कब मिलेंगी साफ सांसें?: दिल्ली की हवा लगातार छठे दिन बेहद खराब, राजधानी के बाद NCR में गाजियाबाद सबसे प्रदूषित
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि सोमवार तक हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार रहेगी। इसके चलते सांस के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
विस्तार
राजधानी में स्थानीय कारकों के चलते प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में हवा की गति धीमी होने के चलते लगातार छठे दिन भी हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। सुबह की शुरुआत धुंध और कोहरे की मोटी परत से हुई। वहीं, पूरे दिन आसमान में स्मॉग की घनी चादर भी दिखाई दी। इसके चलते कई इलाकों में दृश्यता भी बेहद कम रही। साथ ही, लोगों को आंख में जलन व सांस के मरीजों को परेशानी हुई। ऐसे में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 377 दर्ज किया गया। यह हवा की बेहद खराब श्रेणी है। इसमें शनिवार की तुलना में 21 सूचकांक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
एनसीआर में गाजियाबाद सबसे अधिक प्रदूषित
दूसरी ओर, दिल्ली-एनसीआर में राजधानी के बाद गाजियाबाद की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 364 दर्ज किया गया, यह हवा की बेहद खराब श्रेणी है। वहीं, गुरुग्राम में 328, नोएडा में 327 और ग्रेटर नोएडा में 329 एक्यूआई दर्ज किया गया। इसके अलावा, फरीदाबाद की हवा सबसे साफ रही। यहां सूचकांक 235 दर्ज किया गया। यह हवा की खराब श्रेणी है। सीपीसीबी के अनुसार, रविवार को हवा पूर्व दिशा से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे के गति से चली। वहीं, अनुमानित अधिकतम मिश्रण गहराई 700 मीटर रही। इसके अलावा, वेंटिलेशन इंडेक्स 500 मीटर प्रति वर्ग सेकंड रहा। दूसरी ओर, दोपहर तीन बजे हवा में पीएम10 की मात्रा 295.7 और पीएम2.5 की मात्रा 180.8 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई।
सोमवार को भी खराब रहेगी हवा
वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि सोमवार तक हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार रहेगी। इसके चलते सांस के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही, लोगों को आंखों में जलन, खांसी, खुजली, सिर दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, शनिवार को कई इलाकों में गंभीर और बेहद खराब श्रेणी में हवा दर्ज की गई।
बवाना-422
वजीरपुर-420
आनंद विहार-418
चांदनी चौक-415
नरेला-412
डीटीयू-411
जहांगीरपुरी-409
रोहिणी-407
नेहरू नगर-404
ओखला फेज-2-402