{"_id":"694822c65f332699a60846b7","slug":"sawai-madhopur-cash-worth-rs-1-11-crore-recovered-from-car-during-police-blockade-5-suspects-arrested-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: पुलिस नाकाबंदी में कार से एक करोड़ 11 लाख की नकदी बरामद, सवाई माधोपुर में पांच संदिग्ध गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: पुलिस नाकाबंदी में कार से एक करोड़ 11 लाख की नकदी बरामद, सवाई माधोपुर में पांच संदिग्ध गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सवाई माधोपुर
Published by: सवाई ब्यूरो
Updated Sun, 21 Dec 2025 10:09 PM IST
सार
Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने स्कॉर्पियो कार से 1 करोड़ 11 लाख रुपये नकद बरामद किए। पांच संदिग्ध गिरफ्तार किए गए। नकदी के वैध दस्तावेज नहीं मिले, आयकर विभाग भी जांच में जुटा है।
विज्ञापन
पुलिस नाकाबंदी में कार से बरामद हुई भारी मात्रा में नकदी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सवाई माधोपुर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश से दिल्ली ले जाई जा रही एक स्कॉर्पियो कार से एक करोड़ 11 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। इस मामले में कार सवार पांच संदिग्धों को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार नकदी के संबंध में आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
Trending Videos
संदिग्ध वाहन रोकने पर हुआ खुलासा
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह मीणा और सीओ हंसराज बैरवा के निर्देशन में जिलेभर में नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। इसी क्रम में रवांजना डूंगर और मानटाउन थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से नाकाबंदी के दौरान मध्यप्रदेश से दिल्ली जा रही एक स्कॉर्पियो कार को रोका। वाहन की आगे और पीछे की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी हुई थी और कार सवारों के हाव-भाव संदिग्ध प्रतीत हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
तलाशी में सीट के नीचे मिले नोटों के बैग
पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने वाहन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पीछे की सीट के नीचे बैग मिले, जिनमें 500, 200, 100 और 50 रुपये के नोटों के बंडल रखे हुए थे। बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगवाकर गिनती कराई गई, जिसमें कुल राशि एक करोड़ 11 लाख रुपये पाई गई।
यह भी पढ़ें- Sirohi Accident: माउंट आबू से लौट रही ट्रैवल्स बस हादसे का शिकार, सेफ्टी वॉल से टकराकर पलटी; 18 यात्री घायल
वैध दस्तावेज नहीं होने पर नकदी जब्त
पुलिस के अनुसार आरोपी नकदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या संतोषजनक जानकारी नहीं दे सके। शुरुआती पूछताछ में अवैध संग्रहण और परिवहन की आशंका पाए जाने पर पुलिस ने धारा 106 बीएनएस के तहत नकदी को जब्त कर लिया। मामले की सूचना आयकर विभाग को भी दी गई।
आयकर विभाग की जांच और गिरफ्तार आरोपी
सूचना मिलने पर आयकर विभाग की टीम थाना रवांजना डूंगर पहुंची और संदिग्धों से पूछताछ शुरू की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मयंक राठौर निवासी तलवाड़ा डेम जिला बड़वानी, विश्वनाथ साहु निवासी सोनाघाटी जिला बैतूल, सचिन जायसवाल निवासी सलावद जिला खरगोन, सुदामा कुशवाहा निवासी बडोगरी जिला दतिया और राकेश मरकाम निवासी मरकाम ढाना जिला छिंदवाड़ा, सभी मध्यप्रदेश के निवासी, के रूप में हुई है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन