{"_id":"62ff6aa111db3b2abb5f1b99","slug":"west-bengal-suvendu-adhikari-said-mamta-government-will-not-last-even-six-months-said-this-on-shyama-prasad","type":"story","status":"publish","title_hn":"West Bengal: सुवेंदु अधिकारी बोले- छह महीने भी नहीं टिकेगी ममता सरकार, श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर कही यह बात","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
West Bengal: सुवेंदु अधिकारी बोले- छह महीने भी नहीं टिकेगी ममता सरकार, श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर कही यह बात
एन. अर्जुन, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Fri, 19 Aug 2022 04:19 PM IST
सार
सुवेंदु ने कहा कि शिक्षक भर्ती घोटाले से लेकर पशु व कोयला तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई अपना काम कर रहा है, लेकिन यह टीएमसी सरकार छह महीने भी नहीं चलेगी।
विज्ञापन
Suvendu Adhikari
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और नंदीग्राम से भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बदौलत ही हम पश्चिम बंगाल के हिंदुओं को यह बंगाल मिला। अगर वे नहीं होते, तो हम भी इस्लामिक देश का हिस्सा होते और इस्लामिक देश में रहना पड़ता। जहां किसी दूसरे धर्मों को मानने का और पालन करने का कोई अधिकार नहीं मिलता। वे पूर्वी मेदिनीपुर में आयोजित भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
Trending Videos
आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रत्युष मंडल ने कहा कि उलुबेरिया विधानसभा क्षेत्र में यह तीन दिवसीय भगवान श्रीकृषण जन्माष्टमी का आयोजन किया जा रहा है। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने एक बार फिर दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार राज्य में अगले छह महीने भी नहीं चलेगी। उनकी ताजा टिप्पणी कोलकाता के हाजरा और कालीघाट इलाके में तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की तस्वीरों वाले पोस्टर लगाए जाने के बाद आई है, जिसमें दावा किया गया है कि छह महीने में नई और सुधरी हुई तृणमूल अस्तित्व में आएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुवेंदु ने कहा कि शिक्षक भर्ती घोटाले से लेकर पशु व कोयला तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई अपना काम कर रहा है, लेकिन यह टीएमसी सरकार छह महीने भी नहीं चलेगी। दिसंबर उनकी समय सीमा है। दिसंबर में ममता सरकार की मियाद खत्म हो जाएगी। इससे पहले भी शुभेंदु कई बार इस तरह के दावे कर चुके हैं।