{"_id":"69481454de063752710efbab","slug":"rapido-bike-rider-crushed-to-death-by-delhi-jal-board-tanker-delhi-ncr-news-c-340-1-del1011-117098-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: दिल्ली जलबोर्ड के टैंकर ने रैपिडो बाइक सवार को कुचला, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: दिल्ली जलबोर्ड के टैंकर ने रैपिडो बाइक सवार को कुचला, मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
-शाहदरा जिला के गीता काॅलोनी इलाके में कुंदन नगर लाल बत्ती के पास हुआ हादसा
-अचानक टैंकर के आगे फिसली बाइक, बाइक सवार टैंकर की चपेट में आया
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। शाहदरा जिला के गीता काॅलोनी इलाके में रविवार दोपहर दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर ने रैपिडो बाइक सवार को कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त जुबैर अली (26) के रूप में हुई है। हादसे के बाद चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया।
शुरुआती जांच में पता चला कि सड़क पर पानी पड़ा होने के कारण जुबैर की बाइक फिसल गई और वह पीछे से आ रहे टैंकर की चपेट में आ गया। हादसे के समय जुबैर ने हेलमेट भी लगाया हुआ था, लेकिन उससे भी जुबैर की जान नहीं बच सकी।
पहिया चढ़ने की वजह से जुबैर का हेलमेट चकनाचूर हो गया और उसका सिर कुचल गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हादसे की वजहों को पता लगाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस के मुताबिक जुबैर का परिवार यूपी के बागपत में रहता है। रविवार दोपहर करीब 3.15 बजे वह गीता काॅलोनी मास्टर प्लान रोड से होकर कड़कड़ी मोड़ की ओर जा रहा था। सड़क पर किसी वजह से पानी गिरा हुआ था। अचानक जुबैर की बाइक पानी पर फिसल गई। इस बीच पीछे से आ रहे दिल्ली जलबोर्ड के टैंकर ने उसे कुचल दिया।
Trending Videos
-अचानक टैंकर के आगे फिसली बाइक, बाइक सवार टैंकर की चपेट में आया
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। शाहदरा जिला के गीता काॅलोनी इलाके में रविवार दोपहर दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर ने रैपिडो बाइक सवार को कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त जुबैर अली (26) के रूप में हुई है। हादसे के बाद चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया।
शुरुआती जांच में पता चला कि सड़क पर पानी पड़ा होने के कारण जुबैर की बाइक फिसल गई और वह पीछे से आ रहे टैंकर की चपेट में आ गया। हादसे के समय जुबैर ने हेलमेट भी लगाया हुआ था, लेकिन उससे भी जुबैर की जान नहीं बच सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहिया चढ़ने की वजह से जुबैर का हेलमेट चकनाचूर हो गया और उसका सिर कुचल गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हादसे की वजहों को पता लगाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस के मुताबिक जुबैर का परिवार यूपी के बागपत में रहता है। रविवार दोपहर करीब 3.15 बजे वह गीता काॅलोनी मास्टर प्लान रोड से होकर कड़कड़ी मोड़ की ओर जा रहा था। सड़क पर किसी वजह से पानी गिरा हुआ था। अचानक जुबैर की बाइक पानी पर फिसल गई। इस बीच पीछे से आ रहे दिल्ली जलबोर्ड के टैंकर ने उसे कुचल दिया।