सब्सक्राइब करें

TMC Protests: बंगाल में ED की कार्रवाई का दिल्ली तक विरोध, हाईकोर्ट में सुनवाई टली; सीएम ममता का मार्च शुरू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली/कोलकाता Published by: शिवम गर्ग Updated Fri, 09 Jan 2026 05:28 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

TMC Protests Live Updates: टीएमसी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियां चुनाव से पहले पार्टी के रणनीतिक दस्तावेजों तथा डेटा को हाथ लगाने की कोशिश कर रही हैं, जिससे राजनीतिक माहौल और गरमाया गया है। पार्टी का कहना है कि यह कार्रवाई चुनाव वर्ष में राजनीतिक दबाव पैदा करने की साजिश का हिस्सा है। दिल्ली समेत कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन जारी है, जिसमें टीएमसी नेताओं ने प्रवर्तन निदेशालय की I‑PAC के खिलाफ छापेमारी का विरोध करते हुए केंद्र सरकार पर कड़ी टिप्पणियां कीं।

TMC Protests: CM Mamata Banerjee to Lead Kolkata Rally After ED‑TMC Clash Updates hindi
टीएमसी का प्रदर्शन - फोटो : Amar Ujala Graphics
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

05:26 PM, 09-Jan-2026

ममता बनर्जी ने पूछा- असम में क्यों नहीं शुरू किया गया एसआईआर?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, अगर आप बंगाली में बात करते हैं, तो वे आपको बांग्लादेशी घोषित कर देते हैं। वे कहते हैं कि बंगाल में रोहिंग्या मौजूद हैं, लेकिन रोहिंग्या हैं कहां? अगर असम में रोहिंग्या नहीं हैं, तो वहां एसआईआर क्यों शुरू नहीं किया गया? यह सब इसलिए हो रहा है, क्योंकि वे महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह बंगाल में भी सत्ता में आना चाहते हैं। लेकिन यह संभव नहीं है। 
 
05:09 PM, 09-Jan-2026

मुझे हमलों की आदत हो गई है: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, मैंने कल जो किया वह सही किया।  मुझे हमलों की आदत हो गई है। कल का दिन मेरे लिए पुनर्जन्म जैसा था। 
04:37 PM, 09-Jan-2026

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने क्या कहा?

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बताया कि कोर्ट में बहुत भीड़ थी। न्यायाधीश ने भीड़ के कारण सभी को बाहर जाने को कहा, सिवाय संबंधित वकील और उनके सहायक। अगली सुनवाई अब 14 जनवरी को होगी। इस कदम के बाद अब पार्टी और वकील अगले हफ्ते कोर्ट में अपने तर्क रख सकेंगे।

04:15 PM, 09-Jan-2026

बम की धमकी पर भी बोले राज्यपाल सीवी बोस

राज्यपाल सीवी आनंद बोस को हाल ही में एक धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसमें लिखा था कि उन्हें बम से उड़ाया जाएगा। इस पर उन्होंने कहा कि वे ऐसी धमकियों से बिल्कुल नहीं डरते। उन्होंने बताया कि पिछले साल जब वे जनता के बीच थे, तब उनके सामने बम फेंका गया था। यह किसी की नासमझी हो सकती है या जानबूझकर की गई हरकत, इसकी जांच संबंधित एजेंसियां करेंगी।

डाक्रेस लेन के दौरे पर राज्यपाल ने कहा कि वे जनता के बीच खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के साथ रहना उनके लिए सबसे बड़ी सुरक्षा है। राज्यपाल का मानना है कि लोगों की सुरक्षा किसी भी अन्य सुरक्षा व्यवस्था से ज्यादा मजबूत होती है। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा कर्मी अपनी ड्यूटी के तहत उनके आसपास रहते हैं, भले ही वे खुद इसे जरूरी न मानें। राज्यपाल ने कहा कि उन्हें जनता से बहुत प्यार और भरोसा मिलता है।

इसके साथ ही राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बताया कि उन्होंने बंगाल के विकास के लिए जनता के नजरिए से एक कार्ययोजना तैयार की है। उन्होंने इसे “जनता का घोषणापत्र” और “जनता की योजना” बताया, जिसे वे संबंधित अधिकारियों के सामने रखेंगे ताकि उस पर उचित कार्रवाई हो सके।

 

04:15 PM, 09-Jan-2026

ईडी के खिलाफ FIR पर क्या बोले बोस?

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस का बयान
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ED) के खिलाफ FIR दर्ज कराने के मामले पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि कानून सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि यह मामला अब हाईकोर्ट में है, इसलिए फैसले का इंतजार करना चाहिए। राज्यपाल ने साफ किया कि अदालत के निर्णय के बाद ही वे इस पर कोई टिप्पणी करेंगे। ईडी के हाईकोर्ट जाने के सवाल पर भी राज्यपाल ने दोहराया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है और ऐसे में किसी भी तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।

 

03:59 PM, 09-Jan-2026

अमित शाह के कार्यालाय के बाहर टीएमसी सांसदों का विरोध

दिल्ली में टीएमसी के सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कई टीएमसी सांसदों को हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने से रिहा कर दिया गया। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ईडी की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आई-पैक का दफ्तर उनकी पार्टी की संपत्ति है और वहां ईडी ने लूट करने की कोशिश की। महुआ ने आरोप लगाया कि चुनाव से ठीक पहले ईडी ने जानबूझकर पार्टी का चुनावी डेटा खराब करने के इरादे से छापा मारा।

उन्होंने कहा कि अगर कोई आपके घर में चोरी करने आए, तो आपको अपनी संपत्ति बचाने का पूरा अधिकार है। हमारे पास भी अपनी संपत्ति बचाने का अधिकार है, नहीं तो ईडी इसे उठाकर भाजपा को दे देगी। टीएमसी नेताओं का कहना है कि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी दलों को डराने और दबाने के लिए किया जा रहा है। वहीं, ईडी की ओर से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
03:57 PM, 09-Jan-2026

ईडी के छापे के खिलाफ सीएम ममता ने किया रैली का नेतृत्व

 

कोलकाता में शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक रैली का नेतृत्व किया। यह रैली गुरुवार को चुनावी रणनीति बनाने वाली संस्था आई-पैक के दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद निकाली गई। टीएमसी ने इस कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया।

02:59 PM, 09-Jan-2026

ममता बनर्जी ने ईडी के खिलाफ रैली की अगुवाई के लिए पहुंचीं

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में उस स्थल पर पहुंचीं, जहां से वह ईडी के आई-पैक रेड के खिलाफ मार्च की अगुवाई की।

 
02:54 PM, 09-Jan-2026

कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई टली

कलकत्ता हाईकोर्ट में ईडी रेड से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान भारी भीड़ और जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इसी कारण अदालत ने सुनवाई को स्थगित कर दिया।
 
02:53 PM, 09-Jan-2026

कुछ ही देर में सीएम ममता बनर्जी निकालेंगी मार्च 

Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed