{"_id":"68c6d005254e8509580afbdc","slug":"a-travel-bus-going-from-bikaner-to-surat-overturned-after-losing-control-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3405042-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: सिरोही-पाली फोरलेन पर ट्रेवल्स बस पलटी, एक युवक की मौत; 25 यात्री घायल, 13 की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: सिरोही-पाली फोरलेन पर ट्रेवल्स बस पलटी, एक युवक की मौत; 25 यात्री घायल, 13 की हालत गंभीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Mon, 15 Sep 2025 07:54 AM IST
सार
सिरोही-पाली फोरलेन पर रविवार को एक ट्रेवल्स बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में नागौर निवासी युवक की मौत हो गई, जबकि 25 यात्री घायल हो गए, जिनमें 13 की हालत गंभीर है।
विज्ञापन
बेकाबू होकर पलटी निजी ट्रेवल्स बस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिरोही-पाली फोरलेन पर बीकानेर से सूरत जा रही एक निजी ट्रेवल्स बस पालड़ी एम थाना के सामने बेकाबू होकर पलट गई। इस दुर्घटना में नागौर निवासी प्रेम सुथार (30) की मौत हो गई, जबकि 25 यात्री घायल हो गए। इनमें से 13 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें सिरोही ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बस तिराहे पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। हादसे के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बस से यात्रियों को बाहर निकाला। बस को थाना परिसर में खड़ा कराया गया, जबकि मृतक का शव सिरोही अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घायलों में पाली, नागौर, जोधपुर, बीकानेर, नासिक और उदवाड़ा के यात्री शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: जयपुर में दर्दनाक हादसा, रिंग रोड से बेकाबू कार गिरी; दो परिवारों के सात लोगों की मौत
मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि बस चालक नशे में ड्राइविंग कर रहा था। जोधपुर में भी उन्होंने इस पर आपत्ति जताई थी लेकिन बस ड्राइवर पर भरोसा कर यात्रा जारी रखी। हादसे के दौरान बस पलटने के बाद काफी दूरी तक घिसट गई, जिससे आगे और साइड के कांच पूरी तरह टूट गए।
वहीं बस मालिक ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अचानक एक ट्रेलर सामने आ गया था। उससे बचने के प्रयास में बस गड्ढे में पलट गई। अगर चालक ऐसा नहीं करता तो हादसा और गंभीर हो सकता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार बस तिराहे पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। हादसे के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बस से यात्रियों को बाहर निकाला। बस को थाना परिसर में खड़ा कराया गया, जबकि मृतक का शव सिरोही अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घायलों में पाली, नागौर, जोधपुर, बीकानेर, नासिक और उदवाड़ा के यात्री शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: जयपुर में दर्दनाक हादसा, रिंग रोड से बेकाबू कार गिरी; दो परिवारों के सात लोगों की मौत
मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि बस चालक नशे में ड्राइविंग कर रहा था। जोधपुर में भी उन्होंने इस पर आपत्ति जताई थी लेकिन बस ड्राइवर पर भरोसा कर यात्रा जारी रखी। हादसे के दौरान बस पलटने के बाद काफी दूरी तक घिसट गई, जिससे आगे और साइड के कांच पूरी तरह टूट गए।
वहीं बस मालिक ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अचानक एक ट्रेलर सामने आ गया था। उससे बचने के प्रयास में बस गड्ढे में पलट गई। अगर चालक ऐसा नहीं करता तो हादसा और गंभीर हो सकता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बेकाबू होकर पलटी निजी ट्रेवल्स बस

बेकाबू होकर पलटी निजी ट्रेवल्स बस