{"_id":"694780f6f245987e0605126a","slug":"ind-w-vs-sl-w-1st-t20-2025-playing-11-team-prediction-captain-vice-captain-and-player-list-news-in-hindi-2025-12-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND W vs SL W: वनडे विश्वकप की ऐतिहासिक सफलता के बाद टी20 की तैयारी, आज भारतीय महिला टीम का श्रीलंका से सामना","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND W vs SL W: वनडे विश्वकप की ऐतिहासिक सफलता के बाद टी20 की तैयारी, आज भारतीय महिला टीम का श्रीलंका से सामना
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, विशाखापत्तनम
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sun, 21 Dec 2025 10:39 AM IST
सार
IND W vs SL W Playing 11 Today Match: वनडे विश्व कप में जीत के बाद भारतीय महिला टीम श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से टी20 विश्व कप की तैयारियों की शुरुआत करेगी। इस दौरान टीम प्रबंधन अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खास नजर रखेगा।
विज्ञापन
भारत बनाम श्रीलंका
- फोटो : @ICC
विज्ञापन
विस्तार
वनडे विश्व कप में ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय महिला टीम रविवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के साथ अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों का औपचारिक आगाज करेगी। इस सीरीज में टीम प्रबंधन का फोकस जहां अनुभवी खिलाड़ियों की लय पर होगा। वहीं, भविष्य को ध्यान में रखते हुए युवा खिलाड़ियों को परखने का भी यह अहम मौका साबित होगी।
Trending Videos
वनडे विश्वकप जीत के बाद भारत की पहली सीरीज
वनडे विश्व कप की सफलता के बाद यह भारतीय महिला टीम की पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज है और ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई में टीम संतुलन बनाने के साथ-साथ ऐसे युवा चेहरों की तलाश में रहेगी जो आने वाले वर्षों में टीम को मजबूती दे सकें। टीम में स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन चयनकर्ताओं की नजरें युवा बल्लेबाज जी कमलिनी और उभरती बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा के प्रदर्शन पर खास तौर पर टिकी रहेंगी।
वनडे विश्व कप की सफलता के बाद यह भारतीय महिला टीम की पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज है और ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई में टीम संतुलन बनाने के साथ-साथ ऐसे युवा चेहरों की तलाश में रहेगी जो आने वाले वर्षों में टीम को मजबूती दे सकें। टीम में स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन चयनकर्ताओं की नजरें युवा बल्लेबाज जी कमलिनी और उभरती बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा के प्रदर्शन पर खास तौर पर टिकी रहेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंधाना और हरमनप्रीत पर रहेंगी नजरें
17 वर्षीय कमालिनी ने घरेलू क्रिकेट, अंडर-19 विश्व कप और महिला प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है, जबकि वैष्णवी शर्मा ने अंडर-19 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेकर खुद को साबित किया था। राधा यादव की अनुपस्थिति में वैष्णवी को श्री चरणी के साथ गेंदबाजी आक्रमण संभालने का मौका मिल सकता है। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के प्रदर्शन पर भी सभी की निगाहें होंगी, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर टी20 प्रारूप में अपनी लय दोबारा हासिल करने की कोशिश करेंगी। वहीं, शेफाली वर्मा इस सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह और मजबूत करना चाहेंगी। अनुभवी चामरी अटापट्टू की कप्तानी में श्रीलंका की टीम भी अपने युवा खिलाड़ियों को आजमाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। दोनों टीमों के लिए यह सीरीज टी20 विश्व कप से पहले संयोजन परखने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अहम मंच साबित होगी।
17 वर्षीय कमालिनी ने घरेलू क्रिकेट, अंडर-19 विश्व कप और महिला प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है, जबकि वैष्णवी शर्मा ने अंडर-19 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेकर खुद को साबित किया था। राधा यादव की अनुपस्थिति में वैष्णवी को श्री चरणी के साथ गेंदबाजी आक्रमण संभालने का मौका मिल सकता है। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के प्रदर्शन पर भी सभी की निगाहें होंगी, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर टी20 प्रारूप में अपनी लय दोबारा हासिल करने की कोशिश करेंगी। वहीं, शेफाली वर्मा इस सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह और मजबूत करना चाहेंगी। अनुभवी चामरी अटापट्टू की कप्तानी में श्रीलंका की टीम भी अपने युवा खिलाड़ियों को आजमाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। दोनों टीमों के लिए यह सीरीज टी20 विश्व कप से पहले संयोजन परखने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अहम मंच साबित होगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा।
श्रीलंका: चामरी अटापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षिका डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, कौशिनी नुथ्यांगना, मालशा शेहानी, इनोका रानावीरा, शशिनी गिम्हानी, निमेश मदुशानी, काव्या कविंदी, रश्मिका सेवंदी, मल्की मदारा।
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा।
श्रीलंका: चामरी अटापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षिका डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, कौशिनी नुथ्यांगना, मालशा शेहानी, इनोका रानावीरा, शशिनी गिम्हानी, निमेश मदुशानी, काव्या कविंदी, रश्मिका सेवंदी, मल्की मदारा।