Assam: पीएम मोदी ने असम आंदोलन के शहीदों को दी श्रद्धांजलि; ब्रह्मपुत्र नदी पर क्रूज में छात्रों से किया संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर क्रूज शिप से छात्रों से संवाद किया। ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत पढ़ाई, परीक्षा तनाव और मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा हुई। इसके बाद शहीद स्मारक क्षेत्र पहुंचकर असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम दौरे के दूसरे दिन रविवार सुबह ब्रह्मपुत्र नदी में क्रूज शिप पर सवार होकर छात्रों से संवाद किया। यह खास संवाद ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया, जिसमें असम के विभिन्न जिलों से चुने गए 25 छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री करीब 45 मिनट तक तीन मंजिला क्रूज शिप ‘एम वी चराइदेव-2’ पर छात्रों से बातचीत करते नजर आए। यह कार्यक्रम हाल ही में उद्घाटित गुवाहाटी गेटवे टर्मिनल (इनलैंड वॉटर ट्रांसपोर्ट) से शुरू हुआ, जहां से पीएम फ्लोटिंग ब्रिज के जरिए क्रूज तक पहुंचे।
इन जिलों से आए छात्र
कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र कामरूप मेट्रोपॉलिटन, मोरीगांव, डिब्रूगढ़, कछार, श्रीभूमि, बक्सा, दीमा हसाओ, कोकराझार, गोलाघाट, कार्बी आंगलोंग और नलबाड़ी जिलों से चुने गए हैं। इनमें जवाहर नवोदय विद्यालय, पीएम श्री स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, डॉन बॉस्को संस्थान और निजी स्कूलों के छात्र शामिल हैं। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 2018 से हर साल आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के तनाव से निपटने में मदद करना और पढ़ाई के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने के लिए प्रेरित करना है। इस दौरान पीएम मोदी छात्रों को बोर्ड और प्रवेश परीक्षाओं को शांत मन से देने, समय प्रबंधन और सकारात्मक सोच जैसे विषयों पर मार्गदर्शन देते हैं।
ब्रह्मपुत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए ब्रह्मपुत्र नदी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। नदी पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें सुबह से ही गश्त पर रहीं। एहतियातन शनिवार से दो दिनों के लिए फेरी सेवाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पहले कहा था कि पिछले साल काजीरंगा दौरे के बाद पर्यटन में बढ़ोतरी देखी गई थी और इस बार ब्रह्मपुत्र पर पीएम के क्रूज से नदी पर्यटन को भी नई पहचान मिलने की उम्मीद है।
पीएम मोदी ने गुवाहाटी में असम आंदोलन के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुवाहाटी में शहीद स्मारक क्षेत्र पहुंचकर असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह आंदोलन बाहरी लोगों के खिलाफ चला था और छह साल तक चला, जिसका समापन 1985 में हुआ। इस स्मारक का उद्घाटन इसी महीने किया गया है। यहां एक अखंड ज्योति जलती रहती है, जो आंदोलन में शहीद हुए 860 लोगों की याद दिलाती है।
#WATCH | Guwahati | Prime Minister Narendra Modi visits the Swahid Smarak Kshetra and pays homage to the martyrs of the Assam Movement.
— ANI (@ANI) December 21, 2025
(Source: DD) pic.twitter.com/iyzvOkGUqV
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित अन्य नेताओं के साथ पीएम मोदी ने शहीदों की गैलरी का भी दौरा किया, जहां आंदोलन के दौरान जान गंवाने वालों की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। प्रधानमंत्री ने असम आंदोलन के पहले शहीद खर्गेश्वर तालुकदार की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। खर्गेश्वर तालुकदार की मृत्यु 10 दिसंबर 1979 को हुई थी।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.