सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Weather Updates Forecast of rain snowfall in western Himalayan region North India atmosphere will also change

Weather News: पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में तीन दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना; उत्तर भारत में भी बदलेगा मौसम

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: गुलाम अहमद Updated Mon, 11 Mar 2024 05:22 AM IST
विज्ञापन
सार

आईएमडी ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 13 मार्च को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। 

Weather Updates Forecast of rain snowfall in western Himalayan region North India atmosphere will also change
बर्फबारी। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मार्च का महीने आधा बीतने को है और मौसम की आंखमिचौली जारी है। एक दिन मौसम के मिजाज में गर्मी रह रही है तो अगले ही दिन सर्दी महसूस होने लग रही है। सोमवार से एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 11 से 14 मार्च के दौरान भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी 12 मार्च को मौसम में बदलाव आएगा और ज्यादातर इलाकों में आंधी के साथ ही बिजली गिरने की आशंका है।
Trending Videos


भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, मौसम में यह बदलाव पहले से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है। 12 मार्च को भी एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है और इसके प्रभाव से मैदानों में बारिश और ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है। 12 मार्च तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में व्यापक वर्षा और बर्फबारी का अनुमान है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पंजाब, हरियाणा में हल्की बारिश की संभावना
आईएमडी ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 13 मार्च को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इस दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में तेज हवाएं भी चल सकती हैं जिनकी अधिकतम गति 30-40 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। 10-14 मार्च के दौरान पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी क्षेत्र, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्य बारिश होने के साथ ही तेज हवाएं चल सकती हैं।

कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार...
जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 13 और 14 मार्च को आसमान में बादल छाए रहने और कुछ हिस्सों, विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश/बर्फबारी के आसार हैं। हालांकि रविवार को भी मौसम में तब्दीली महसूस की गई। दिनभर हल्की धूप रही। दोपहर बाद बादलों ने सूरज को ढक लिया। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार, 13 व 14 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चलने और गरज/बिजली गिरने की भी आशंका है।

हिमाचल में यलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 13 और 14 मार्च के लिए बारिश और बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के निचले और मध्यवर्ती क्षेत्रों में जहां गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है, वहीं ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 13 मार्च को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश होगी और ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ गिरने की संभावना है। रविवार को शिमला में बादल छाए रहे। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी धूप और बादल आते-जाते रहे। रविवार को सबसे कम तापमान माइनस 10.1 सेल्सियस कुकुमसेरी में दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed