सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Weather Forecast Snowfall mountains fog cold wave plains alert issued North India expected to intensify

Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी... मैदानी इलाकों में कोहरा-शीतलहर, उत्तर भारत में अलर्ट; ठंड और बढ़ने के आसार

अमर उजाला नेटवर्क Published by: हिमांशु चंदेल Updated Thu, 18 Dec 2025 06:05 AM IST
विज्ञापन
सार

Weather Forecast: दिसंबर में देशभर में मौसम के अलग-अलग रंग दिख रहे हैं। पहाड़ी राज्यों में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के आसार हैं, जबकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा और तापमान में गिरावट से जनजीवन प्रभावित है। यूपी में कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

Weather Forecast Snowfall mountains fog cold wave plains alert issued North India expected to intensify
कोहरे के बीच कुछ ऐसा रहा नजारा। - फोटो : अमर उजाला एवं संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश के विभिन्न हिस्सों में दिसंबर की ठंड ने अलग-अलग रूप दिखाने शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में जहां सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, वहीं मैदानी इलाकों में घना कोहरा और तापमान में गिरावट जनजीवन को प्रभावित कर रही है। कुछ क्षेत्रों में दिन के तापमान में असामान्य बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है, जिससे मौसम का मिजाज विरोधाभासी नजर आ रहा है।
Trending Videos


आईएमडी के अनुसार उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू-कश्मीर में ऊपरी हवाओं में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जो पश्चिम से पूर्व की ओर फैला है। इसके साथ ही उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम भी उत्तर भारत के ऊपर सक्रिय है, जहां लगभग 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर हवाओं की रफ्तार 110 नॉट (203.72 किमी.) तक पहुंच रही है। इन दोनों प्रणालियों के कारण मौसम को अतिरिक्त ऊर्जा मिल रही है, जिससे ठंड, कोहरा और पहाड़ी इलाकों में मौसम परिवर्तन की प्रक्रिया तेज हो गई है। लोगों को ठंड और कोहरे के चलते स्वास्थ्य और यात्रा से जुड़ी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कश्मीर घाटी में सर्दी का असर
इस बीच कश्मीर घाटी में सर्दी का असर लगातार बना हुआ है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि जोजिला दर्रे में पारा गिरकर माइनस 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, घाटी में अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है। आईएमडी ने बताया कि 18 से 31 दिसंबर के बीच उत्तर और मध्य कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। 20 और 21 दिसंबर को कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के भी आसार हैं।

ये भी पढ़ें- GDP: 'सात फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगी जीडीपी', भारतीय अर्थव्यवस्था पर बोलीं IMF की पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री

हल्की बारिश व बर्फबारी के आसार
उत्तराखंड में फिलहाल मौसम शुष्क है और दिन में धूप निकल रही है, लेकिन सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। विभाग के मुताबिक 21 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं।

कई जिलों में पारा चार डिग्री से नीचे
राजस्थान में भी सर्दी का असर साफ दिखाई दे रहा है। राज्य के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। नागौर में सबसे कम 3.7 डिग्री और सीकर के फतेहपुर में 3.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। पूर्वी राजस्थान में वनस्थली में छह डिग्री और अलवर में 7.4 डिग्री तापमान रहा। जयपुर में न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री दर्ज किया गया। पश्चिमी राजस्थान के मुकाबले पूर्वी हिस्सों में ठंड का असर ज्यादा दिखा। बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री, जैसलमेर में 9.6 डिग्री और जोधपुर में 12.1 डिग्री दर्ज किया गया।

हिमाचल में और बढ़ेगा कोहरा
शिमला स्थित मौसम केंद्र के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 17 दिसंबर की रात से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा। 20 और 21 दिसंबर को ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी संभव है। वहीं 17 और 18 दिसंबर को मैदानी क्षेत्रों, बिलासपुर के भाखड़ा डैम क्षेत्र और मंडी की बल्ह घाटी में सुबह-शाम घना कोहरा छाने की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ताबो में तापमान माइनस 5.4 डिग्री
हिमाचल प्रदेश में चढ़ते पारे के बीच बुधवार को धर्मशाला में गर्मी का रिकॉर्ड टूट गया। बुधवार के दिन धर्मशाला में दिसंबर के दौरान सबसे अधिक गर्म रहा। धर्मशाला में अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री दर्ज हुआ, इससे पूर्व साल 2010 में 25.4 डिग्री पारा रिकॉर्ड हुआ था। आईएमडी के अनुसार, 20 और 21 दिसंबर को हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इससे ठंड और बढ़ने की संभावना है। मंगलवार रात को कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री और ताबो में माइनस 5.4 डिग्री दर्ज किया गया। मनाली में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री और कल्पा में 3.4 डिग्री रहा।

20 जिलों में घने कोहरे का रेड अलर्ट
प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के साथ घने कोहरे की भी मार शुरू हो गई है। बुधवार को लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, कुशीनगर, कानपुर में कोहरे की वजह से दृश्यता शून्य रही। बहराइच, हरदोई, शाहजहांपुर में दृश्यता 30 मीटर तक सिमट गई।  प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री और कुछ स्थानों पर आठ से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई। वहीं, माैसम विभाग ने 20 जिलों में अत्यधिक घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही इन इलाकों में संभावित शीत दिवस की भी चेतावनी जारी की है। बुधवार को बरेली प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का पारा सामान्य से 8.1 डिग्री नीचे गिरकर 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शाहजहांपुर में दिन का तापमान सामान्य से 7.5 डिग्री की गिरावट के साथ 13.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

अन्य वीडियो-

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article