सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Village with sarpanch from Oppn party will not get a single rupee: Maharashtra minister Rane

Maharashtra: 'विपक्षी पार्टी के सरपंच वाले गांव को एक भी रुपया नहीं मिलेगा', मंत्री नितेश राणे का विवादित बयान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 13 Feb 2025 03:02 PM IST
सार

Maharashtra: महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने विवादित बयान दिया है, उन्होंने सिंधुदुर्ग जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, विपक्षी पार्टी के सरपंच वाले गांव को विकास के लिए एक भी रुपया नहीं मिलेगा। वहीं विपक्षी दलों ने उनके इस बयान की कड़ी आलोचना की है।

विज्ञापन
Village with sarpanch from Oppn party will not get a single rupee: Maharashtra minister Rane
नितेश राणे, मंत्री, महाराष्ट्र सरकार - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि शिवसेना (यूबीटी) और अन्य विपक्षी दलों के समर्थकों को उनके क्षेत्रों के लिए कोई विकास निधि नहीं मिलेगी। बुधवार को सिंधुदुर्ग जिले के ओरोस में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए, मत्स्य पालन और बंदरगाह विकास मंत्री ने कहा कि अगर विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन के कार्यकर्ता अपने निर्वाचन क्षेत्रों का विकास चाहते हैं तो उन्हें भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना चाहिए।
Trending Videos


मंत्री के विवादित टिप्पणी पर विपक्ष की प्रतिक्रिया
वहीं उनकी इस टिप्पणी पर विपक्षी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और पूछा कि क्या मंत्री अपने पद की शपथ भूल गए हैं। मंत्री नितेश राणे ने कहा, 'एमवीए के कई कार्यकर्ता पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं और मैं उन लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं जो बचे हैं। केवल (सत्तारूढ़) महायुति कार्यकर्ताओं को ही निधि मिलेगी। अगर किसी गांव में एमवीए पार्टी का सरपंच या कोई अन्य पदाधिकारी है, तो उन्हें एक भी रुपया नहीं मिलेगा।' मंत्री ने कहा कि वह अपनी बात को 'साफ और सीधे' तरीके से रखना पसंद करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


पार्टी कार्यकर्ता विपक्षी दलों की मदद न करें- राणे
मंत्री नितेश राणे ने भाजपा कार्यकर्ताओं से भी कहा कि वे वफादार रहें और विपक्षी दलों की मदद न करें। उन्होंने कहा, 'किसी भी परिस्थिति में विपक्षी उम्मीदवारों की मदद न करें।' राज्य में पार्टी के विस्तार अभियान के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'एक करोड़ से अधिक सदस्य पहले ही नामांकित हो चुके हैं। आने वाले स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा को नंबर वन पार्टी बनना चाहिए। हर गांव में संगठन को मजबूत करें और पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम करें।'

नितेश राणे ने कहा, 'हमारा लक्ष्य भाजपा उम्मीदवारों की 100 प्रतिशत जीत है। भले ही महायुति के भीतर दोस्ताना मुकाबला हो, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि निर्वाचित प्रतिनिधि हमारे गठबंधन से होंगे। अगर संयोग से कोई विपक्षी उम्मीदवार जीतता है, तो हम उन्हें भी भाजपा में शामिल करेंगे।'

विपक्षी नेताओं ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की
वहीं गुरुवार को एक्स पर नितेश राणे के भाषण की एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए, एनसीपी (एसपी) विधायक रोहित पवार ने मंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, 'या तो उन्होंने पद की शपथ ध्यान से नहीं पढ़ी या फिर वे भूल गए हैं। अगर मंत्री इस तरह संविधान को नुकसान पहुंचाएंगे तो संविधान कैसे बचेगा? मैं उम्मीद करती हूं कि मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों को चेतावनी देंगे।' शिवसेना (यूबीटी) नेता सुषमा अंधारे ने भी वीडियो क्लिप शेयर की। उन्होंने पूछा कि क्या भारत को विश्वगुरु बनाने की बात करने वाले प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी को यह सुनने के बाद इस पर भाषण देना चाहिए कि देश में लोकतंत्र जिंदा है या नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed