सवाईमाधोपुर में रणथंभौर नेशनल पार्क से वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशी की खबर सामने आई है। पार्क क्षेत्र में बाघिन टी 2307 का एक और नया शावक दिखाई दिया है। इससे पहले बाघिन के तीन शावक नजर आ चुके थे, जिसके बाद अब चौथे शावक के दिखने की पुष्टि हुई है।
जोन नंबर 4 में दिखा नया शावक
जानकारी के अनुसार, नेशनल पार्क के जोन नंबर 4 में बाघिन टी 2307 के साथ अचानक चौथा शावक अठखेलियां करता हुआ दिखाई दिया। शावक की मौजूदगी ने रणथंभौर में बाघों की संख्या को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं।
गाइड ने कैमरे में किया कैद
गाइड दीपक गुर्जर ने चौथे शावक की अठखेलियों को अपने कैमरे में कैद किया और इसकी सूचना तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को दी। इस नए शावक के बारे में इससे पहले वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के पास कोई जानकारी नहीं थी।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: बारूद का ब्लास्ट या सुनियोजित हत्या? शव के उड़े चिथड़े; सिर धड़ से अलग होकर दूर-दूर तक बिखरा
दुर्गा के नाम से जानी जाती है बाघिन
बाघिन टी 2307 को दुर्गा के नाम से भी जाना जाता है। यह बाघिन टी 111 शक्ति की बेटी है और वर्तमान में जोन नंबर 4 क्षेत्र में विचरण कर रही है। बाघिन की सक्रियता और शावकों की संख्या पार्क के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी
चौथे शावक के सामने आने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने संबंधित जोन में बाघिन और उसके शावकों की निगरानी बढ़ा दी है। विभाग की ओर से क्षेत्र में सुरक्षा और मॉनिटरिंग को प्राथमिकता दी जा रही है।