सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   News Updates 21 Dec North East West South India Politics Crime Latest National Hindi News

Updates:ब्रिटेन भागे खोसला के खिलाफ जल्द ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी होगा; इंडिगो इसी माह से शुरू करेगी मुआवजा देना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: लव गौर Updated Sun, 21 Dec 2025 06:40 AM IST
विज्ञापन
News Updates 21 Dec North East West South India Politics Crime Latest National Hindi News
आज की बड़ी खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
गोवा पुलिस ने गोवा नाइटक्लब आग मामले में ब्रिटिश नागरिक सुरिंदर कुमार खोसला के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नाइट क्लब में छह दिसंबर को लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Trending Videos


अधिकारी ने कहा, हमने उसे ब्रिटेन से वापस लाने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए केंद्रीय एजेंसियों के साथ जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। अधिकारी ने बताया कि आग हादसे के वक्त खोसला गोवा में मौजूद था, लेकिन इसके अगले ही दिन संभवतः सात दिसंबर को वह ब्रिटेन भाग गया। पुलिस के मुताबिक, खोसला अरपोरा में बर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब के मालिकों में से एक है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इंडिगो इसी माह से देना शुरू करेगी 10,000 का मुआवजा
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के निर्देश के बाद इंडिगो इस महीने की शुरुआत में बड़े पैमाने पर हुई उड़ान व्यवधानों से प्रभावित यात्रियों को 26 दिसंबर से मुआवजा देना शुरू करेगी। शुक्रवार को सरकार ने एयरलाइन को 3, 4 और 5 दिसंबर को हजारों उड़ानें रद्द या विलंबित होने के दौरान प्रभावित यात्रियों के लिए तत्काल मुआवजा प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया।

सूत्रों के अनुसार, इस निर्देश के बाद इंडिगो उन दिनों कई घंटों तक हवाई अड्डों पर फंसे रहे और अत्यधिक प्रभावित ग्राहकों को 10,000 रुपये के यात्रा वाउचर जारी करेगी। इसके अलावा, सरकारी मानदंडों के अनुसार 5,000 रुपये से 10,000 रुपये तक का अतिरिक्त मुआवजा भी दिया जाएगा। नागरिक उड्डयन सचिव समीर सिन्हा ने एक समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश जारी किया। समयसीमा स्पष्ट करते हुए एक अधिकारी ने बताया, इंडिगो की वेबसाइट से सीधे टिकट बुक करने वाले यात्रियों को एक सप्ताह के भीतर मुआवजा देना शुरू कर दिया जाएगा। 

सोना तस्करी : रान्या की नजरबंदी में दखल नहीं देगा कर्नाटक हाईकोर्ट
कर्नाटक हाईकोर्ट ने सोने की तस्करी मामले में कन्नड़ अदाकारा रान्या राव की विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम (कोफेपोसा) कानून के तहत नजरबंदी में दखल देने से इन्कार कर दिया है। जस्टिस अनु सिवरमन और विजयकुमार ए पाटिल की डिवीजन बेंच ने शुक्रवार को यह आदेश दिया। इस आदेश में अदालत ने राव की मां एचपी रोहिणी की दायर याचिका को खारिज कर दिया। इसमें उन्होंने बेटी के खिलाफ कोफेपोसा के तहत पारित हिरासत आदेश की वैधता पर सवाल उठाया था।

राव को तीन मार्च 2025 को बंगलूरू के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने आरोप है कि राव के पास से 12.56 करोड़ रुपये की कीमत का 14.2 किलो सोना बरामद किया गया। डीआरआई के मुताबिक, राव ने बेल्ट और जैकेट में सोना छिपाकर सीमा शुल्क जांच से बचने की कोशिश की। राव के घर की तलाशी में 2.06 करोड़ रुपये के गहने और 2.67 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए। इससे इस मामले में जब्त की गई कुल संपत्ति का मूल्य 17.29 करोड़ रुपये हो गया।

गगनयान मिशन के लिए ड्रोग पैराशूट का परीक्षण सफल
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को गगनयान मानव अंतरिक्ष मिशन के लिए बड़ी सफलता मिली है। इसरो ने बताया कि गगनयान क्रू मॉड्यूल के लिए तैयार किए जा रहे ड्रोग पैराशूट के क्वालिफिकेशन टेस्ट सफलतापूर्वक पूरे कर लिए गए हैं।

परीक्षण 18 और 19 दिसंबर को चंडीगढ़ स्थित टर्मिनल बैलिस्टिक्स रिसर्च लैबोरेटरी (टीबीआरएल) के रेल ट्रैक रॉकेट स्लेड (आरटीआरएस) फैसिलिटी में किए गए। इसरो के अनुसार, गगनयान क्रू मॉड्यूल के डिसेलरेशन सिस्टम में कुल 10 पैराशूट होते हैं, जो चार अलग-अलग प्रकार के हैं। मॉड्यूल के उतरने की प्रक्रिया की शुरुआत दो एपेक्स कवर सेपरेशन पैराशूट के अलग होने से होती है, जिससे पैराशूट कंपार्टमेंट का सुरक्षात्मक कवर हट जाता है। इसके बाद दो ड्रोग पैराशूट खुलते हैं, जो क्रू मॉड्यूल को स्थिर करते हैं और उसकी गति कम करते हैं।

खेल मंत्री के रवैये से नाखुश थे मेसी, इसलिए तय समय से पहले लौटे
कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में 13 दिसंबर को आयोजित फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के मुख्य आयोजक और गिरफ्तार आरोपी सतद्रु दत्ता ने जांच अधिकारियों को बताया है कि कार्यक्रम के दौरान बार-बार छुए जाने और गले लगाए जाने से मेसी असहज और नाखुश थे। इसी कारण वह तय कार्यक्रम के अनुसार पूरा समय रुकने के बजाय पहले ही लौट गए।

विशेष जांच दल (एसआईटी) अधिकारियों की लंबी पूछताछ में दत्ता ने कहा कि मेसी को पीठ पर हाथ रखने या गले लगाने जैसी हरकतें पसंद नहीं थीं और विदेशी सुरक्षा अधिकारियों ने इस बारे में पहले ही आयोजकों को आगाह किया था। दत्ता के अनुसार, भीड़ को संयम बरतने की बार-बार घोषणाओं के बावजूद हालात नहीं संभले और जिस तरह मेसी को चारों ओर से घेरकर छुआ गया, वह विश्व कप विजेता खिलाड़ी को स्वीकार्य नहीं था। पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास मेसी के काफी करीब नजर आए। तस्वीरों में उन्हें मेसी की कमर पर हाथ रखकर फोटो खिंचवाते देखा गया। आरोप है कि रिश्तेदारों को बिस्वास ने प्रभाव का इस्तेमाल कर मेसी तक पहुंच दिलाई।

मोटापा घटाने वाली दवाओं का इस्तेमाल ध्यान से करें
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने मोटापा कम करने वाली दवाओं के प्रति आगाह किया। उन्होंने कहा कि ऐसी दवाओं का उपयोग बेहद विवेकपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए। प्रसिद्ध मधुमेह विशेषज्ञ होने के नाते उन्होंने स्पष्ट किया कि मोटापा केवल जीवनशैली या कॉस्मेटिक समस्या नहीं है, बल्कि जटिल व पुरानी बीमारी है।

एशिया ओशिनिया कॉन्फ्रेंस ऑन ओबेसिटी के उद्घाटन सत्र में जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत में गैर-संचारी रोगों के कारण होने वाली 63% मौतों का सीधा संबंध मोटापे से है। उन्होंने मोटापे के प्रबंधन में बढ़ते व्यवसायीकरण और भ्रामक जानकारी के खिलाफ चेतावनी दी। मंत्री ने कहा कि बिना वैज्ञानिक आधार वाले दावे और त्वरित समाधान लोगों को गुमराह करते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि दशकों पहले रिफाइंड तेल के व्यापक प्रचार के भी गंभीर स्वास्थ्य परिणाम सामने आए थे। उनके अनुसार इस सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती से निपटने के लिए पूरे समाज को मिलकर प्रयास करने होंगे।

आईएनएस सिंधुघोष की 40 वर्षों के बाद नौसेना से विदाई
भारतीय नौसेना की शक्तिशाली सिंधुघोष श्रेणी की पहली पनडुब्बी आईएनएस सिंधुघोष को 40 वर्षों की शानदार राष्ट्र सेवा के बाद डीकमीशन कर दिया गया है। पश्चिमी नौसेना कमान ने शनिवार को इसकी जानकारी साझा की। पनडुब्बी को विदा करने का आधिकारिक समारोह 19 दिसंबर की शाम मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में आयोजित किया गया। 

पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। समारोह में पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल वीएस शेखावत सहित कई दिग्गज अधिकारी और पूर्व कमांडिंग ऑफिसर भी मौजूद रहे। लेफ्टिनेंट कमांडर रजत शर्मा की कमान में पनडुब्बी को पे ऑफ किया गया। भारतीय जलक्षेत्र की सुरक्षा में चार दशकों तक इस पनडुब्बी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। नौसेना ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इस ऐतिहासिक विदाई समारोह की तस्वीरें भी साझा की हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed