स्टेशन पर प्रोफेसर की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को 12 घंटे में किया गिरफ्तार
EC ने आवंटित किया चुनाव चिन्ह
इस दौरान, TVK अध्यक्ष और अभिनेता विजय भी सलाहकार बैठक में मौजूद रहे। निर्वाचन आयोग (ECI) ने वरिष्ठ अभिनेताओं विजय और कमल हासन की पार्टियों को उनके चिन्ह आवंटित किए हैं। TVK को व्हिसल और मक्कल नेधि मैयम (MNM) को बैटरी टॉर्च चिन्ह मिला है। MNM का DMK के साथ गठबंधन है, जबकि TVK आगामी विधानसभा चुनाव में पहली बार हिस्सा लेगी।
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर महाराष्ट्र के 75 पुलिस कर्मी राष्ट्रपति और शौर्य पदक से सम्मानित, देखें पूरी सूची
पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी
इस साल के मई-जून महिने में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सभी प्रमुख पार्टियां चुनाव की रणनीति बनाने में जुट गईं हैं। डीएमके के सामने जहां सरकार बचाने की चुनौती है। वहीं, एआईएडीएमके किसी भी तरह से यह चुनाव जीतकर सत्ता में वापसी करने की तैयारी कर रही है।
अन्य वीडियो