{"_id":"694767c5ad807735040ff34d","slug":"aus-vs-eng-ashes-series-3rd-test-australia-vs-england-day-5-match-updates-news-in-hindi-2025-12-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने बरकरार रखी एशेज ट्रॉफी, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रन से हराया; 3-0 से आगे","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने बरकरार रखी एशेज ट्रॉफी, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रन से हराया; 3-0 से आगे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, एडिलेड
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sun, 21 Dec 2025 09:18 AM IST
सार
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 82 रनों से हराकर एशेज सीरीज अपने नाम कर ली। मेजबान टीम पांच मैचों की इस सीरीज में अब 3-0 से आगे है।
विज्ञापन
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
- फोटो : @englandcricket
विज्ञापन
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 82 रनों से हराकर एशेज सीरीज अपने नाम कर ली। मेजबान टीम पांच मैचों की इस सीरीज में अब 3-0 से आगे है। एडिलेड में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में एलेक्स कैरी के शतक और उस्मान ख्वाजा के अर्धशतक की मदद से 371 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 286 रन बनाए। इससे ऑस्ट्रेलिया को 85 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रेविस हेड की 170 रनों की शानदार पारी के दम पर 349 रन बनाए और 434 रनों की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड को जीत के लिए 435 रनों का लक्ष्य मिला। पांचवें दिन इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 352 रनों पर ऑलआउट हो गई और लगातार तीसरा मुकाबला हार गई।
ऑस्ट्रेलिया की घर में चौथी एशेज सीरीज जीत
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में हराकर चौथी बार घर में एशेज सीरीज अपने नाम कर ली। मेजबान टीम पांच मैचों की इस सीरीज में अब 3-0 से आगे है। एडिलेड में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में एलेक्स कैरी के शतक और उस्मान ख्वाजा के अर्धशतक की मदद से 371 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 286 रन बनाए। इससे ऑस्ट्रेलिया को 85 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रेविस हेड की 170 रनों की शानदार पारी के दम पर 349 रन बनाए और 434 रनों की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड को जीत के लिए 435 रनों का लक्ष्य मिला। पांचवें दिन इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 352 रनों पर ऑलआउट हो गई और लगातार तीसरा मुकाबला हार गई।
सिर्फ 11 दिनों में जीती सीरीज
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित करते हुए इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। पांच मैचों की इस प्रतिष्ठित सीरीज में कंगारू टीम अब 3-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। सीरीज नाम करने के लिए उन्हें सिर्फ 11 दिन लगे। एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत की कहानी मजबूत बल्लेबाजी और दबाव में बेहतर फैसलों से लिखी गई। पहली पारी में एलेक्स कैरी के शानदार शतक और उस्मान ख्वाजा की संयमित अर्धशतकीय पारी ने टीम को 371 रनों तक पहुंचाया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 286 रनों पर सिमट गई, जिससे ऑस्ट्रेलिया को अहम बढ़त मिल गई।
दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने इंग्लिश गेंदबाजों की एक न चलने दी। उनकी 170 रनों की आक्रामक लेकिन नियंत्रित पारी ने मैच को इंग्लैंड की पहुंच से बाहर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने कुल मिलाकर 434 रनों की बढ़त हासिल की और इंग्लैंड के सामने 435 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया।
बैजबॉल पर भारी पड़े स्टार्क
पांचवें दिन इंग्लैंड ने कुछ देर तक संघर्ष जरूर दिखाया। जैमी स्मिथ और विल जैक्स की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलियाई खेमे में थोड़ी बेचैनी पैदा की। दोनों ने करीब 50 ओवर तक क्रीज पर टिककर दिखाया कि इंग्लैंड हार मानने नहीं आया है। लेकिन यहीं पर बैजबॉल की पुरानी बीमारी एक बार फिर सामने आ गई। नई गेंद से मिचेल स्टार्क पर अनावश्यक आक्रमण करने की कोशिश में स्मिथ का विकेट गिरते ही इंग्लैंड की उम्मीदें भी टूट गईं। इसके बाद जब टीम सात विकेट खो चुकी थी और क्रीज पर कोई स्पेशलिस्ट बल्लेबाज नहीं बचा, तो नतीजा तय लगने लगा। इंग्लैंड की दूसरी पारी 352 रनों पर खत्म हो गई और एशेज भी उनके हाथ से फिसल गई।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी दबाव में और निखर कर सामने आए। एलेक्स कैरी ने विकेट के पीछे के साथ-साथ बल्ले से भी मैच जिताऊ योगदान दिया। पैट कमिंस की वापसी ने गेंदबाजी आक्रमण को धार दी, जबकि नाथन लायन ने चोटिल होने से पहले अहम विकेट झटके। उनकी गैरमौजूदगी में मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने जिम्मेदारी बखूबी निभाई।
Trending Videos
ऑस्ट्रेलिया की घर में चौथी एशेज सीरीज जीत
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में हराकर चौथी बार घर में एशेज सीरीज अपने नाम कर ली। मेजबान टीम पांच मैचों की इस सीरीज में अब 3-0 से आगे है। एडिलेड में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में एलेक्स कैरी के शतक और उस्मान ख्वाजा के अर्धशतक की मदद से 371 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 286 रन बनाए। इससे ऑस्ट्रेलिया को 85 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रेविस हेड की 170 रनों की शानदार पारी के दम पर 349 रन बनाए और 434 रनों की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड को जीत के लिए 435 रनों का लक्ष्य मिला। पांचवें दिन इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 352 रनों पर ऑलआउट हो गई और लगातार तीसरा मुकाबला हार गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिर्फ 11 दिनों में जीती सीरीज
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित करते हुए इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। पांच मैचों की इस प्रतिष्ठित सीरीज में कंगारू टीम अब 3-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। सीरीज नाम करने के लिए उन्हें सिर्फ 11 दिन लगे। एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत की कहानी मजबूत बल्लेबाजी और दबाव में बेहतर फैसलों से लिखी गई। पहली पारी में एलेक्स कैरी के शानदार शतक और उस्मान ख्वाजा की संयमित अर्धशतकीय पारी ने टीम को 371 रनों तक पहुंचाया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 286 रनों पर सिमट गई, जिससे ऑस्ट्रेलिया को अहम बढ़त मिल गई।
दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने इंग्लिश गेंदबाजों की एक न चलने दी। उनकी 170 रनों की आक्रामक लेकिन नियंत्रित पारी ने मैच को इंग्लैंड की पहुंच से बाहर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने कुल मिलाकर 434 रनों की बढ़त हासिल की और इंग्लैंड के सामने 435 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया।
बैजबॉल पर भारी पड़े स्टार्क
पांचवें दिन इंग्लैंड ने कुछ देर तक संघर्ष जरूर दिखाया। जैमी स्मिथ और विल जैक्स की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलियाई खेमे में थोड़ी बेचैनी पैदा की। दोनों ने करीब 50 ओवर तक क्रीज पर टिककर दिखाया कि इंग्लैंड हार मानने नहीं आया है। लेकिन यहीं पर बैजबॉल की पुरानी बीमारी एक बार फिर सामने आ गई। नई गेंद से मिचेल स्टार्क पर अनावश्यक आक्रमण करने की कोशिश में स्मिथ का विकेट गिरते ही इंग्लैंड की उम्मीदें भी टूट गईं। इसके बाद जब टीम सात विकेट खो चुकी थी और क्रीज पर कोई स्पेशलिस्ट बल्लेबाज नहीं बचा, तो नतीजा तय लगने लगा। इंग्लैंड की दूसरी पारी 352 रनों पर खत्म हो गई और एशेज भी उनके हाथ से फिसल गई।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी दबाव में और निखर कर सामने आए। एलेक्स कैरी ने विकेट के पीछे के साथ-साथ बल्ले से भी मैच जिताऊ योगदान दिया। पैट कमिंस की वापसी ने गेंदबाजी आक्रमण को धार दी, जबकि नाथन लायन ने चोटिल होने से पहले अहम विकेट झटके। उनकी गैरमौजूदगी में मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने जिम्मेदारी बखूबी निभाई।