सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sawai Madhopur News: Tigress Riddhi Spotted with Cubs at Ranthambore Fort Gate, Tourists Hold Their Breath

Sawai Madhopur News: शावकों संग रणथंभौर दुर्ग के प्रवेश द्वार पर दिखी बाघिन रिद्धि, सैलानियों की सांसें थमीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सवाई माधोपुर Published by: सवाई ब्यूरो Updated Thu, 18 Dec 2025 04:58 PM IST
सार

आज सुबह रणथंभौर किले के मुख्य प्रवेश द्वार पर बाघिन टी 124 अपने दो शावकों के साथ चहल कदमी करते नजर आई। करीब 15 से 20 मिनट तक बाघिन और शावक वहां मौजूद रहे फिर जोन नंबर तीन की तरफ जंगल में चले गए। दुर्ग भ्रमण करने आए सैलानी इस दौरान खासे रोमांचित नजर आए।

विज्ञापन
Sawai Madhopur News: Tigress Riddhi Spotted with Cubs at Ranthambore Fort Gate, Tourists Hold Their Breath
रणथंभौर दुर्ग के प्रवेश द्वार पर चहल कदमी करती नजर आई बाघिन टी 124 - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रणथंभौर टाइगर रिजर्व के मध्य स्थित ऐतिहासिक रणथंभौर दुर्ग के मुख्य प्रवेश द्वार पर आज उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बाघिन रिद्धि (टी-124) अपने दो शावकों के साथ अचानक वहां आ धमकी। बाघिन रिद्धि और उसके दोनों शावक दुर्ग के मुख्य प्रवेश द्वार के पास एक दीवार पर बैठ गए, जिससे त्रिनेत्र गणेश मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं और दुर्ग भ्रमण पर आए सैलानियों में दहशत फैल गई।

Trending Videos


करीब 15 से 20 मिनट तक बाघिन रिद्धि और उसके शावक प्रवेश द्वार के आसपास मौजूद रहे। इस दौरान बाघिन कभी दुर्ग के मुख्य द्वार के पास तो कभी सामने स्थित जोगी महल की दीवार पर चहलकदमी करती नजर आई। बाघिन और शावकों की मूवमेंट के चलते त्रिनेत्र गणेश के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं और दुर्ग भ्रमण के लिए आए सैलानियों को जोगी महल क्षेत्र में ही रोक दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


जैसे ही बाघिन और शावकों की मौजूदगी की सूचना जोगी महल पर तैनात वनकर्मियों को मिली, वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और एहतियात के तौर पर श्रद्धालुओं व सैलानियों को सुरक्षित दूरी पर ले जाया गया। इस दौरान रणथंभौर पार्क भ्रमण पर जाने वाले सैलानियों को भी सफारी से पहले ही जोगी महल क्षेत्र में बाघिन रिद्धि और उसके शावकों के दीदार हो गए, जिससे सैलानी खासे रोमांचित नजर आए।

ये भी पढ़ें: Dausa News: ईडी के दुरुपयोग के विरोध में कांग्रेस का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

करीब 15-20 मिनट तक चहलकदमी करने के बाद बाघिन रिद्धि अपने शावकों के साथ रणथंभौर के जोन नंबर तीन की ओर जंगल में चली गई। बाघिन और शावकों के जंगल में लौटते ही श्रद्धालुओं, सैलानियों और वनकर्मियों ने राहत की सांस ली। फिलहाल बाघिन रिद्धि और उसके शावकों की मूवमेंट जोन नंबर तीन के जंगल क्षेत्र में बताई जा रही है, जहां वन विभाग द्वारा उनकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

बाघिन और शावकों के जंगल में जाने के बाद ही वन विभाग ने त्रिनेत्र गणेश के श्रद्धालुओं और रणथंभौर दुर्ग भ्रमण पर जाने वाले सैलानियों को दुर्ग में आवाजाही की अनुमति दी, जिसके बाद आवागमन सामान्य हुआ।

गौरतलब है कि रणथंभौर दुर्ग टाइगर रिजर्व के बीचोंबीच स्थित है, ऐसे में यहां बाघों की आवाजाही आम बात हो गई है लेकिन इसी मार्ग से रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु और पर्यटक त्रिनेत्र गणेश के दर्शन व दुर्ग भ्रमण के लिए आते-जाते हैं, जिससे इस रास्ते पर टाइगर मूवमेंट के कारण लोगों की सुरक्षा को लेकर हमेशा खतरा बना रहता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed