{"_id":"5a1288964f1c1b87698bc757","slug":"junior-engineer-committed-suicide-after-he-got-so-many-transfers","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"तबादलों से परेशान जेईएन ने किया सुसाइड, पार्षद ने किया था जानलेवा हमला","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
तबादलों से परेशान जेईएन ने किया सुसाइड, पार्षद ने किया था जानलेवा हमला
अमर उजाला टीम डिजिटल/जयपुर
Updated Mon, 20 Nov 2017 02:19 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बार बार तबादला किए जाने से परेशान बिजली विभाग में कार्यरत एक जेईएन द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। राजस्थान के बूंदी जिले के नैनवा में सोमवार अलसुबह 4 बजे बिजली विभाग में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता ने मानसिक तनाव के चलते अपने ही घर में रेलिंग पर फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार कोटा जिले के बड़गांव निवासी कनिष्ठ अभियंता भूपेंद्र मालव जयपुर विद्युत वितरण निगम की नैनवा डिवीजन में लम्बे समय से कार्यरत था। इसका 2 माह पूर्व वीसीआर भरने को लेकर कांग्रेस के पार्षद शेरू से विवाद हो गया था। दोनों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि पार्षद ने कनिष्ठ अभियंता पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिस पर इसका लम्बे समय तक इलाज चला। वहीं पार्षद शेरू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वो अभी जेल में ही है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार कोटा जिले के बड़गांव निवासी कनिष्ठ अभियंता भूपेंद्र मालव जयपुर विद्युत वितरण निगम की नैनवा डिवीजन में लम्बे समय से कार्यरत था। इसका 2 माह पूर्व वीसीआर भरने को लेकर कांग्रेस के पार्षद शेरू से विवाद हो गया था। दोनों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि पार्षद ने कनिष्ठ अभियंता पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिस पर इसका लम्बे समय तक इलाज चला। वहीं पार्षद शेरू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वो अभी जेल में ही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गृह जिले में पोस्टिंग मिलने से पहले ही...

बताया गया है कि गत 25 अक्टूबर को नैनवा के 132 केवी जीएसएस में एक हादसे में जयपुर डिस्कॉम ने मालव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए 30 अक्टूबर को निलंबित कर झालावाड़ लगा दिया था। गत 15 नवम्बर को डिस्कॉम ने वापस बहाल कर कोटा जिले के बपावर में पोस्टिंग दे दी थी। लेकिन उसने वहां जॉइन करने से पहले ही अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।