सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   NZ vs WI 3rd Test: Devon Conway First New Zealand Batter to Score Double Century and Century in a Test Match

NZ vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे का धमाका, शतकीय पारियों से रचा इतिहास; रिकॉर्ड्स

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Sun, 21 Dec 2025 11:48 AM IST
सार

डेवोन कॉनवे एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए।

विज्ञापन
NZ vs WI 3rd Test: Devon Conway First New Zealand Batter to Score Double Century and Century in a Test Match
डेवोन कॉनवे - फोटो : ICC
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने माउंट माउंगानुई टेस्ट में इतिहास रच दिया है। वह एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। तीसरे और अंतिम टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ कॉनवे ने पहली पारी में शानदार 227 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने शतक जड़ते हुए यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने यह उपलब्धि चौथे दिन चायकाल से ठीक पहले एंडरसन फिलिप की गेंद पर कट शॉट लगाकर हासिल की। इस उपलब्धि के साथ 34 वर्षीय कॉनवे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के केवल 10वें खिलाड़ी बने। इस खास सूची में ब्रायन लारा, ग्राहम गूच, कुमार संगकारा, मार्नस लाबुशेन और शुभमन गिल जैसे दिग्गज शामिल हैं। यह कॉनवे का टेस्ट करियर का सातवां शतक भी रहा।
Trending Videos


एक टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले बल्लेबाज
खिलाड़ी टीम विपक्षी टीम साल
डग वॉल्टर्स ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज 1969
सुनील गावस्कर भारत वेस्टइंडीज 1971
लॉरेंस रो वेस्ट इंडीज न्यूज़ीलैंड 1972
ग्रेग चैपल ऑस्ट्रेलिया न्यूज़ीलैंड 1974
ग्राहम गूच इंग्लैंड भारत 1990
ब्रायन लारा वेस्ट इंडीज श्रीलंका 2001
कुमार संगकारा श्रीलंका बांग्लादेश 2014
मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज 2022
शुभमन गिल भारत इंग्लैंड 2025
डेवोन कॉनवे न्यूजीलैंड वेस्टइंडीज 2025

लैथम-कॉनवे की जोड़ी ने रचा इतिहास
कॉनवे के साथ टॉम लैथम ने भी शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने दूसरी पारी में 192 रनों की ओपनिंग साझेदारी की और शतक जमाए। इससे पहले पहली पारी में भी दोनों ने 323 रनों की विशाल साझेदारी की थी। यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में ऐसी पहली ओपनिंग जोड़ी बन गई जिसने एक ही मैच में दो-दो शतक लगाए। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी 306/2 पर घोषित की और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 462 रनों का कठिन लक्ष्य दिया। केन विलियमसन और रचिन रविंद्र के बीच मात्र 37 गेंदों में 72 रनों की तेज साझेदारी ने भी टीम की बढ़त को और मजबूत किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


मैच की स्थिति
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 575/8 घोषित किए थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 420 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज बिना विकेट गंवाए 43 रन तक पहुंच चुकी है, लेकिन उसे जीत के लिए अभी भी 419 रनों की जरूरत है। फिलहाल तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे है। पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, जबकि दूसरा टेस्ट न्यूजीलैंड ने नौ विकेट से जीता था। यह मुकाबला आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी काफी अहम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed