Maharashtra Local Polls Result: महाराष्ट्र नगर परिषद-पंचायत चुनाव के नतीजे आज, शुरू हुई वोटों की गिनती
Maharashtra Local Body Poll Results: महाराष्ट्र के स्थानीय चुनाव के लिए मतगणना रविवार सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है। कुछ ही देर में हजारों उम्मीदवारों के सियासी भविष्य का फैसला होगा। पढ़ें ताजा अपडेट्स-
विस्तार
महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव 2025 के तहत 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही विभिन्न निकायों में खाली पड़े 143 सदस्य पदों के परिणाम भी सामने आएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, सभी मतगणना केंद्रों पर सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 2 दिसंबर को 263 स्थानीय निकायों में हुए चुनावों में 67.3 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण में शनिवार को 23 निकायों में 47.04 प्रतिशत वोट डाले गए। मतदान का अंतिम आंकड़ा दिन में बाद में जारी किया जाएगा। चुनाव नतीजों को लेकर राजनीतिक दलों में उत्सुकता बनी हुई है, खासकर पुणे जिले की बारामती नगर परिषद और ठाणे जिले की अंबरनाथ नगर परिषद पर सबकी नजरें टिकी हैं।
कई जगहों पर सत्तारूढ़ गठबंधन के दल (भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी) आपस में ही आमने-सामने हैं। वहीं, भाजपा नीत महायुति और विपक्षी महाविकास आघाड़ी (एमवीए) के बीच भी कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है, जिसमें कुछ स्थानों पर गठबंधन के भीतर ‘दोस्ताना लड़ाई’ भी नजर आ रही है। पहले चरण में 47.51% वोटिंग
महाराष्ट्र में 263 नगर परिषद और नगर पंचायतों के पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक हुआ। शाम 5.30 बजे तक वोटिंग हुई और 3.30 बजे तक 47.51% मतदान दर्ज किया गया था। इन चुनावों में 6,042 सीटों और 264 अध्यक्ष पदों के लिए वोट डाले गए। हालांकि कुछ स्थानों पर चुनाव बिना मुकाबले के संपन्न हुए। डोंडाइचा नगर परिषद और अंगार नगर पंचायत में अध्यक्ष और सदस्यों का चुनाव निर्विरोध रहा, जबकि जामनेर नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए भी कोई मुकाबला नहीं हुआ।
कड़ी सुरक्षा, पारदर्शी मतगणना
राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। सभी केंद्रों पर निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। शुरुआती रुझान दोपहर तक सामने आने की संभावना है, जबकि अंतिम नतीजे देर शाम तक स्पष्ट हो सकते हैं।
राजनीतिक दलों की प्रतिष्ठा दांव पर
इन निकाय चुनावों को 2025 के राजनीतिक समीकरणों के लिहाज से अहम माना जा रहा है। सत्ताधारी गठबंधन और विपक्ष दोनों के लिए यह चुनाव जनसमर्थन का संकेतक माना जा रहा है। बारामती पारंपरिक रूप से राजनीतिक रूप से संवेदनशील सीट रही है, वहीं अंबरनाथ में शहरी मतदाताओं का रुझान अहम भूमिका निभाएगा।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.