{"_id":"6947e960baa43e3dde0b4b02","slug":"ind-w-vs-sl-w-licricket-score-india-vs-sri-lanka-women-1st-t20-2025-match-at-aca-vdca-stadium-2025-12-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND W vs SL W Live Score: 49 रन के स्कोर पर श्रीलंका को लगा दूसरा झटका, दीप्ति ने हसिनी को आउट किया","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND W vs SL W Live Score: 49 रन के स्कोर पर श्रीलंका को लगा दूसरा झटका, दीप्ति ने हसिनी को आउट किया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, विशाखापत्तनम
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sun, 21 Dec 2025 07:45 PM IST
सार
Women’s Live Cricket Score, IND W vs SL W 1st T20 2025: भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच आज पहला टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। वनडे विश्व कप में मिली खिताबी जीत के बाद भारतीय महिला टीम का यह पहला मुकाबला है। टी20 विश्व कप के लिहाज से ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण है।
विज्ञापन
क्रांति गौड़
- फोटो : BCCI Women
विज्ञापन
विस्तार
भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला जारी है। दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका को दूसरा झटका दिया है। दीप्ति ने हसिनी परेरा को आउट किया जो विष्मी गुणारत्ने के साथ मिलकर साझेदारी निभा रही थीं। हसिनी 23 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुईं।
पावरप्ले में भारत को मिली एक सफलता
भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में श्रीलंका के लिए चामरी अट्टापट्टू और विष्मी गुणारत्ने पारी का आगाज करने उतरीं। भारत को क्रांति गौड़ ने पहली सफलता दिलाई। क्रांति ने श्रीलंका की कप्तान चामरी अट्टापट्टू को बोल्ड किया। चामरी 12 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद हालांकि, श्रीलंका ने पावरप्ले में भारत को अन्य सफलता हासिल नहीं करने दी। श्रीलंका का स्कोर धीरे-धीरे 50 रन के करीब पहुंच रहा था, लेकिन उससे पहले ही दीप्ति शर्मा ने हसिनी परेरा को आउट कर उसे दूसरा झटका दिया। हसिनी 23 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुईं।
वैष्णवी ने किया डेब्यू
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत के लिए वैष्णवी शर्मा ने टी20 में डेब्यू किया। कप्तान हरमनप्रीत ने वैष्णवी को कैप पहनाई। भारतीय महिला टीम वनडे विश्व कप में मिली खिताबी जीत के बाद एक बार फिर मैदान पर उतरी। भारत और श्रीलंका के बीच विशाखापत्तनम में पहला टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम हरमनप्रीत कौर की अगुआई में खेलने उतरी है। टीम में स्मृति मंधाना भी शामिल हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
श्रीलंका: चामरी अट्टापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विश्मी गुणारत्ने, निलाक्षिका सिल्वा, कौशिनी नुत्थयांगना (विकेटकीपर), कविषा दिलहारी, मल्की मुदारा, इनोका रनावीरा, काव्या काविंदी, शाशिनी गिमहानी।
Trending Videos
पावरप्ले में भारत को मिली एक सफलता
भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में श्रीलंका के लिए चामरी अट्टापट्टू और विष्मी गुणारत्ने पारी का आगाज करने उतरीं। भारत को क्रांति गौड़ ने पहली सफलता दिलाई। क्रांति ने श्रीलंका की कप्तान चामरी अट्टापट्टू को बोल्ड किया। चामरी 12 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद हालांकि, श्रीलंका ने पावरप्ले में भारत को अन्य सफलता हासिल नहीं करने दी। श्रीलंका का स्कोर धीरे-धीरे 50 रन के करीब पहुंच रहा था, लेकिन उससे पहले ही दीप्ति शर्मा ने हसिनी परेरा को आउट कर उसे दूसरा झटका दिया। हसिनी 23 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वैष्णवी ने किया डेब्यू
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत के लिए वैष्णवी शर्मा ने टी20 में डेब्यू किया। कप्तान हरमनप्रीत ने वैष्णवी को कैप पहनाई। भारतीय महिला टीम वनडे विश्व कप में मिली खिताबी जीत के बाद एक बार फिर मैदान पर उतरी। भारत और श्रीलंका के बीच विशाखापत्तनम में पहला टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम हरमनप्रीत कौर की अगुआई में खेलने उतरी है। टीम में स्मृति मंधाना भी शामिल हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
श्रीलंका: चामरी अट्टापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विश्मी गुणारत्ने, निलाक्षिका सिल्वा, कौशिनी नुत्थयांगना (विकेटकीपर), कविषा दिलहारी, मल्की मुदारा, इनोका रनावीरा, काव्या काविंदी, शाशिनी गिमहानी।