{"_id":"5fc2bc760a004006d211d8e3","slug":"west-bengal-bjp-chief-dilip-ghosh-says-that-tmc-mla-do-not-believe-on-mamata-government","type":"story","status":"publish","title_hn":"टीएमसी विधायकों का ममता सरकार से उठा विश्वास : दिलीप घोष","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
टीएमसी विधायकों का ममता सरकार से उठा विश्वास : दिलीप घोष
एजेंसी, कोलकाता।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 29 Nov 2020 02:39 AM IST
विज्ञापन
दिलीप घोष
- फोटो : ANI
विज्ञापन
भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों का राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर से विश्वास उठ गया है।
Trending Videos
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, अगर टीएमसी विधायक ही पार्टी पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं, तो आम लोग कैसे करेंगे। घोष ने टीएमसी के प्रभावशाली नेता शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री के घर पर हुई आपात बैठक का हवाला देते कहा, दीदी राज्य के आपदा प्रबंधन में विफल रही हैं और अब वह पार्टी के आपदा प्रबंधन में व्यस्त हैं। कई लोगों के भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार होने से अब ऐसी बैठकें बहुत होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आठ या नौ नवंबर के राज्य में आने की संभावना है। घोष ने कहा, टीएमसी के दिन अब खत्म हो गए हैं। पुलिस उनके नियंत्रण में है, फिर भी लोग हमसे जुड़ रहे हैं जिसका मतलब है कि पार्टी अब खत्म हो चुकी है। टीएमसी विधायक मिहिर गोस्वामी शुक्र वार को पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए।
उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप राज्य में एक नए राजनीतिक युग को लेकर आशान्वित हैं। घोष ने कहा, गोस्वामी का भाजपा में शामिल होना अभी शुरुआत है, आने वाले महीनों में और लोग पार्टी से जुड़ेंगे।