{"_id":"681af56ba8a138d3c30aaa11","slug":"who-is-sajid-mir-mumbai-attack-mastermind-most-wanted-terrorist-pakistan-proxy-war-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sajid Mir: मुंबई हमले का मास्टरमाइंड साजिद मीर कौन? जिसके मरकर जिंदा होने की नापाक कहानी विदेश सचिव ने सुनाई","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Sajid Mir: मुंबई हमले का मास्टरमाइंड साजिद मीर कौन? जिसके मरकर जिंदा होने की नापाक कहानी विदेश सचिव ने सुनाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नितिन गौतम
Updated Wed, 07 May 2025 01:13 PM IST
सार
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड साजिद मीर का नाम लेकर भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पाकिस्तान की सच्चाई दुनिया को दिखाई। विदेश सचिव ने बताया कि किस तरह से पाकिस्तान ने साजिद मीर को मृत घोषित कर दिया, लेकिन बाद में उसके जिंदा होने की बात स्वीकार की थी। आइए जानते हैं कि कौन है साजिद मीर...
विज्ञापन
साजिद मीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी और भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन में बारे में जानकारी दी। इस दौरान विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान दुनियाभर में आतंकियों की शरणस्थली के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। वहां आतंकी सजा पाने से बचे रहते हैं। साजिद मीर को पाकिस्तान ने मृत घोषित कर दिया था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय दबाव में वह जीवित पाया गया। आइए जानते हैं कि कौन है साजिद मीर।
कौन है साजिद मीर
साजिद मीर को साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। साजिद मीर पाकिस्तान के लाहौर का निवासी है। इस खूंखार आतंकवादी पर अमेरिका के न्याय विभाग ने 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है। साजिद मीर अपना भेष बदलने में माहिर है और इस वजह से उसके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। पहले साजिद मीर लंबी दाढ़ी और लंबे बाल रखता था, लेकिन माना जाता है कि अब उसने प्लास्टिक सर्जरी कराकर अपना हुलिया बदल लिया है। साजिद मीर पाकिस्तान में छिपा है।
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: बहावलपुर, मुरीदके से कोटली तक, जानिए भारतीय सेना में इन्हीं जगहों को क्यों बनाया निशाना
मुंबई आतंकी हमले के अलावा डेनमार्क में साल 2008-2009 के बीच एक अखबार पर हुए हमले की साजिश रचने में भी साजिद मीर का नाम सामने आया था। साजिद मीर को इब्राहिम शाह उर्फ वसी उर्फ खली उर्फ मोहम्मद वसीम के नाम से भी जाना जाता है। मुंबई हमले के साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली का मुख्य हैंडलर साजिद मीर ही था। मुंबई हमले के दौरान साजिद मीर आतंकियों के लगातार संपर्क में था।
साजिद मीर की मौत की पाकिस्तान ने उड़ाई अफवाह
साजिद मीर को बचाने के लिए पाकिस्तान ने नापाक साजिश रची थी, लेकिन अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे उसकी एक न चली। दरअसल पाकिस्तान ने ऐसी खबर उड़ाई की साजिद मीर की मौत हो गई है, लेकिन बाद में पाकिस्तान ने उसके जिंदा होने की बात स्वीकार कर ली। दरअसल पाकिस्तान ने दावा किया था कि साजिद मीर की मौत हो चुकी है, लेकिन कुछ साल पहले एफएटीएफ की ग्रेस लिस्ट से बाहर आने के लिए पाकिस्तान ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की बात स्वीकारी थी और जिन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, उनमें साजिद मीर का नाम भी शामिल था। पाकिस्तान ने बताया कि साजिद मीर को पाकिस्तान की आतंक रोधी अदालत ने आतंकी फंडिंग का दोषी पाए जाने के बाद 15 साल जेल की सजा सुनाई है। इस तरह पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो गया।
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: मिशन के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम ही क्यों चुना गया, पहलगाम के पीड़ितों को ऐसे दिलाया न्याय?
संबंधित वीडियो
Trending Videos
कौन है साजिद मीर
साजिद मीर को साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। साजिद मीर पाकिस्तान के लाहौर का निवासी है। इस खूंखार आतंकवादी पर अमेरिका के न्याय विभाग ने 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है। साजिद मीर अपना भेष बदलने में माहिर है और इस वजह से उसके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। पहले साजिद मीर लंबी दाढ़ी और लंबे बाल रखता था, लेकिन माना जाता है कि अब उसने प्लास्टिक सर्जरी कराकर अपना हुलिया बदल लिया है। साजिद मीर पाकिस्तान में छिपा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: बहावलपुर, मुरीदके से कोटली तक, जानिए भारतीय सेना में इन्हीं जगहों को क्यों बनाया निशाना
मुंबई आतंकी हमले के अलावा डेनमार्क में साल 2008-2009 के बीच एक अखबार पर हुए हमले की साजिश रचने में भी साजिद मीर का नाम सामने आया था। साजिद मीर को इब्राहिम शाह उर्फ वसी उर्फ खली उर्फ मोहम्मद वसीम के नाम से भी जाना जाता है। मुंबई हमले के साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली का मुख्य हैंडलर साजिद मीर ही था। मुंबई हमले के दौरान साजिद मीर आतंकियों के लगातार संपर्क में था।
साजिद मीर की मौत की पाकिस्तान ने उड़ाई अफवाह
साजिद मीर को बचाने के लिए पाकिस्तान ने नापाक साजिश रची थी, लेकिन अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे उसकी एक न चली। दरअसल पाकिस्तान ने ऐसी खबर उड़ाई की साजिद मीर की मौत हो गई है, लेकिन बाद में पाकिस्तान ने उसके जिंदा होने की बात स्वीकार कर ली। दरअसल पाकिस्तान ने दावा किया था कि साजिद मीर की मौत हो चुकी है, लेकिन कुछ साल पहले एफएटीएफ की ग्रेस लिस्ट से बाहर आने के लिए पाकिस्तान ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की बात स्वीकारी थी और जिन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, उनमें साजिद मीर का नाम भी शामिल था। पाकिस्तान ने बताया कि साजिद मीर को पाकिस्तान की आतंक रोधी अदालत ने आतंकी फंडिंग का दोषी पाए जाने के बाद 15 साल जेल की सजा सुनाई है। इस तरह पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो गया।
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: मिशन के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम ही क्यों चुना गया, पहलगाम के पीड़ितों को ऐसे दिलाया न्याय?
संबंधित वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन