सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sirohi: tourist bus returning from Mount Abu overturned after colliding with safety wall 18 passengers injured

Sirohi Accident: माउंट आबू से लौट रही ट्रैवल्स बस हादसे का शिकार, सेफ्टी वॉल से टकराकर पलटी; 18 यात्री घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Sun, 21 Dec 2025 07:17 PM IST
सार

Sirohi Accident: माउंटआबू–आबूरोड मार्ग पर वीरबाबा मंदिर के पास ट्रैवल्स बस सेफ्टी वॉल से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में अहमदाबाद के 18 पर्यटक घायल हो गए। सभी को आबूरोड ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
 

विज्ञापन
Sirohi: tourist bus returning from Mount Abu overturned after colliding with safety wall 18 passengers injured
अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल पर्यटक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सिरोही जिले के माउंट आबू–आबूरोड मार्ग पर वीरबाबा मंदिर के पास रविवार को एक ट्रैवल्स बस अनियंत्रित होकर सेफ्टी वॉल से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में बस में सवार 18 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात बाधित हो गया।

Trending Videos

 
माउंटआबू भ्रमण के बाद लौट रहा था दल
आबूरोड सदर पुलिस के अनुसार, गुजरात के अहमदाबाद स्थित सानंद क्षेत्र की मेरिको कंपनी के 56 कर्मचारी शनिवार को माउंटआबू घूमने आए थे। रविवार सुबह करीब 11.30 बजे सभी कर्मचारी ट्रैवल्स बस से वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हुए थे। बस जैसे ही वीरबाबा मंदिर के पास पहुंची, चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस सेफ्टी वॉल से टकराकर पलट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
हादसे के बाद मची चीख-पुकार
बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सड़क से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों और स्थानीय लोगों ने तुरंत रुककर राहत कार्य शुरू किया और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। साथ ही पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को सूचना दी गई। कुछ ही देर में 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को ट्रॉमा सेंटर आबूरोड ले जाया गया।
 
घायलों का ट्रॉमा सेंटर में इलाज
हादसे में घायल सभी यात्रियों को आबूरोड स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में सोनालीशा पांडे, हेतल चावड़ा, पवन पाटील, मुकेश प्रजापत, अर्जुन नाथ, नितेश खरोड़, विवेक, कृतिका मोदी, हितेश नेगी, नरेंद्र सिंह, आयुष माली, मनीषा पटेल, आरती पटेल, पंकज भाटिया, जानकी असारी, महर्षि दरजी और हिमांशु पटेल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- अरावली पर सियासी घमासान: ‘90 प्रतिशत खत्म होने का दावा भ्रामक’, अशोक गहलोत पर यह क्या बोल गए राजेंद्र राठौड़?
 
यातायात बहाल, जांच में जुटी पुलिस
घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद पुलिस ने पलटी हुई बस को एक ओर हटवाया, जिससे मार्ग पर यातायात पुनः सुचारू किया जा सका। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है कि बस अनियंत्रित कैसे हुई।
 
दुर्घटना की सूचना मिलने पर माउंटआबू उपखंड अधिकारी डॉ. अंशुप्रिया ट्रॉमा सेंटर पहुंचीं। उन्होंने घायलों से बातचीत कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और अस्पताल प्रबंधन से उपचार की जानकारी ली। इस दौरान एक घायल को नीचे लिटाए जाने पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को कड़ी फटकार भी लगाई और बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed