नायडू और गांधी के बीच होगी उपराष्ट्रपति पद के लिए जंग, वेंकैया आज करेंगे नामांकन


बैठक के बाद बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने बताया कि कल सुबह 11 बजे वो अपना नामांकन दाखिल करेंगे। शाह ने बताया कि बीजेपी और तमाम सहयोगी पार्टियों से विचार-विमर्श करने के बाद नायडू को प्रत्याशी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि वेंकैया आज सुबह मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
#FLASH: Union Minister Venkaiah Naidu named NDA's Vice Presidential candidate pic.twitter.com/n8QfoYfZYV
— ANI (@ANI_news) July 17, 2017
Venkaiah ji has a lot of experience, all NDA allies have welcomed this decision: BJP President Amit Shah at a press conference in Delhi pic.twitter.com/TM5thMiQmj
— ANI (@ANI_news) July 17, 2017
बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने इनके नाम का एलान किया है। सूत्रों के अनुसार वेंकैया के नाम पर संघ ने भी अपनी सहमति दे दी थी। इससे पहले उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम के बारे में पूछे जाने पर वेंकैया नायडू ने कहा था कि मझे कुछ भी बनने की महत्वाकांक्षा नहीं है। उम्मीदवार पर फैसला पार्टी ही करेगी। उन्होंने कहा था कि अभी सब कुछ अटकलें हैं। जो भी संसदीय फैसला लेगी वही अंतिम है।
वेंकैया नायडू के पक्ष में सबसे बड़ी बात ये है कि वह आंध्र प्रदेश यानि दक्षिण से आते हैं, जहां भाजपा का खास जनाधार नहीं है। ऐसे में दक्षिण में अपनी पैठ मजबूत करने के लिए उप राष्ट्रपति चुनाव से बढ़िया मौका नहीं हो सकता था। शुरू से ही इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि भाजपा दक्षिण से ही किसी चेहरे को उप राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर वेंकैया नायडू को किसान का बेटा कहा है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि वह राज्यसभा अध्यक्ष के लिए बेहतर है। वह राज्यसभा को बखूबी चलाएंगे। पीएम ने कहा मुझे पता है कि एम.वेंकैया नायडू ने हमेशा अपनी मेहनत और दृढ़ता के लिए प्रशंसा पाई है।
The years of Parliamentary experience @MVenkaiahNaidu Garu has will help him discharge the important role of Rajya Sabha Chairperson.
— Narendra Modi (@narendramodi) 17 July 2017
A farmer’s son, @MVenkaiahNaidu Garu brings years of experience in public life and is admired across the political spectrum.
— Narendra Modi (@narendramodi) 17 July 2017
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर वेंकैया नायडू को बधाई दी है। उन्होंने आगे कहा कि वेंकैया ने न केवल राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में बल्कि सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी अपनी भूमिका और जिम्मेदारियों को भी निभाया है।I know @MVenkaiahNaidu Garu for years. Have always admired his hardwork & tenacity. A fitting candidate for the office of Vice President.
— Narendra Modi (@narendramodi) 17 July 2017
Want to congratulate Venkaiah ji on his candidature for the post of Vice President: Home Minister Rajnath Singh pic.twitter.com/qw3bqgCBFe
— ANI (@ANI_news) 17 July 2017
Venkaiah ji has not only played his role and fulfilled responsibilities as a political worker but also as a socio-political activist: HM pic.twitter.com/t7PEoerfsM
— ANI (@ANI_news) 17 July 2017
गौरतलब है कि इसके पहले ही विपक्ष के 18 दलों ने मिलकर सर्वसम्मति से गोपालकृष्ण गांधी को अपनी ओर से उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित कर रखा है। यह फैसला कांग्रेस की अगुवाई में संसद में हुई विपक्ष की बैठक लिया गया था। गौरतलब है कि गांधी का नाम पहले राष्ट्रपति पद के लिए भी सामने आया था। लेकिन बीजेपी की तरफ से दलित उम्मीदवार उतारे जाने के बाद विपक्ष को अपनी रणनीति बदलनी पड़ी।