सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND W vs SL W Harmanpreet Kaur eager to take field after World Cup title win calls Sri Lanka series important

IND W vs SL W: विश्वकप जीतने के बाद मैदान पर फिर उतरने के लिए उत्सुक हरमनप्रीत, श्रीलंका सीरीज को बताया अहम

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, विशाखापत्तनम Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sun, 21 Dec 2025 04:29 PM IST
सार

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का कहना है कि वह मैदान पर एक बार फिर उतरने के लिए तैयार हैं। 

विज्ञापन
IND W vs SL W Harmanpreet Kaur eager to take field after World Cup title win calls Sri Lanka series important
हरमनप्रीत कौर - फोटो : ANI/PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय महिला टीम और श्रीलंका के खिलाफ आज से टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। वनडे विश्व कप में मिली खिताबी जीत के बाद यह पहली बार है जब भारतीय महिला टीम मैदान पर उतरेगी। मैच से पहले हरमनप्रीत ने बताया कि वह लंबे समय से मैदान पर उतरने का इंतजार कर रही हैं। भारतीय टीम के लिए अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। 
Trending Videos

हरमनप्रीत को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद 
हरमनप्रीत ने कहा, वनडे विश्व कप जीत के बाद हमारा कार्यक्रम काफी व्यस्त था, लेकिन मुझे हर विश्व कप के बाद ऐसा ही कार्यक्रम चाहिए। इसलिए मुझे कोई परेशानी नहीं है। हम इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं। पिछले एक महीने से हम मैदान पर उतरने का इंतजार कर रहे थे क्योंकि आखिरकार मैदान पर खेलना ही हमें सबसे ज्यादा खुशी देता है। हम अपना पहला मैच खेलने जा रहे हैं और इसका हमें बेसब्री से इंतजार है। यह हमारे लिए बेहद अहम सीरीज है और उम्मीद है कि हम सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों के शामिल होने पर हरमनप्रीत ने कहा, हमारा लक्ष्य अगले छह महीनों में होने वाला टी20 विश्व कप है और उससे पहले हम ज्यादा से ज्यादा टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं। टीम में कुछ नए खिलाड़ी हैं। यह उन्हें सही मौका देने का सही समय है ताकि वे समझ सकें कि अगले विश्व कप में हमें किस तरह आगे बढ़ना है। यह सीरीज हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हम खुलकर बिना किसी दबाव के वही टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं जो हम पिछले कुछ वर्षों से खेलते आ रहे हैं।

हरमनप्रीत ने श्रीलंका को बताया संतुलित टीम 
हरमनप्रीत ने श्रीलंका को एक संतुलित टीम बताते हुए कहा कि उनकी बल्लेबाजी और स्पिन विभाग काफी मजबूत है। उन्होंने कहा, श्रीलंका की टीम काफी संतुलित है, खासकर उनकी बल्लेबाजी। चामरी अटापट्टू एक अहम खिलाड़ी हैं जिन पर टीम काफी हद तक निर्भर रहती है। उनका स्पिन आक्रमण भी काफी मजबूत है और वे एशियाई परिस्थितियों में दबदबा बनाते रहे हैं। हमें उनकी ताकत और कमजोरियों का अंदाजा है और अब फोकस इस बात पर है कि हम उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ कैसे दे सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed