{"_id":"69284b419891711b0f01e0fa","slug":"uddhav-raj-thackeray-meet-again-hold-talks-on-seat-sharing-ahead-of-civic-corporation-polls-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra Politics: उद्धव और राज ठाकरे ने की मुलाकात, निकाय चुनाव से पहले सीट बंटवारे पर हुई चर्चा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra Politics: उद्धव और राज ठाकरे ने की मुलाकात, निकाय चुनाव से पहले सीट बंटवारे पर हुई चर्चा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई।
Published by: निर्मल कांत
Updated Thu, 27 Nov 2025 06:29 PM IST
सार
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में आगामी नगर निकाय चुनाव से पहले उद्धव और राज ठाकरे ने एक बार फिर मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच सीट बंटवारे और मतदाता सूची में कथित हेराफेरी के मुद्दे पर चर्चा हुई।
विज्ञापन
उद्धव राज ठाकरे
- फोटो : पीटीआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने आगामी नगर निगम चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत की।
उद्धव ठाकरे दादर स्थित राज ठाकरे के घर 'शिवतीर्थ' पहुंचे। इससे पहले इस साल दोनों चचेरे भाइयों कई बार मुलाकात की है। कभी राजनीतिक रूप से अलग रहे ये दोनों नेता हाल के महीनों में फिर से करीब आए हैं और उनके दलों के बीच संभावित गठबंधन के संकेत मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: यतींद्र बोले- कार्यकाल पूरा करेंगे सिद्धारमैया; वोक्कालिगा संघ ने कांग्रेस हाईकमान को दी चेतावनी
हालांकि, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और मनसे ने अभी औपचारिक रूप से गठबंधन की घोषणा नहीं की है। लेकिन ठाकरे भाई ठाकरे कई बार संकेत दे चुके हैं कि स्थानीय निकाय चुनावों, खासकर बृहन्मुंबई नगरपालिका (बीएमसी) और मुंबई महानगर क्षेत्र सहित पुणे और नासिक की अन्य नगरपालिकाओं में दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं, जहां दोनों की पकड़ है।
सीट बंटवारे और मतदाता सूची के मुद्दे पर चर्चा की
शिवसेना (उद्धव गुट) के एक नेता ने बताया कि मुलाकात के दौरान उद्धव और राज ने सीट बंटवारे और मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों पर चर्चा की। विपक्ष इस मुद्दे को लगातार उठा रहा है। दोनों ने कांग्रेस के संभावित विरोध प्रदर्शन पर भी बात की। कांग्रेस शिवसेना (उद्धव गुट) की सहयोगी पार्टी है और मनसे के साथ गठबंधन को लेकर उसके मन में संदेह होने की खबरें हैं।
ये भी पढ़ें: राज्यों की याचिकाओं को सूचीबद्ध करने पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट, खनिज रॉयल्टी से जुड़े मामले
मनसे ने मतदाता सूची के मुद्दे पर विपक्ष का दिया साथ
उद्धव ठाकरे की शिवसेना महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाड़ी (एमवीए) का हिस्सा है, जिसमें कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) भी शामिल हैं। मनसे ने कुछ मुद्दों पर, खासकर मतदाता सूची में कथित हेराफेरी पर विपक्ष का साथ दिया है। लेकिन अभी वह महा विकास अघाड़ी का हिस्सा नहीं है।
ठाकरे भाइयों ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
इस हफ्ते की शुरुआत में उद्धव और राज ठाकरे ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र भेजकर मतदाता सूची के मसौदे पर आपत्तियां और सुझाव देने के लिए और समय मांगा था। महाराष्ट्र में इस समय ग्रामीण और शहरी निकाय चुनाव हो रहे हैं। दो दिसंबर को 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए मतदान होना है। इसके बाद 336 पंचायत समितियों, 32 जिला परिषदों और 29 नगर निगमों के चुनाव होंगे, जिनकी तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है। पूरी स्थानीय निकाय चुनाव प्रक्रिया 31 जनवरी तक पूरी करनी होगी।
Trending Videos
उद्धव ठाकरे दादर स्थित राज ठाकरे के घर 'शिवतीर्थ' पहुंचे। इससे पहले इस साल दोनों चचेरे भाइयों कई बार मुलाकात की है। कभी राजनीतिक रूप से अलग रहे ये दोनों नेता हाल के महीनों में फिर से करीब आए हैं और उनके दलों के बीच संभावित गठबंधन के संकेत मिल रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: यतींद्र बोले- कार्यकाल पूरा करेंगे सिद्धारमैया; वोक्कालिगा संघ ने कांग्रेस हाईकमान को दी चेतावनी
हालांकि, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और मनसे ने अभी औपचारिक रूप से गठबंधन की घोषणा नहीं की है। लेकिन ठाकरे भाई ठाकरे कई बार संकेत दे चुके हैं कि स्थानीय निकाय चुनावों, खासकर बृहन्मुंबई नगरपालिका (बीएमसी) और मुंबई महानगर क्षेत्र सहित पुणे और नासिक की अन्य नगरपालिकाओं में दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं, जहां दोनों की पकड़ है।
सीट बंटवारे और मतदाता सूची के मुद्दे पर चर्चा की
शिवसेना (उद्धव गुट) के एक नेता ने बताया कि मुलाकात के दौरान उद्धव और राज ने सीट बंटवारे और मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों पर चर्चा की। विपक्ष इस मुद्दे को लगातार उठा रहा है। दोनों ने कांग्रेस के संभावित विरोध प्रदर्शन पर भी बात की। कांग्रेस शिवसेना (उद्धव गुट) की सहयोगी पार्टी है और मनसे के साथ गठबंधन को लेकर उसके मन में संदेह होने की खबरें हैं।
ये भी पढ़ें: राज्यों की याचिकाओं को सूचीबद्ध करने पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट, खनिज रॉयल्टी से जुड़े मामले
मनसे ने मतदाता सूची के मुद्दे पर विपक्ष का दिया साथ
उद्धव ठाकरे की शिवसेना महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाड़ी (एमवीए) का हिस्सा है, जिसमें कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) भी शामिल हैं। मनसे ने कुछ मुद्दों पर, खासकर मतदाता सूची में कथित हेराफेरी पर विपक्ष का साथ दिया है। लेकिन अभी वह महा विकास अघाड़ी का हिस्सा नहीं है।
ठाकरे भाइयों ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
इस हफ्ते की शुरुआत में उद्धव और राज ठाकरे ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र भेजकर मतदाता सूची के मसौदे पर आपत्तियां और सुझाव देने के लिए और समय मांगा था। महाराष्ट्र में इस समय ग्रामीण और शहरी निकाय चुनाव हो रहे हैं। दो दिसंबर को 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए मतदान होना है। इसके बाद 336 पंचायत समितियों, 32 जिला परिषदों और 29 नगर निगमों के चुनाव होंगे, जिनकी तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है। पूरी स्थानीय निकाय चुनाव प्रक्रिया 31 जनवरी तक पूरी करनी होगी।