{"_id":"57b567594f1c1bd66b6ec990","slug":"vk-singh-tried-to-deny-me-promotion-dalbir-singh","type":"story","status":"publish","title_hn":"सेना प्रमुख ने वीके सिंह पर लगाया प्रमोशन रोकने का आरोप","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
सेना प्रमुख ने वीके सिंह पर लगाया प्रमोशन रोकने का आरोप
टीम डिजिटल/ अमर उजाला, दिल्ली
Updated Thu, 18 Aug 2016 02:10 PM IST
विज्ञापन

दलबीर सिंह सुहाग
- फोटो : getty
सेन प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने पूर्व सेना प्रमुख और केंद्र सरकार में विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह पर मनमाने ढंग से उनका प्रमोशन रोकने का आरोप लगाया है। सेना प्रमुख सुहाग ने यह आरोप सुप्रीम कोर्ट में दिए गए हलफनामें में लगाया है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, सुहाग ने हलफनामे में कहा, 'मुझे 2012 में तब के सेना प्रमुख वीके सिंह ने काफी सताया और मुझे सताने का मकसद केवल मेरा आर्मी कमांडर का प्रमोशन रोकना था। मेरे विरुद्ध कई काल्पनिक और झूठे आरोप लगाए गए।'
विज्ञापन

Trending Videos
सुहाग ने यह हलफनामा उस याचिका के जवाब में दिया है, जो कि रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल रवि दास्ताने ने अदालत में दाखिल की थी। दास्ताने ने आरोप लगाया था कि सेना प्रमुख के पद पर सुहाग का चयन पक्षपात करके किया गया था। गौरतलब है कि दलबीर सिंह पर 2012 में तब के सेना प्रमुख वीके सिंह ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की थी। जिसके कारण उनका प्रमोशन रुक गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या है पूरा मामला
सुहाग के नेतृत्व वाली एक यूनिट पर आरोप था कि उन्होंने अप्रैल से मई 2012 के बीच पूर्वोत्तर क्षेत्र में हत्याएं और लूटपाट की थीं। इसके लिए उस वक्त के सेना प्रमुख वीके सिंह ने सुहाग के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उनकी पदोन्नति पर रोक लगा दी थी।