सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Yogi Adityanath, Rekha Gupta, Mohan Yadav will campaign for BJP, 52 MPs will get special responsibility

BJP: भाजपा के प्रचार में उतरेंगे CM योगी... रेखा गुप्ता, मोहन यादव; 52 सांसदों को मिलेगी विशेष जिम्मेदारी

Amit Sharma Digital अमित शर्मा
Updated Fri, 12 Sep 2025 05:42 PM IST
विज्ञापन
सार

भाजपा ने बिहार चुनावों में प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों को जिम्मेदारियां दे दी हैं। प्रचार में भाजपा ने सीएम योगी, रेखा गुप्ता और मोहन यादव समेत कई बड़े चेहरों को अहम जिम्मेदारियां सौंपीं हैं। 

Yogi Adityanath, Rekha Gupta, Mohan Yadav will campaign for BJP, 52 MPs will get special responsibility
सीएम मोहन यादव और सीएम योगी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के बेहद महत्त्वपूर्ण चुनाव में भाजपा अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करेगी। राज्य के जातीय गणित को साधने के लिए पार्टी केवल टिकट बंटवारे में ही नहीं, चुनाव प्रचार करने में भी ऐसे नेताओं का इस्तेमाल करेगी जो उसे जाति विशेष के वोट दिलाने में मददगार साबित हो सकेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह जैसे दिग्गज नेताओं के साथ-साथ पार्टी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली की मुख्मंत्री रेखा गुप्ता, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित पार्टी संगठन के ऐसे अन्य नेताओं का भरपूर इस्तेमाल करेगी जो बिहार के मतदाताओं को लुभाने में उसकी मदद कर सकेंगे। 

loader
Trending Videos


अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव में जाने वाले राज्य बिहार के सभी जिलों में भाजपा के एक सांसद की विशेष ड्यूटी लगाई गई है जो चुनाव प्रचार को साधने का काम करेंगे। इसके अलावा एक दर्जन से कुछ अधिक सांसदों को पूरे चुनाव प्रचार में हर दृष्टि से संतुलन बनाए रखने की जिम्मेदारी दी जाएगी। यूपी के सीमावर्ती जिलों में उत्तर प्रदेश के प्रभावी नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पार्टी सूत्रों के अनुसार, चुनावी तालमेल में भाजपा को करीब सौ सीटों पर चुनाव लड़ने का अवसर मिलने की संभावना है। लेकिन पार्टी राज्य की सभी 243  सीटों पर रणनीति बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी। सहयोगी दलों को मिलने वाली सीटों पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं और चुनाव लड़ रहे सहयोगी दल के कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने के लिए हर विधानसभा में एक विशेष प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी। 

रेखा गुप्ता, मनोज तिवारी को मिलेगी जिम्मेदारी
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पार्टी बिहार के बनिया समुदाय को आकर्षित करने में उपयोग करेगी। बनिया समुदाय पहले ही भाजपा का कोर समर्थक वर्ग माना जाता है। रेखा गुप्ता बिहार में चुनावी सभाएं कर बनिया समुदाय के साथ भाजपा के रिश्ते को और गहराई देने का काम करेंगी। यूपी-बिहार के सुपरस्टार भोजपुरी गायक मनोज तिवारी की पूरे प्रदेश में चुनाव सभाएं कराकर मतदाताओं को लुभाने की रणनीति बनाई जा रही है। युवाओं और महिलाओं के बीच लोकप्रिय मनोज तिवारी की सभाओं में भारी भीड़ पार्टी को अपनी बात ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद करती है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed