{"_id":"693d7593426b471287086551","slug":"cyber-fraudsters-made-fake-call-to-traffic-cop-threatening-to-arrest-3-year-old-son-burhanpur-news-c-1-1-noi1224-3730949-2025-12-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Burhanpur: ट्रैफिक जवान के तीन साल के बेटे को साइबर ठगों ने दुष्कर्म मामले में किया अरेस्ट, आरक्षक ने किया ऐसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Burhanpur: ट्रैफिक जवान के तीन साल के बेटे को साइबर ठगों ने दुष्कर्म मामले में किया अरेस्ट, आरक्षक ने किया ऐसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बुरहानपुर Published by: बुरहानपुर ब्यूरो Updated Sat, 13 Dec 2025 11:13 PM IST
Link Copied
बुरहानपुर में शनिवार को एक पुलिसकर्मी के साथ साइबर ठगी करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां ट्रैफिक थाने में पदस्थ आरक्षक आशीष तोमर को सायबर ठगों ने कॉल कर बेटे के दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार होने की बात बताई। हालांकि आरक्षक का बेटा मात्र 3 साल का है, जिस पर ठगी की आशंका होते ही उन्होंने सूझबूझ दिखाकर न सिर्फ खुद को ठगी से बचाया, बल्कि इंदौर इच्छापुर हाइवे पर अपनी वाहन चेकिंग की ड्यूटी के दौरान वहां से गुजर रहे आम नागरिकों को भी इस तरह के फेक कॉल करने वालों से जागरूक किया।
दरअसल, शनिवार दोपहर को चालानी कार्रवाई के दौरान आरक्षक आशीष तोमर के व्हाट्सएप पर एक फर्जी फ्रॉड कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए पुणे थाने से होने का हवाला दिया और उनके बेटे को रेप केस में फंसाने की बात कहकर पीड़िता के अस्पताल के इलाज के लिए 1 लाख 70 हजार रुपये की मांग की। कॉलर का प्रोफाइल फोटो ऐसा था, जिसमे किसी आईजी रेंक के अधिकारी का फोटो लगा था, जिससे साफ था कि यदि आईजी स्तर के अधिकारी फोन करेंगे तो उसे नहीं बल्कि एसपी स्तर के अधिकारी को करेंगे। वहीं, आशीष का बेटा विक्रम तोमर मात्र 3 वर्ष का है, जिससे उसके ऐसे किसी मामले में गिरफ्तार होने का सवाल ही नहीं था।
इस पर आरक्षक आशीष तोमर ने तुरंत समझ लिया कि कॉल फर्जी है, जिसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों को इस फ्रॉड कॉल के बारे में लाइव जानकारी दी और ठगों के तरीकों को समझाया। इस घटना के बाद पुलिस विभाग ने भी जनता से अपील की है कि ऐसे कॉल से सतर्क रहें और किसी भी आर्थिक मांग पर भरोसा न करें। साथ ही कुछ साइबर अपराध होने पर 1930 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी देने की अपील भी की।
इसके साथ ही आमजन हेतु साइबर सुरक्षा सलाह के लिए कहा गया कि किसी भी संदिग्ध ईमेल, लिंक, APK File या एप पर क्लिक न करें। अपनी बैंकिंग जानकारी, OTP, पासवर्ड या UPI PIN किसी भी व्यक्ति को न दें। केवल आधिकारिक कस्टमर केयर नंबरों से ही संपर्क करें। यदि कोई ऑनलाइन फ्रॉड हो जाए तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराए, फर्स्ट ऑर इज गोल्डन ऑर- तुरंत शिकायत करने से राशि रिकवरी की संभावना बढ़ती है। सतर्क रहें ! सावधान रहें ! सायबर सुरक्षित रहें !
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।