सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Women and child development to get new direction Union Minister Annapurna Devi launched Pankhudi portal

Pankhudi Portal Launch: महिला एवं बाल विकास को मिलेगी नई दिशा, केंद्रीय मंत्री ने लॉन्च किया 'पंखुड़ी' पोर्टल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमन तिवारी Updated Thu, 08 Jan 2026 07:36 PM IST
विज्ञापन
सार

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने महिला एवं बाल विकास को बढ़ावा देने के लिए 'पंखुड़ी' पोर्टल लॉन्च किया है। यह एक गैर-मौद्रिक मंच है, जहां आम लोग, एनजीओ और कॉर्पोरेट जगत सीधे तौर पर आंगनवाड़ी और अन्य सरकारी योजनाओं में संसाधनों का योगदान दे सकेंगे।

Women and child development to get new direction Union Minister Annapurna Devi launched Pankhudi portal
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी - फोटो : एक्स/अन्नपूर्णा देवी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को 'पंखुड़ी' पोर्टल की शुरुआत की। इस पोर्टल का मकसद आम लोगों, स्वयंसेवी संस्थाओं (एनजीओ) और कॉर्पोरेट जगत को सरकारी पहलों से जोड़ना है, ताकि वे शुरुआती बचपन की देखभाल और महिला सशक्तिकरण में अपना सहयोग दे सकें।
Trending Videos


यह वेब पोर्टल पोषण, स्वास्थ्य, बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और पुनर्वास जैसे अहम क्षेत्रों में मिलने वाले सहयोग को व्यवस्थित करेगा। इसके जरिए आम नागरिक, प्रवासी भारतीय, गैर-सरकारी संगठन और कॉर्पोरेट कंपनियां अपनी सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) निभाते हुए योगदान दे सकेंगी। महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में काम करने वाली सरकारी एजेंसियां भी इस पोर्टल के माध्यम से योगदान दे सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:  दिल्ली में कड़ाके की ठंड: पांच डिग्री तक जा सकता है न्यूनतम तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया कोहरे का यलो अलर्ट

पारदर्शी होगी प्रक्रिया
पोर्टल लॉन्च करते हुए मंत्री ने इसे 'गैर-मौद्रिक, पारदर्शी और परिणाम देने वाला' मंच बताया। उन्होंने साफ किया कि इस पोर्टल पर पैसों का लेनदेन नहीं होगा। अन्नपूर्णा देवी ने कहा, "हमारी कोशिश है कि कॉर्पोरेट और आम लोग बिना किसी परेशानी के केंद्रों से जुड़ें, जमीनी स्तर पर बदलाव लाएं और प्रगति की निगरानी भी कर सकें।"

यह पोर्टल मंत्रालय के प्रमुख मिशनों - सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0, मिशन वात्सल्य और मिशन शक्ति को मजबूती देगा। मंत्री ने बताया कि यह पोर्टल पूरी पारदर्शिता के साथ काम की निगरानी (ट्रैकिंग) करेगा। योगदानकर्ता पोर्टल पर पंजीकरण करके अपनी पसंद की पहल चुन सकते हैं, प्रस्ताव जमा कर सकते हैं और मंजूरी की प्रक्रिया देख सकते हैं।

बुनियादी ढांचे में होगा सुधार
मंत्रालय के मुताबिक, इस पहल से देश भर के 14 लाख से ज्यादा आंगनवाड़ी केंद्रों, 5,000 बाल देखभाल संस्थानों और करीब 800 वन स्टॉप सेंटरों (ओएससी) की सेवाओं और बुनियादी ढांचे में सुधार होगा, जिससे आम नागरिकों का जीवन आसान बनेगा।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed