11:36 AM, 21-Dec-2025
IND vs PAK U19 Live Score: फाइनल में समीर का अर्धशतक
फाइनल मुकाबले में समीर मिन्हास ने 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इस टूर्नामेंट में यह उनके बल्ले से निकला दूसरा अर्धशतक है। वह उस्मान के साथ 60 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं और पाकिस्तान का स्कोर 100 के करीब पहुंच गया है।
11:20 AM, 21-Dec-2025
IND vs PAK U19 Live Score: समीर और उस्मान के बीच 30+ रन की साझेदारी
समीर और उस्मान के बीच 30 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। वहीं, पाकिस्तान का स्कोर भी 70 के करीब पहुंच गया है। अब भारत की नजर दूसरे विकेट पर है।
10:52 AM, 21-Dec-2025
IND vs PAK U19 Live Score: भारत को पहली सफलता
भारत को पहली सफलता हेनिल पटेल ने दिलाई। उन्होंने हम्जा जहूर को आयुष म्हात्रे के हाथों कैच कराया। वह 14 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए। हम्जा ने समीर मिन्हास के साथ पहले विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी की। अब समीर का साथ देने उस्मान खान आए हैं।
10:49 AM, 21-Dec-2025
IND vs PAK U19 Live Score: तीन ओवर का खेल पूरा
तीन ओवर का खेल पूरा हो चुका है। समीर मिन्हास 11 और हम्जा जहूर 12 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। दोनों के बीच 25 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत की नजर पहले विकेट पर है।
10:34 AM, 21-Dec-2025
IND U19 vs PAK U19 Live Score: पाकिस्तान की पारी शुरू
पाकिस्तान की पारी शुरू हो चुकी है। समीर मिन्हास और हम्जा जहूर क्रीज पर मौजूद हैं। पारी का पहला ओवर किशन कुमार डाल रहे हैं।
10:19 AM, 21-Dec-2025
IND vs PAK U19 Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
भारत : आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह।
पाकिस्तान : समीर मिन्हास, उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, मोहम्मद शायान, अली रजा, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम।
10:15 AM, 21-Dec-2025
IND vs PAK U19 Live Score: भारत ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
10:15 AM, 21-Dec-2025
IND vs PAK U19 Live Score: भारत की नजरें रिकॉर्ड नौवें खिताब पर
पाकिस्तान ने अब तक केवल एक बार 2012 में एशिया कप का खिताब जीता है, जबकि वह दो बार उपविजेता रह चुका है। दूसरी ओर भारत इस टूर्नामेंट का सबसे सफल देश है। हाल ही में सीनियर टीम ने भी टी20 एशिया कप में पाकिस्तान को तीन बार हराया था और जूनियर टीम उसी लय को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी। पिछले मुकाबलों की तरह इस मैच में भी दोनों टीमों के खिलाड़ी मैच के बाद हाथ नहीं मिलाने की नीति का पालन कर सकते हैं।
10:14 AM, 21-Dec-2025
IND vs PAK U19 Live Score: पाकिस्तान की चुनौतियां
पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण है, जिसमें अब्दुल सुभान के अलावा मोहम्मद सैयाम और अली रजा शामिल हैं। स्पिन विभाग में नकाब शफीक और लेग स्पिनर अहमद हुसैन अहम भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, बल्लेबाजी पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। कप्तान फरहान यूसुफ की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। समीर मिन्हास, जिन्होंने मलेशिया के खिलाफ नाबाद 177 रन बनाए थे, फाइनल में बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे।
10:14 AM, 21-Dec-2025
IND vs PAK U19 Live Score: गेंदबाजी में भी भारत मजबूत
तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 11 विकेट लिए हैं और वह पाकिस्तान के अब्दुल सुभान के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मलयेशिया के खिलाफ 22 रन देकर पांच विकेट और पाकिस्तान के खिलाफ शीर्ष क्रम को ध्वस्त करना उनके शानदार फॉर्म को दर्शाता है।