सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Alwar News ›   SSC Delhi Police Driver Exam High Tech Cheating Remote Access Case Seven Lakh Deal

SSC दिल्ली पुलिस चालक भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल: बिना माउस छुए ही भर रहे थे जवाब, क्या थी सात लाख की डील?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Sat, 20 Dec 2025 01:05 PM IST
सार

Alwar News: अलवर में एसएससी द्वारा आयोजित दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का मामला सामने आया है। रिमोट एक्सेस से उत्तर भरते पकड़े गए अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सात लाख की डील और पूरे गिरोह की जांच जारी है।
 

विज्ञापन
SSC Delhi Police Driver Exam High Tech Cheating Remote Access Case Seven Lakh Deal
SSC दिल्ली पुलिस चालक भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का पर्दाफाश - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती परीक्षा में अलवर में हाईटेक नकल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चितकानी स्थित एमआईटीआरसी कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर दूसरी पारी के दौरान एक परीक्षार्थी का कंप्यूटर सिस्टम रिमोट एक्सेस के जरिए संचालित होता पाया गया, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Trending Videos

 
बिना माउस छुए अपने आप भरते रहे उत्तर
परीक्षा कक्ष में तैनात ऑब्जर्वर को अभ्यर्थी के व्यवहार पर संदेह हुआ। पूछताछ में उसने किसी तकनीकी समस्या से इनकार किया, लेकिन जब ऑब्जर्वर ने उसे माउस से हाथ हटाने को कहा तो कंप्यूटर स्क्रीन पर सवालों के उत्तर अपने आप क्लिक होते नजर आए। जांच में सामने आया कि कंप्यूटर सिस्टम को पहले ही हैक किया गया था और बाहर बैठा व्यक्ति रिमोट एक्सेस के जरिए उत्तर भर रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
अभ्यर्थी गिरफ्तार, सात लाख में हुई थी डील
इस मामले में अलवर पुलिस ने बहरोड़ क्षेत्र के बड़ोद गांव निवासी सुरेंद्र सैनी को गिरफ्तार किया है। सीओ ग्रामीण शिवानी शर्मा के अनुसार सुरेंद्र सैनी 17 दिसंबर को एमआईटीआरसी कॉलेज में आयोजित दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा देने आया था। पूछताछ में सामने आया कि परीक्षा पास कराने के लिए सात लाख रुपये में डील की गई थी।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Board Exam: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित, 12 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
 
केंद्र प्रबंधन और एजेंसी की भूमिका पर सवाल
एमआईटीआरसी परीक्षा केंद्र पर तैनात एडिक्यूटी के वेन्यू मैनेजर मोहित सिंह की ओर से सदर थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस घटना के बाद परीक्षा प्रक्रिया एजेंसी और सेंटर प्रबंधन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। एसएससी ने इस ऑनलाइन परीक्षा की जिम्मेदारी एडिक्यूटी कंपनी को सौंपी थी।
 
गिरोह की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया है। यह अलवर में कंप्यूटर हैक कर बाहर से उत्तर डलवाने का पहला मामला बताया जा रहा है। पुलिस पूरे गिरोह और तकनीकी साजिश की गहन जांच कर रही है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed