सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   What he is saying is about is happening in our country: Adhir Ranjan Chowdhury defend Rahul Gandhi's statement

बयान पर सियासत: 'देश की सच्चाई बता रहे हैं...', भाजपा के हमलों के बीच राहुल के समर्थन में उतरे अधीर रंजन चौधरी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 02 Oct 2025 11:00 PM IST
विज्ञापन
सार

Congress Leaders Defend Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी एक निडर नेता हैं। उन्होंने कोलंबिया में दिए गए राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि जो कुछ राहुल गांधी कह रहे हैं, वह देश में हो रही घटनाओं की सच्चाई है।

What he is saying is about is happening in our country: Adhir Ranjan Chowdhury defend Rahul Gandhi's statement
राहुल गांधी और अधीर रंजन चौधरी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक निडर नेता हैं। उन्होंने कोलंबिया में दिए गए राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गांधी जो कह रहे हैं, वह देश में हो रही घटनाओं के बारे में है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'राहुल गांधी जो कह रहे हैं, वह हमारे देश में हो रही चीजों के बारे में है। उदाहरण के लिए, सोनम वांगचुक के मामले को लें, क्या इसे कोई लोकतांत्रिक कह सकता है? पूरी दुनिया देख रही है।'
Trending Videos


यह भी पढ़ें - RSS: 'भारत बनेगा विश्वगुरु इसमें आरएसएस की भूमिका अहम'; उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने शताब्दी पर दी शुभकामनाएं
विज्ञापन
विज्ञापन


'राहुल गांधी सच बोलने वाले नेता हैं'
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने संविधान बचाओ यात्रा की शुरुआत इसलिए की थी ताकि भारत चीन या रूस जैसे देश नहीं बने। अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'राहुल गांधी सच बोलने वाले नेता हैं। उन्हें किसी से डर नहीं लगता। वे सफेद को सफेद और काला को काला कहते हैं। उनमें हिम्मत है और वे अपने बयान को किसी भी ताकतवर व्यक्ति के सामने भी बचाव करने का साहस रखते हैं।' अधीर रंजन चौधरी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने संसद में यह जोर दिया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्पष्ट रूप से यह कहना चाहिए कि डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोलते हैं। अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाया, 'भाजपा के प्रवक्ताओं से पूछना चाहूंगा कि राहुल गांधी ने क्या गलत किया? उन्हें आत्मनिरीक्षण की जरूरत है।'

'हमारी सरकार ट्रंप के बयानों पर चुप रही'
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया को बचाने का श्रेय खुद ले लिया, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव का मामला भी शामिल है। लेकिन हमारी सरकार बार-बार ट्रंप के बयानों पर चुप रही। 'राहुल गांधी ने हिम्मत दिखाई और ट्रंप की आलोचना की कि उन्होंने अमेरिकी समाज में जातीय और अन्य विभाजन पैदा किए, जिससे वैश्विक अस्थिरता बढ़ी।'

लोकतंत्र पर हो रहे हमले- राहुल गांधी
गुरुवार को कोलंबिया की ईआईए यूनिवर्सिटी में बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत का सबसे बड़ा चुनौती लोकतंत्र पर हो रहे हमले हैं। उन्होंने कहा कि देश की विविध परंपराओं को फलने-फूलने की आजादी दी जानी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा, 'भारत में इंजीनियरिंग और हेल्थकेयर जैसी ताकतवर क्षमताएं हैं, इसलिए मैं देश के भविष्य को लेकर आशावादी हूं। लेकिन साथ ही, संरचनात्मक कमजोरियां हैं जिन्हें सुधारने की जरूरत है। लोकतंत्र पर जो हमला हो रहा है, वह सबसे बड़ा खतरा है।'

यह भी पढ़ें - Politics: 'RSS का सिक्का 60 रुपये का होना चाहिए था, जितनी अंग्रेज सावरकर को देते थे पेंशन', कांग्रेस का तंज

उन्होंने आगे कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था ही कई परंपराओं, रीति-रिवाजों और धर्मों को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा तरीका है। राहुल गांधी ने कहा, 'भारत में कई धर्म, भाषाएं और परंपराएं हैं। यह देश इन सबकी बातचीत का माध्यम है। लोकतंत्र इन सबको अपनी जगह देने का सबसे अच्छा माध्यम है। लेकिन फिलहाल इस लोकतंत्र पर पूरी तरह से हमला हो रहा है, जो एक गंभीर खतरा है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed