सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs PAK U19 Final: Sameer Minhas Record First Player to Score 450 Plus Runs in One U19 Asia Cup Edition

Sameer Minhas Records: अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में समीर मिन्हास ने रचा इतिहास, 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: Mayank Tripathi Updated Sun, 21 Dec 2025 02:30 PM IST
सार

मिन्हास ने शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया। पहले उन्होंने 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, फिर इस पारी को आगे बढ़ाते हुए महज 71 गेंदों में शतक में तब्दील किया।

विज्ञापन
IND vs PAK U19 Final: Sameer Minhas Record First Player to Score 450 Plus Runs in One U19 Asia Cup Edition
समीर मिन्हास - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज समीर मिन्हास ने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी को हैरत में डाल दिया। भारत के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे खिताबी मुकाबले में समीर ने ऐतिहासिक 172 रन की पारी खेली और इतिहास रच दिया। वह फाइनल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
Trending Videos

फाइनल में चमके समीर मिन्हास
मिन्हास ने शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया। पहले उन्होंने 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, फिर इस पारी को आगे बढ़ाते हुए महज 71 गेंदों में शतक में तब्दील किया। यह इस टूर्नामेंट में उनका दूसरा शतक है। वह अंडर-19 एशिया कप में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। शीर्ष पर भारत के वैभव सूर्यवंशी हैं। वह 113 गेंदों में 17 चौके और नौ छक्के की मदद से 172 रन बनाकर आउट हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन

13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
समीर मिन्हास ने 2012 के फाइनल में सामी असलम (134 रन) द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा। जैसे ही वे इस आंकड़े से आगे बढ़े, उनकी पारी इतिहास बन गई। इतना ही नहीं, वे अंडर-19 एशिया कप फाइनल में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। 150 रन के बाद भी मिन्हास का आक्रमण जारी रहा और वे तेजी से दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे। हालांकि, भारतीय गेंदबाज़ दीपेश देवेंद्र की गेंद पर एक मिसहिट के चलते उनका शानदार सफर 172 रन पर खत्म हुआ।

अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में सबसे बड़ी पारियां

खिलाड़ी टीम स्कोर विपक्षी टीम साल
समीर मिन्हास पाकिस्तान 172 भारत  2025
सामी असलम पाकिस्तान  134 भारत  2012
आशिकुर रहमान शिबली बांग्लादेश  129 यूएई 2023
उन्मुक्त चंद भारत  121 पाकिस्तान  2012
इकराम अली खिल अफगानिस्तान  107* पाकिस्तान  2017

सामी असलम से आगे निकले मिन्हास
फाइनल में ऐतिहासिक 172 रन की पारी खेलने के बाद अब मिन्हास ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वह अंडर-19 एशिया कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। समीर मिन्हास ने 2025 संस्करण में 471 रन बनाए और पाकिस्तान के ही सामी असलम का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। सामी असलम ने 2012 के एशिया कप में 461 रन बनाए थे, जो अब तक का सर्वोच्च स्कोर था। मिन्हास ने महज पांच पारियों में 471 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

अंडर-19 एशिया कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज रन साल 100/50 पारियां
समीर मिन्हास (पाकिस्तान) 471 2025 2/1 5
सामी असलम (पाकिस्तान) 461 2012 2/2 5
सामी असलम (पाकिस्तान) 379 2013/14 2/2 5
आशिकुर रहमान (बांग्लादेश) 378 2023/24 2/2 5
उन्मुक्त चंद (भारत) 370 2012 2/0 5
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed