Shivraj Singh Chouhan: संसद में हंगामे-कागज उछाले जाने पर छलका शिवराज का दर्द, कहा- विपक्ष का हंगामा निंदनीय
संसद में वीबी जी राम जी बिल पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के जवाब देने के दौरान विपक्ष के सांसदों ने हंगामा किया। इस दौरान सांसदों ने कागज फाड़कर उछाले और सीटों पर खड़े हो गए। शिवराज सिंह ने इस आचरण पर नाराजगी जताते हुए आलोचना की।
विस्तार
संसद में वीबी जी राम जी बिल पर मचे हंगामे और सांसदों की ओर से कागजात उछाले जाने पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने नाराजगी जताई। शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के सांसदों के आचरण पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि इन सांसदों ने लोकतंत्र को कलंकित किया और संसद की मर्यादाएं तार-तार कर दी। उन्होंने कहा कि विपक्षी सांसदों ने लोकतंत्र को गुंडातंत्र में बदल दिया।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड अजीविका मिशन ग्रामीण (वीबी-जी राम जी) बिल पर बुधवार की देर रात तक चली चर्चा का जिक्र किया। शिवराज सिंह ने कहा, 'इस बिल पर मैंने 98 माननीय सांसदों के विचार सुने। आज मुझे इस पर जवाब देना था।' उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि संसद में अमर्यादित आचरण का प्रदर्शन हुआ। कागज फाड़कर उछाले गए, सांसद टेबल पर चढ़ गए। क्या ये बापू के आदर्शों की हत्या नहीं है?'
उन्होंने कहा, 'संसद में मुझे बोलने नहीं दिया गया। किसी को बोलने नहीं देना कौन सा संसदीय आचरण है? मैं उनके इस कृत्य की घोर निंदा करता हूं।' उन्होंने कहा, 'समयांतराल पर कई अलग-अलग योजनाएं आती रही हैं। विकसित भारत के लिए विकसित गांव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है। इस योजना में जहां पहले रोजगार के लिए 100 दिन थे, उसे बढ़ाकर 125 दिन किया गया है।'
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 151282 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि इसके लिए आवंटित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मनरेगा-मनरेगा करती है, लेकिन यूपीए सरकार ने इस योजना में कितना खर्च किया। उन्होंने आंकड़े बताते हुए कहा, 'यूपीए सरकार ने 2006-07 से लेकर 2013-14 तक 213220 करोड़ रुपये कुल खर्च किया। वहीं 2024-25 तक एनडीए सरकार ने 853810 करोड़ रुपये खर्च किये। यूपीए सरकार में श्रम दिवस 1660 सृजित किए, एनडीए सरकार में 3210 किए गए। पूरे किए गए कामों को देखें तो यूपीए सरकार में 153 लाख और एनडीए सरकार में 862 लाख काम पूरे किए गए।'
उन्होंने कहा कि हमने रोजगार ज्यादा दिया और विकास के काम ज्यादा किए। उन्होंने कहा कि अब अगर एक कदम बढ़कर एक और योजना बन रही है तो इसमें आपत्ति क्या है। उन्होंने कहा कि मनरेगा में पैसा भ्रष्टाचार की बलि चढ़ता रहे, इसे क्यों होने देते रहना चाहिए?
संबंधित वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.