{"_id":"61ebf629b0336566fd59668c","slug":"weather-update-rain-is-expected-in-these-states-in-the-next-two-days-more-cold-due-to-snowfall","type":"story","status":"publish","title_hn":"Weather Update: अगले दो दिनों में इन राज्यों में बारिश के आसार, बर्फबारी से होगी कड़ाके की ठंड ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Weather Update: अगले दो दिनों में इन राज्यों में बारिश के आसार, बर्फबारी से होगी कड़ाके की ठंड
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Amit Mandal
Updated Sat, 22 Jan 2022 05:48 PM IST
विज्ञापन
सार
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

Rain and Snowfall
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कड़ाके की ठंड के बीच देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। दिल्ली और एनसीआर में भी बारिश दर्ज की गई है। पहाड़ों में शीतलहर और हिमपात हो रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों में देश के कई और हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

Trending Videos
इन राज्यों में बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में स्थित है। इसके अगले 24 घंटों के दौरान उसी क्षेत्र में बने रहने और उसके बाद पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन राज्यों में बारिश की संभावना
इसके अलावा शनिवार और रविवार को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। दो दिनों के बाद इन क्षेत्रों में बारिश कम होकर छिटपुट बौछारों में बदल जाएगी।
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज के साथ बारिश होगी। शनिवार और रविवार को बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में और रविवार को झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में गरज और ओलावृष्टि के साथ छिटपुट गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
अगले दो दिनों के दौरान राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। मध्य प्रदेश में रविवार को बिजली और ओलावृष्टि के साथ अलग-अलग गरज के साथ बारिश हो सकती है। शनिवार और रविवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कभी-कभी तेज सतही हवाएं (15-20 किमी प्रति घंटे) चलेंगी।
गुजरात में मुछुआरों के लिए अलर्ट
वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात तट से सटे उत्तर और उससे सटे पश्चिम मध्य अरब सागर में तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से) चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है।